सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

TREE PLANTATION DRIVE AND HAND MADE BAGS MADE BY CHILDREN OF CONSTRUCTION WORKERS LAUNCHED AT PANJAB UNIVERSITY

Chandigarh August 12, 2020

TREE PLANTATION DRIVE AND HAND MADE BAGS MADE BY CHILDREN OF CONSTRUCTION WORKERS LAUNCHED AT PANJAB UNIVERSITY

On the occasion of Shri Krishan Janamashtmi and International Youth Day ,Dr. Parveen Kumar, Warden, Boys Hostel No. 5, Panjab University organized a Plantation Drive at the hostel premises in the presence of Professor S.K. Tomar, Dean Student Welfare (Men) and Prof. Sukhbir Kaur, Dean Student Welfare (Women) .

For Detailed News-

After the Plantation drive, the DSWs released the Handmade Bags made by the children of migrant construction workers. These children are living at the different construction sites of Panjab University campus sector 14, Chandigarh. All these bags were prepared by the waste newspapers under the guidance of Ms.Ishita Choudhary, student from Centre for Social Work, PU. Ishita is teaching these children since May 23rd 2020 on regular basis. These bags were prepared under the project Read to Lead…Kalam, Kitab aur Khwaeishen lead by Gaurav Gaur, Assistant Professor and NSS, Programme Officer, Panjab University. 

https://propertyliquid.com/

Appreciating the efforts put-in by Ms Ishita in teaching and imparting this vocational training to the students, Prof Tomar said “What better we could have to mark this International Youth Day, today, where our own University students’ have come forward and voluntarily serving the children in need. They are doing their best during this pandemic times”. He interacted with these children and asked about their interests, daily routine, future plans and about their families etc. 

Prof Sukhbir Kaur, DSW (W) also  interacted with these children and motivated them to pursue their studies whole heartedly.

Dr. Gaurav Gaur shared that, this initiative has two objectives like:  teaching these children a vocational skill and promoting healthly and safe environment by optimum utilisation of waste newspapers. 

Dr. Parveen Kumar, Warden Boys Hostel no. 5, while applauding the efforts, offered his support in sustaining such initiatives.

Those who were present at this occasion and planted a sapling included Dr. Bharat, Warden Boys Hostel No. 4, Dr. Rajeev Kumar, Warden Boys Hostel No. 1, Dr. Anju Goyal, Warden Girls Hostel No. 1, Dr. Vishal Sharma, Warden Boys Hostel No. 8, and Dr. Simran, Warden Girls Hostel No. 8.

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

रैडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित सैक्टर 15 के वृद्वाश्रम में जन्म अष्टमी पर्व पर बुजुर्गो ने रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, पंतजलि शिक्षक मुकेश अग्रवाल, विजय गम्भीर सहित कई पदाधिकारियों के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाया ओर बजुर्गो में खुशिंया बांटी।

पंचकूला 12 अगस्त- रैडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित सैक्टर 15 के वृद्वाश्रम में जन्म अष्टमी पर्व पर बुजुर्गो ने रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, पंतजलि शिक्षक मुकेश अग्रवाल, विजय गम्भीर सहित कई पदाधिकारियों के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाया ओर बजुर्गो में खुशिंया बांटी।

For Detailed News-


रैडक्रास सचिव ने बताया कि उपायुक्त एवं रैडक्रास के अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में वृद्वाश्रम मंे रहने वाले बुजुर्गो को अकेलेपन का एहसास न हो इसके लिए सोसायटी समय समय पर कोई न कोई आयोजन करती रहती है ताकि बुजुर्गो का जीवन खुशियों से भरपूर हो सके। रैडक्रास सोसायटी इन बुजुर्गो को सदैव अपने साथ जोडकर भरपूर सेवा करती है जिसके कारण बुजुर्गो की दिनचर्या भी बनी रहती है। पंतजलि के सहयोग से जन्म अष्टमी के पावन पर्व पर वृद्वाश्रम के अन्दर ही भव्य मंदिर बनाकर बुजुर्गो ने अपने हाथों से सजाया ओर फिर श्रीकृष्ण महिमा का गुणगान किया।

https://propertyliquid.com/


इस चन्द्रपाल, मधु, सुरेन्द्र राणा, रीतु, कमलेश रोडिया, दिनेश पुरी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

परेड ग्राउण्ड में फाईनल रिहर्सल की तैयारियों का अवलोकन करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

परेड ग्राउण्ड में फाईनल रिहर्सल की तैयारियों का अवलोकन करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 12 अगस्त- परेड ग्राउण्ड सैक्टर 5 में 13 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल का आयेाजन किया जाएगा। इसके लिए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने मौके पर परेड का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष स्वतन्त्रा दिवस समारोह में 15 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल राष्ट्रीय ध्वज फहराएगें और परेड की सलामी लेंगे। पंचकूला वासियों के लिए समारोह का लाईव प्रदर्शन वेबपोर्टल चंदबीानसंण्दपबण्पद पर लाईन दिखाया जाएगा। स्वतन्त्रा दिवस समारोह पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए तथा मास्क का उपयोग करते हुए मार्च पास्ट का आयोजन होगा। मार्च पास्ट में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुलिस की ओर से एक जैसे मास्क उपलब्ध करवाए जाएगें। परेड में पुलिस विभाग की ओर से बैण्ड की मधुर धून बजाई जाएगी।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज से पहले सैक्टर 12 ए स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्वाजंलि दी जाएगी। इसके साथ ही शहीदों की स्मृति में पौधारोपण भी किया जाएगा।

nbf


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम रिचा राठी, नगराधीश धीरज चहल सहित विभिन्न अधिकारी भी मौजूद रहे।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा पंजीकृत कृषक सोसायटियों, कोआपरेटिव सोसायटियों, पंचायतों व एफपीओ को कस्टम हायरिंग सैंटर स्थापना हेतू कृषि यंत्र 80 प्रतिशत तक अनुदान पर देने के लिए विभागीय पोर्टल आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।

प्ंाचकूला 12 अगस्त- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा पंजीकृत कृषक सोसायटियों, कोआपरेटिव सोसायटियों, पंचायतों एफपीओ को कस्टम हायरिंग सैंटर स्थापना हेतू कृषि यंत्र 80 प्रतिशत तक अनुदान पर देने के लिए विभागीय पोर्टल पर आॅन लाईन विभागीय पोर्टल ूूूण्ंहतपींतलंदंबतउण्बवउ पर 21 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार की इन सिटू क्र्राॅप रेजिडयू मैनेजमेंट स्कीम के तहत राज्य में विभिन्न फसल अवशेष प्रबंधन यंत्र जैसे सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, हैपी सीडर, पेडी स्ट्रा चोपर, शेडर, मल्वर, शर्ब मास्टर, रोटरी स्लेसर, रिवर्सिबल एम बी प्लो, सुपर सीडर, जीरो टिल ड्रिल मशीन, बेलर और रेक आदि अनुदान पर देने के लिए आवेदन आंमत्रित मांगे जा रहे है। इसके अलावा क्राॅप रीपर जो ट्रैक्टर चलित व स्वयं चलित, रीपर कम बाईडर भी अनुदान पर दिए जा रहे है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि लक्ष्यों से अधिक आवेदन आने के बाद ड्रा के माध्यम से लाभार्थियों का चयन लाटरी व ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। एक किसान अधिकतम तीन विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र पर पात्र होगा। इन उपकरणों की खरीद विभाग द्वारा निर्धारित अधिकृत व सूचीबद्व कृषि यंत्र निर्माताओं से करनी होगी। स्कीम की अधिक जानकारी के लिए विभागीय पोर्टल पर ली जा सकती है। इसके अलावा उप कृषि निदेशक व सहायक कृषि अभियंता के टोल फ्री नम्बर 18001802117 एवं कार्यालय दूरभाष पर 0172-2521900 पर ली जा सकती है।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

14 अगस्त को पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा द्वितीय बलरामजी दास टंडन मैमोरियल लैक्चर का आयोजन

जे.पी. नड्डा जी करेगें उदबोदन।

बलरामजी दास टंडन एक ऐसा नाम है पुरे भारत और खासकर उत्तर भारत में लोगो के दिलों -दिमाग में बसा हुआ है। करुणा एवं सेवा को ही अपना धर्म मानने वाली शख्शियत स्व. श्री बलरामजी दास टंडन का मुख्य कार्य श्रेत्र उत्तर भारत रहा। उत्तर भारत के लोगों द्वारा आज भी इनका नाम गर्व एवं सम्मान से लिया जाता है।  

For Detailed News-

बलरामजी दास टंडन 13 साल तक नगर निगम अमृतसर के काॅउसलर के पद पर कार्यरत रहे। आरएसएस के प्रचारक होने के साथ-साथ बलरामजी दस टंडन भारतीय जनसंघ पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे।

 तत्पश्चात बलरामजी टंडन लगभग 24 साल तक विधायक रहे, एवं 09 वर्ष तक मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री रहे। जीवन के अंतिम क्षणों मे वह वर्ष 2014 से 2018 तक छत्तीसगढ राज्य के राज्यपाल के पद पर पदस्थ रहे।

14 अगस्त 2018 को उनके देहवसान से सारे देश में शोक की लहर छा गई। उनके सामाजिक जीवन एवं कार्यशैली के माध्यम से आम जनता और नई पीढी के मार्गदर्शन हेतु, पंजाब विश्वविद्यालय एवं उनके पुत्र संजय टंडन द्वारा प्रारंभ की गई बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फाॅउडेशन प्रति वर्ष उनकी बरसी के दिन बलरामजी दास टंडन मैमोरियल लैक्चर आयोजित करने का करार किया है।

https://propertyliquid.com/

इसी के अंतगर्त बलरामजी दास टंडन की पहली बरसी पर दिनांक 14.08.2019 को पंजाब विश्वविद्यालय के लाॅ आॅडिटोरयिम में प्रथम बलरामजी दास टंडन मैमोरियल लैक्चर का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथी के रुप में माननीय उपराष्ट्रपति एम. वैकेया नायडू जी ने  ‘honesty in public life’ पर अपना व्याख्यान दिया था।

इस क्रम को आगे बढाते हुए आने वाली 14 अगस्त को, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय श्री जे. पी. नड्डा जी  वरचूउल रुप से मुख्य अतिथी एवं मुख्य वक्ता के रुप में द्वितीय बलरामजी दास टंडन मैमोरियल लैक्चर में उदबोधन कर इस कार्यक्रम की शोभा बढायेगें।

 जिसका सीधा प्रसारण टंडन परिवार एवं पंजाब विश्वविद्यालय के सभी सोशल मीडिया के प्रोफाईल/अकाउंटस पर किया जायेगा। 

ऐसे व्याख्यान आम जनता को प्रेरित करते है कि किस तरह से एक व्यक्ति जीवन की मुश्किलों से गुजरते हुए भी अपने विश्वास और दृढ निश्चय से जीवन की मुश्किलों को खत्म कर, अपने आने वाले पीढी को सुन्दर एवं संदृड भविष्य दे सकता है।

 समाज के लिए,  बलरामजी दास टंडन जी का जीवन एक प्ररेणा स्त्रोत है, जिसके माध्यम से पंजाब विश्वविद्यालय एवं बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फाॅउडेशन हमेशा समाज को प्रेरित एवं जागरुक करने के लिये प्रतिबंधित है।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

बुधवार को कोरोना के आए 11 मामले, स्वस्थ होने पर 6 किया डिस्चार्ज

सिरसा, 12 अगस्त।

For Detailed News-


सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि बुधवार को सिरसा में 11 नये कोरोना मामले आए हैं तथा 6 को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 686 हो गई है, इनमें से 344 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 336 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 हजार 504 के सैंपल लिए गए हैं।

https://propertyliquid.com/

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

फसल अवशेष प्रबंधन के लिए अनुदान पर दिए जाएंगे कृषि यंत्र : उपायुक्त

सिरसा, 12 अगस्त


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि जिला के किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए कृषि विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए हैं। किसान आगामी 21 अगस्त तक अपना आवेदन ऑनलाइन विभाग के पोर्टल एग्रीहरियाणासीआरएमडोटकोम पर कर सकते हैं।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि किसान इन कृषि यंत्रों का उपयोग कर फसल अवशेषों का बेहतर प्रबंधन कर सकते हैं। फसल अवशेष का प्रबंधन कर न केवल चारे की कमी को पूरा किया जा सकता है बल्कि इससे भूमि की ऊपजाऊ शक्ति भी बढ़ेगी। किसानोंं द्वारा फसल अवशेषों का सही प्रबंधन पर्यावरण की स्वच्छता बनाए रखने की दिशा में अहम कदम होगा।


उप कृशि निदेशक डॉ0 बाबू लाल ने बताया कि विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 के दौरान केन्द्र सरकार की इन-सीटू क्रॉप रेजीडयू मैनेजमेंट स्कीम के तहत किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए अनुदान पर कृषि यंत्र दिए जाएंगे। इन यंत्रों में सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम (एस एम एस), हैप्पी सीडर, पैडी स्ट्रा चोपर/शेडर/मल्चर,शर्व मास्टर/रोटरी स्लेशर, रिवर्सिवल एम.बी.प्लों, सूपर सीडर, जीरो टिल ड्रील मशीन, बेलर और रेक, क्रॉप रीपर, (ट्रेक्टर चालित, स्वंय चालित, रीपर कम बाईडर) शामिल है। किसान अनुदान के लिए  ऑनलाईन आवेदन विभागीय पोर्टल एग्रीहरियाणासीआरएमडोटकोम पर 21 अगस्त तक कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/

उन्होंने बताया है कि लक्ष्यों से अधिक आवदेन प्राप्त होने पर लाभर्थियों का चयन ड्रा/लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। एक किसान लाभार्थी अधिकतम 3 विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र (प्रत्येंक 1) के लिए अनुदान का पात्र होगा। प्रत्येक कृषि यंत्र पर उपलब्ध अनुदान भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए गए अधिकतक मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा भारत सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम अनुदान राशि (जो भी कम हो) देय होगी। इन उपकरणों की खरीद कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा अधिकृत तथा सूचिबद्ध कृषि यंत्र निर्माताओं से करनी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी विभागीय वैबसाईट एग्रीहरियाणासीआरएमडोटकोम से ली जा सकती है। इसके अलावा उप-कृषि निदेषक/सहायक कृषि अभियन्ता सिरसा के कार्यालय से भी जानकारी ले सकते हैं। 

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

हर्षोल्लास से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, मंडल आयुक्त विनय सिंह करेंगे ध्वजारोहण

सिरसा, 12 अगस्त।

कोरोना के बचाव के मद्देनजर नहीं होगा पीटी शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम, सीमित दायरे में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि हर वर्ष की भांति जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में पूरे उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मंडल आयुक्त विनय सिंह ध्वजारोहण करेंगे तथा मार्चपास्ट की सलामी लेंगे।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 के बचाव के मद्देनजर समारोह का दायरा समिति रहेगा और एमएचए की गाइडलाइन की पालना के साथ समारोह का आयोजन किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/

13 अगस्त को होगी फाइनल रिहर्सल, समारोह के दौरान की जाएगी एमएचए की गाइडलाइन की अनुपालना


उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यअतिथि द्वारा ध्वजारोहण, भाषण के अलावा  परेड व मार्च पास्ट किया जाएगा, लेकिन कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम व पीटी शो का आयोजन नहीं किया जाएगा। समारोह में जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रित लोग ही शिरकत करें, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह में शिरकत करने वाले अतिथियों व नागरिकों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कम से कम 6 फुट की दूरी रखी जाएगी व मॉस्क लगाना अनिवार्य होगा। 

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

विकास के साथ-साथ आपस में जोडऩे का काम करती हैं सड़कें : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

सिरसा, 12 अगस्त।

विकास के साथ-साथ आपस में जोडऩे का काम करती हैं सड़कें : बिजली मंत्री रणजीत सिंह


              प्रदेश के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास में सड़कों की अहम भूमिका होती है। बेहतर सड़कों के बनने से आवागमन सुगम होता है, जिससे आमजन के समय व धन की भी बचत होती है।

For Detailed News-


              बिजली मंत्री मंगलवार को रानियां हलका के विभिन्न गांवों में धन्यवादी दौरा कर रहे थे। उन्होंने गांव बालासर में ग्रामीणों की ओर से रखी गई मांगों पर बोलते हुए कहा कि रानियां से खारिया होते हुए बालासर से नकोड़ा जाने वाली सड़क पर 7 करोड़ 20 लाख रुपये व बालासर से रानियां अपरोच रोड़ के चौड़ाकरण पर 2 करोड़ 30 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। उन्होंने कहा कि इन सड़क परियोजनाओं के कार्य पूर्ण होने पर क्षेत्र के लोगों को इसका दीर्घकालीन लाभ होगा और समय की भी बचत होगी। इसके अलावा जो मांगे गांव की ओर से रखी गई हैं, उन सभी को पूरा करवाया जाएगा, जिन पर करीब 90 लाख रुपये की धन राशि खर्च होगी। इस प्रकार से अकेले बालासर गांव के लिए 11 करोड़ रूपये की राशि विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी। उन्होंने गांव बालासर की लड़कियों के राष्ट्रीय स्तर पर खेलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे बच्चे आगे बढ रहे हैं, जोकि जिला के लिए गर्व की बात है। हाल ही में आईएएस की परीक्षा में हमारे प्रदेश के प्रदीप सिंह ने पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल किया है, जोकि समाज व प्रदेश के लिए गौरवमयी बात है। उन्होंने गांव की लड़कियों व लड़कों के खेलने के लिए विभिन्न सुविधाओं की उपलब्धता के लिए 5 लाख व गांव की गौशाला के लिए भी 5 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे हल्के की हर समस्या से भलिभांति वाकिफ हैं और आपकों विश्वास दिलाता हूं कि उन समस्याओं को एक-एक करके दूर करने के लिए दिन-रात एक कर दूंगा।

https://propertyliquid.com/


              उन्होंने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। रानियां में पेयजल की समस्या को दूर करने के उद्ेश्य से 50 करोड़ रुपये की परियोजना तैयार की गई है, जिसे जल्द ही मूरत रूप दे दिया जाएगा। परियोजना के पूरा होने के पश्चात रानियां क्षेत्र वासियों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि मेरा हर संभव प्रयास है कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों, ताकि क्षेत्र की विकास के मामले में अपनी एक अलग पहचान बनें। अब क्षेत्र में निरंतर हो रहे विकास से क्षेत्रवासियों को सरकार के साथ हिस्सेदारी में होने वाले लाभ का अहसास होने लगा है और मुझे विश्वास है कि अब आगे भी अपनी इस हिस्सेदारी की ताकत को बरकरार रखेंगे।

nbf


              बिजली मंत्री ने रानियां विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हीं के समर्थन और सहयोग से वे विधायक और प्रदेश सरकार में बिजली मंत्री बने, जिसके फलस्वरूप प्रदेश सरकार में रानियां क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ क्षेत्र के लोगों ने मुझपर भरोसा जताया है मैं भी आप लोगों के इस भरोसे को बरकरार रखूंगा और लोगों की आशांओं व आंकाक्षाओं के अनुरूप कार्य करूंगा। वर्तमान सरकार सबका साथ-सबका विकास नीति के तहत प्रत्येक क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य करवा रही है।


              उन्होंने गांव हारणी खुर्द, संतोखपुरा, धर्मपुरा, शहीदांवाली थैड, बुढाणिया थैड में धन्यवादी दौरा करते हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से रखी गई मांग व समस्याओं समाधान के लिए मौके पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव की ओर से रखी गई मांगों पूरा करवाने का आश्वासन देते हुए ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने देने का भरोसा भी दिलाया। मंत्री के दौरे दौरान उनके साथ दीपक गाबा, राज गाबा, बूटा सिंह प्राचार्य, अश्वनी मिढा, बूटा सिंह सरपंच करीवाला, कुलदीप, नरेंद्र गाबा, मलकीत सिंह, सुखबीर सिंह सरपंच, गुरमीत सिंह सरपंच, नंबरदार कश्मीर चंद, पूर्व सरपंच हरनेक सिंह, कुलवंत सिंह, बलदेव सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।