सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि रविवार को पंचकूला में 47 मामले पोजिटिव आए।

पंचकूला 23 अगस्त – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि रविवार को पंचकूला में 47 मामले पोजिटिव आए। इनमें अम्बाला के 3,, चण्डीगढ के 2, बल्टाना व जीरकपुर के 7 मामले भी शामिल है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला के 40 मामले आए हैं इनमें सैक्टर एमडीसी 4 के 6, पिंजौर व कालका के 5-5, सैक्टर 21 के 4, सैक्टर 10 के 3, सैक्टर 4 हरीपुर, सैक्टर 25, 29, अभयपुर व राजीव कालोनी के 2-2 तथा सैक्टर 7, 15, 16, 19, 20, 26, पुलिस हैडक्र्वाटर में भी एक एक मामला पोजिटिव आया है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 29295 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिनमें से 226587 मामले नेगेटिव पाए गए तथा 748 के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि अब तक 1000 रोगी ठीक हो चुके हैं तथा जिला में 545 पोजिटिव मामले रह गए है जिनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। अब तक जिला में कुल 1960 मामले आए हैं जिनमें से 364 मामले बाहरी राज्यों से जिलों से संबधित है। इस प्रकार जिला में 1776 पोजिटिव मामले आए है।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

हैप्पी फैमिली हॉस्पिटल सेक्टर 5 पंचकूला के प्रांगण में लगा रक्तदान शिविर

51 रक्तदानियों ने किया अपनी स्वेच्छा से रक्तदान जिनमें 10 महिलांए


पंचकूला 23 अगस्त- भारत विकास परिषद व परमहंस दयाल सत्संग सभा ने कोरोना महामारी व गर्मी के प्रकोप के चलते अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने हेतू रविवार को रक्तदान शिविर लगाया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ हरियाणा विधान सभा के ज्ञान चंद गुप्ता ने विडीओ कॉन्फ्रेंस के जरिए किया। यह शिविर हैप्पी फॅमिली हॉस्पिटल, एम डी सी सेक्टर 5 पंचकूला के प्रांगण में लगाया गया। यह रक्तदान शिविर श्री स्वामी गुरुशरणानंद महराज के निर्वाण दिवस पर आयोजित किया गया। इसमे श्री परमहंस दयाल सत्संग सभा के अध्यक्ष सुभाष बत्रा के साथ कैलाश सरदाना, गुरुप्रसाद धीमान, बृजेश वर्मा व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

For Detailed News-


उन्होंने सभा के कार्यों के प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएँ सभा के सदस्यों व कार्यकारिणी को दी। रक्तदान कैम्प की शुरुआत भारत विकास परिषद के प्रान्तीय पर्यावरण पर्यवेक्षक डॉ. पिन्केश वर्मा जी ने 86वीं बार रक्तदान कर किया। इस कार्यक्रम मुख्य रूप से भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष संजीव सौंधी के साथ शिवानन्द मिश्रा, महासचिव बताया की यह शिविर सुबह 930 बजे शुरू हुआ और दोपहर 200 बजे तक चला। रक्त एकत्रित करने के लिए नागरिक अस्पताल ब्लड बैंक पंचकूला के डॉ मनोज त्यागी व टीम ने सहयोग किया। जिसमें 70 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। शिविर में कुल 51 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। जिनमें 10 महिलाएँ भी शामिल थी।

https://propertyliquid.com/


इस मौके पर हाउस ओनर वेलफेयर फेडरेशन सेक्टर 17 पंचकुला के महासचिव आर एन वर्मा, फाइनैन्स सचिव मनीष नय्यर भी उपस्थित रहे। श्रीमती गीता टण्डन शिविर में आये सभी रक्तदाताओ का धन्यवाद किया और बताया की कैंप को सफल बनाने के लिए सबसे इस दौरान कोविड – 19 से बचाव के लिए सभी एहतिआतों का खास ध्यान रखा गया। रक्तदान की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, बैज, श्री तुलसी जी का गमले सहित पौधे व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

पंचकूला के गांव बुढ़नपुर में देर रात हुई भारी बारिश के कारण नाले के गंदे पानी ने मचाई भयंकर तबाही।

पंचकूला:

कई घरों और दुकानों में तो 3 से 4 फीट तक घुसा पानी।

गांव बडनपुर के साथ-साथ राजीव कॉलोनी व इंदिरा कॉलोनी में भी नाले के गंदे पानी ने मचाया हाहाकार।

पूरी रात इन इलाकों के लोग घरों में घुसे कई फुट तक पानी के चलते रहे परेशान।

इन इलाकों में पूरी रात बिजली भी रही गुल।

For Detailed News-

गरीब लोगों और दुकानदारों का हुआ लाखों का नुकसान।

लोगों के बिस्तर तक पानी में बह गए।

चारों तरफ़ सिर्फ़ कीचड़ ही कीचड़।

https://propertyliquid.com/

कई वर्षों से इस बारे में प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन सोया हुआ।

प्रशासन की अनदेखी व लापरवाही के चलते स्थानीय लोगों में नाराजगी।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 24 अगस्त को गांव बड़ागुढा में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे व आधारशिला रखेंगे।

सिरसा, 23 अगस्त।

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 24 अगस्त को गांव बड़ागुढा में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे व आधारशिला रखेंगे। 

For Detailed News-

यह जानकारी देते हुए बीडीपीओ बड़ागुढ़ा ओमप्रकाश ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 24 अगस्त को प्रात: 11 बजे गांव बड़ागुढा में एक करोड़ 72 लाख रुपये की लागत बने नवनिर्मित बीडीपीओ कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री यहीं से कालांवाली में नगर पालिका द्वारा बनाई गई विभिन्न सड़कों का भी उद्घाटन करेंगे तथा कम्यूनिटी सैंटर की आधारशिला भी रखेंगे।

https://propertyliquid.com/