राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

सिरसा का नोहरिया बाजार व ऐलनाबाद का वार्ड 13 कंटेनमेंट जोन मुक्त, साथ लगता क्षेत्र भी हुआ बफर जोन मुक्त

सिरसा/ऐलनाबाद, 2 जुलाई।

For Detailed News-


              सिरसा के नोहरिया बाजार ऐलनाबाद का वार्ड नम्बर 13 में निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी मामला न आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना मामला सामने आने पर सिरसा नोहरिया बाजार व ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 13 क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया था। अब प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम 14 दिन तक यहां तैनात रहेगी और इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।

https://propertyliquid.com/


             उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इं लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Watch This Video Till End….

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

अनलॉक-2 : जिला में प्रात : 9 से सायं 8 बजे तक खुलेंगी दुकान : उपायुक्त

सिरसा, 2 जुलाई।

अनलॉक-2 की जारी हिदायतों के तहत रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा रात्रि कफर््यू


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन के तहत जिला में अब प्रात: 9 से 8 बजे तक दुकान खोली जा सकेंगी। मेडिकल हॉल, पैट्रोल पंप, दूध डेयरी व दूध उत्पाद की दुकान के खुलने का समय प्रात: 7 से रात 8 बजे तक रहेगा।

For Detailed News-


              उन्होंने बताया कि अनलॉक-2 में सरकार की नई गाइडलांइस के अनुसार रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू रहेगा, इस दौरान जरुरी चिकित्या सुविधा को छोड़ कर बाकी सभी प्रकार की आवाजाही पर रोक रहेगी। नेशनल और स्टेट हाइवे पर यात्रियों और सामान की आवाजाही की अनुमति होगी। बस, ट्रेन और विमान से उतरकर अपने घर जाने वाले लोगों को भी रात के कफ्र्यू से छूट मिलेगी। साथ ही 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, दस वर्ष आयु तक के बच्चे तथा गर्भवती महिलाएं को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है। कोविड-19 से बचाव के संबंध में गृह मंत्रालय (एमएचए) की जारी हिदायतों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 व आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।


https://propertyliquid.com/

बरतनी होंगी ये सावधानियां :


                   जारी हिदायतों के अनुसार सभी सार्वजनिक स्थानों, कार्य स्थलों व यातायात के दौरान फेस मास्क पहनना जरुरी है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर 6 फिट की सामाजिक दूरी (दो गज की दूरी) बनाए रखना जरुरी है। अत्यधिक संख्या में एक स्थान पर लोग इक_ïा नहीं हो सकते, विवाह समारोह में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा दाह संस्कार में 20 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान व थूकने पर जुर्मानें का प्रावधान है। कार्यस्थलों के एंट्री, एग्जिट प्वाइंटों व अन्य प्वाइंटों पर थर्मल स्क्रीनिंग, हैंडवॉश व सैनिटाजर होना जरुरी है। सार्वजनिक व सामान्य स्थानों व अन्य बार-बार छूए जाने वाले स्थानों को लगातार सैनिटाइजेशन किया जाएगा।

Watch This Video Till End….

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

लिंगानुपात में सुधार के लिए गंभीरता से कार्य करें अधिकारी : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 2 जुलाई।

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कर कि गतिविधियों की समीक्षा


              जिला में लिंगानुपात में सुधार के लिए अधिकारी गंभीरता से अपना दायित्व निभाएं और जिन क्षेत्रों में लिंगानुपात में सुधार की जरुरत है, उन्हें चिह्निïत कर विशेष अभियान के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाए।

For Detailed News-


              यह निर्देश उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को लेकर जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। इस बैठक में टॉस्क फोर्स द्वारा की जा रही गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की गई और इस संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीएम डबवाली डा. विनेश कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, नगराधीश कुलभूषण बंसल, डीएसपी आर्यन चौधरी, कार्यकारी अधिकारी पंचायती राज भरत सिंह, पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह, जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/


              उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा व महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे जिला में लिंगानुपात संतुलन को लेकर आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए सहयोग दें। जिला के जिन क्षेत्रों में लिंगानुपात कम है, उन क्षेत्रों में विशेष अभियान चला कर आमजन को जागरुक किया जाए। इसके अलावा आंगनवाड़ी केंद्रों व ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरुक करने के साथ-साथ लोगों को बेटियों की शिक्षा के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा उन्होंने पोक्सो एक्ट, आरोग्य शस्त्र, हरियाणा कन्या कोष योजना व वन स्टॉप सैंटर बारे भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की उपलब्धता, शौचालय और स्वच्छता, खाद्यान्न और पोषाहार की उपलब्धता, बच्चों और माताओं के टीकाकरण व स्वास्थ्य जांच समय-समय पर करें। उन्होंने बाल संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिए कि चाइल्ड केयर सैंटरों का समय-समय पर निरीक्षण करें और यह भी सुनिश्चित करें कि सैंटरों में किसी प्रकार की सुविधाओं की कोई कमी न हो।


              उपायुक्त ने निर्देश दिए कि कोविड-19 के फैलाव के मद्देनजर बड़े जागरुकता कार्यक्रमों की अपेक्षा आंगनवाड़ी वर्कर डोर टू डोर जाकर गर्भवति महिलाओं व किशोरियों को स्वास्थ्य व पोषाहार संबंध में जागरुक करें और शिशु की खुराक व टीकाकरण के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए छोटे-छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को विभाग द्वारा महिलाओं व लड़कियोंं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दें जिससे अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ उठा सके। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि ई-दिशा, अस्पताल आदि स्थानों पर बच्चों के साथ छेड़छाड़ व यौन शोषण से बचाव संबंधी पोस्टर लगाएं ताकि आमजन को जागरुक किया जा सके। इसके अलावा फोन के माध्यम से भी बच्चों को गुड टच व बैड टच में फर्क के बारे में बताया जाए।


              उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि जिले के सभी अल्ट्रासाउंड केन्द्रों का निरीक्षण करें और जहां कही कोई भी भ्रूण लिंग जांच करता पाया जाए तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि पंजाब व राजस्थान सीमा से लगते गांवों में छापामारी करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई गर्भ में लिंग जांच करता है या करवाता है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग को दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।


              आईसीडीएस विभाग की पीओ डा. दर्शना सिंह ने मीटिंग का एजेंडा पेश किया। उन्होंने जिला टास्क फोर्स द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के तहत लॉकडाउन के दौरान विभाग द्वारा आमजन को कोरोना से बचाव, सावधानी व सोशल डिस्टेंस के महत्व के बारे में जागरुक किया गया। इसके अलावा विभाग ने अपने स्तर पर मास्क बना कर जरुरतमंदों को वितरित करवाए गए।

Watch This Video Till End….

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

अनलॉक में भी लॉकडाउन की भांति बरतें सतर्कता : दिलबाग सिंह

ऐलनाबाद, 2 जुलाई।

कोरोना संबंधी उपायों व सावधानियों के प्रति न करें कोई लापरवाही, मॉस्क, सोशल डिस्टेसिंग व बार-बार हाथ धोने की बनाएं आदत

अनलॉक में भी लॉकडाउन की भांति बरतें सतर्कता : दिलबाग सिंह


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि आमजन की सुविधा के मद्देनजर सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए अनलॉक किया गया है। लोग अनलॉक में मिली छूट के बीच कोरोना से बचाव संबंधी उपायों व सावधानियों को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। क्षेत्रवासी जिम्मेवारी के साथ अनलॉक में भी लॉकडाउन की भांति सतर्कता बरतें और कोरोना से बचाव के उपायों को अपनी आदत बनाएं।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए अनलॉक का दूसरा चरण शुरू हो गया है। अनलॉक का उद्ेश्य आर्थिक गतिविधियों का संचालन कर आमजन को सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। लेकिन लोग अनलॉक में कोरोना वैश्विक महामारी के प्रति गंभीरता को भूलकर लापरवाही बरत रहे हैं, जोकि बीमारी के फैलने में सहायक हो सकती है। उन्होंने उप मंडलवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने लॉकडाउन में संक्रमण के प्रति सतर्कता दिखाते हुए प्रशासन का सहयोग किया था, ठीक उसी प्रकार अनलॉक में भी करें। क्षेत्र के लोग संक्रमण के फैलाव की गंभीरता को समझें। इस बीमारी के फैलाव को उपाय व सावधानियां बरतकर ही रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि आमजन न केवल स्वयं बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाने बारे प्रेरित करें।

https://propertyliquid.com/


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि ऐलनाबाद में अब कोई भी कोरोना का मामला नहीं है। प्रशासन की सजगता व आमजन के सहयोग के फलस्वरूप ही ऐलनाबाद क्षेत्र कोरोना मुक्त हुआ है। क्षेत्र में दोबारा संक्रमण का मामला न हो, इसके लिए जरूरी है कि आमजन सतर्कता बरतें और जिस प्रकार लॉकडाउन में प्रशासन की हिदायतों की पालना की थी, ठीक उसी प्रकार अनलॉक में भी कोरोना के प्रति सावधानियां बरतें। उन्होंने कहा कि बाजार में हो या अन्य किसी भी कार्य क्षेत्र पर हों, तो एक दूसरे से कम से कम दो गज की दूरी पर रहें। मुंह को मॉस्क या किसी कपड़े से ढकें। यदि हम मॉस्क, सोशल डिस्टेसिंग व बार-बार हाथ धोने जैसी सावधानियों व उपायों को अपनाते हैं तो काफी हद तक कोरोना से बच रह सकते हैं और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।

Watch This Video Till End….