राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

जल जीवन मिशन के तहत वैध कनेक्शन के लिए लोगों को करें जागरुक : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 1 जुलाई।

For Detailed News-


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जल जीवन मिशन योजना के तहत वर्ष 2022 तक हर घर में स्वच्छ जल पहुंचाना लक्ष्य रखा गया है। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग जल जीवन मिशन के तहत कार्य में तेजी लाए और यह सुनिश्चित करें कि कोई घर इस योजना से वंचित न रहे। इसके अलावा अवैध कनेक्शनों को योजनाबद्ध तरीके से वैध किया जाए। उपायुक्त बिढ़ान बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला जल एवं सीवरेज मिशन के तहत आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में विधायक डबवाली अमित सिहाग, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी, जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज, बीडीपीओ बलराज सिंह, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भरत सिंह, कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग आरएस मलिक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/


                    उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि वर्ष 2022 तक जिला के सभी गांवों के हर घर में पेयजल कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा। ऐसे में अधिकारी इस काम में और अधिक तेजी लाएं ताकि तय समय पर कार्य पूरा हो सके, इसमें सामुदायिक सहभागिता जरूरी है। जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से वर्ष 2022 तक हर घर नल से प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है और इसे निर्धारित समय सीमा से पूरा करना है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की सफलता के लिए प्रत्येक विभाग का आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करना जरूरी है।


                    उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन की सफलता के लिए सभी विभागों की भूमिका निर्धारित की गई हैं, संबंधित सभी विभाग आपसी तालमेल से अपनी ड्यूटी निभाएं। उन्होंने कहा कि आमजन को सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के बारे में जागरूक करने के साथ साथ विभाग का हर स्तर पर सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें। उपायुक्त ने कहा कि जल जीवन मिशन के बारे में पंच, सरपंच के सहयोग से ग्रामीणों को जल का महत्व समझाएं और अवैध कनेक्शनों को वैध करवाने के लिए प्रेरित करें।


                    कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग आरएस मलिक ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत जिला में सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा 86 हजार अवैध कनेक्शनों में से 76 हजार कनेक्शनों को वैध किया जा चुका है और बाकी बचे कनेक्शनों को वैध करने की प्रक्रिया जारी है। इसके साथ-साथ गांवों में विभाग द्वारा ग्रामीणों को पानी के कनेक्शन वैध करने के लिए जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 500 रुपये की राशि जमा करवा कर नागरिक अवैध कनेक्शन को वैध करवा सकते हैं।  500 रुपये न देने की स्थिति में सामान्य वर्ग के कनेक्शन धारक को 40 रुपये मासिक बिल के साथ 10 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति के कनेक्शन धारकों को 20 रुपये मासिक बिल के साथ 10 रुपये की अतिरिक्त राशि देनी होगी।

Watch This Video Till End….

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

जेजे कालोनी में घर-घर जाकर की जाएगी स्वास्थ्य जांच: उपायुक्त

सिरसा, 1 जुलाई।

For Detailed News-

कालोनीवासी चैकिंग टीम का करें पूरा सहयोग, लोगों के हित में की जा रही स्वास्थ्य जांच


कोरोना महामारी का फैलाव रोकने व इसके बचाव के लिए जेजे कालोनी के कंटनेमेंट जोन व बफर जोन दोनों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच की जाएगी, ताकि यहां कोरोना का फैलाव न हो और हालात को बिगडऩे से पहले ही काबू में किया जा सके।

https://propertyliquid.com/


यह बात उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने जेजे कालोनी में कोरोना केस मिलने पर बनें कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में की जा रही स्वास्थ्य जांच के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में एसडीएम जयवीर यादव, महिला एवं बाल विकास अधिकारी डॉ. दर्शना सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान कालोनी के वार्ड एमसी भी उपस्थित रहे।


उपायुक्त ने कहा कि जेजे कालोनी में कोरोना के 3 मामले सामने आने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है। यहां पर 10 से 15 हजार की जनसंख्या में लोग रहते हैं। भीड़-भाड़ का क्षेत्र होने के कारण यहां पर कोरोना के फैलाव की ज्यादा आशंका के मद्देनजर पूरी कालोनी में घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच की जाए। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर व एएनएम की टीम बनाकर चैकिंग कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया जाए। उपायुक्त ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि चैकिंग कार्य की हररोज रिपोर्ट दी जाए। उन्होंने नगर परिषद सचिव को निर्देश दिए कि कालोनी को नियमित रूप से सेनेटाइज किया जाए, ताकि संक्रमण का फैलाव न हो।

कोलोनीवासी घरों से बाहर न निकलें, जरूरतमंद को नहीं आने दी जाएगी राशन की दिक्कत


उन्होंने कालोनीवासियों से अनुरोध किया कि वे स्वास्थ्य जांच टीम का पूरा सहयोग करें। स्वास्थ्य जांच लोगों के हित के लिए की जा रही है, ताकि संक्रमण न फैले। उन्होंने कहा कि अभी हालात काबू में है, हालात बिगड़े न इसके लिए जरूरी है कि कालोनीवासी प्रशासनिक टीम का सहयोग करें। इस कार्य में एमसी व गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से भूमिका निभाएं। उन्होंने बैठक में उपस्थित एमसी को कहा कि वे लोगों को समझाएं कि यह स्वास्थ्य चैकिंग कार्य हम सबकी भलाई के लिए किया जा रहा है। लोगों को घर में ही रहने के लिए कहें और उन्हें अपनी स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कालोनी में बनें कंटेनमेंट जोन के लोगों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। किसी जरूरमंद को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। कंटेनमेंट जोन में लोगों को राशन उनके घर द्वार पर पहुंचाया जाएगा।

Watch This Video Till End….

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

11,900 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूल सहित कार सवार तीन व्यक्ति काबू

For Detailed News-

सिरसा, 1 जुलाई………जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान महाराणा प्रताप चौक, हिसार रोड, सिरसा क्षेत्र से कार सवार तीन व्यक्तियों को काबू कर उनके कब्जा से 11,900 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान अमरजीत सिंह उर्फ अमर पुत्र रेशम सिंह निवासी मुबारकपुर जिला अलवर, राजस्थान, सिंधु सिंह उर्फ काका पुत्र कृपाल सिंह निवासी खारेता जिला अलवर, राजस्थान व श्रवण सिंह उर्फ सोनू पुत्र काका सिंह निवासी जसटरूदीन जिला भरतपुर, राजस्थान के रूप में हुई है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर चार लोगों के खिलाफ थाना सिविल लाईन में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा के उप निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान महाराणा प्रताप चौक, हिसार रोड, सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान फतेहाबाद की तरफ से आ रही कार को शक के बिनहा पर रोक कर उक्त कार सवार तीनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 11,900 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए । पकड़े गए व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। 

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

सिरसा के वार्ड नम्बर 14 में मिला कोरोना पॉजिटीव केस

सिरसा, 1 जुलाई।

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि स्थानीय वार्ड नम्बर 14 (गली आरएसडी बंसल पैट्रोल पंप वाली) में कोरोना पॉजिटीव केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि गत 25 जून को उक्त वार्ड में कोरोना संक्रमण का केस सामने आने पर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया पहले ही बनाया जा चुका है।

https://propertyliquid.com/


                उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा अंजनी गोयल के घर से सुमित अग्रवाल के घर तक (एक तरफ) व दुकान मै. सात्विक से पवन मित्तल के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।


                उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी।

Watch This Video Till End….

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

अनलॉक-2 : रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक घर से बाहर निकलने पर पाबंदी : जिलाधीश बिढ़ान

सिरसा, 1 जुलाई।

धारा 144 लागूू, आदेश की अवहेलना करने वालों पर होगी कार्रवाई


                जिलाधीश रमेश चंद्र बिढ़ान द्वारा जारी आदेशानुसार रात्रि 10 बजे से प्रात: 5 बजे तक कफ्र्यू के दौरान अनावश्यक बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है। जिलाधीश ने अनलॉक-2 के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त आदेश जारी किए हैं। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में  लाई जाएगी।

For Detailed News-


                जिलाधीश बिढ़ान द्वारा जारी आदेश के तहत अनलॉक-2 के दौरान रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक अनावश्यक उद्देश्य के लिए व्यक्तिगत मूवमेंट की मनाही रहेगी। इस दौरान के अतिआवश्यक सेवाओं, कई शिफ्टों में औद्योगिक इकाइयों का संचालन, राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर व्यक्तियों और माल की आवाजाही, माल की ढुलाई व माल उतारना तथा बसों, हवाई जहाजों व ट्रेनों के माध्यम से यात्रा कर अपने गंतव्य की ओर जा रहे लोगों को छूट दी गई है।

https://propertyliquid.com/


                अगर कोई व्यक्ति इन आदेश का उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188, 269 व 270 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला के सभी कार्यकारी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी इन आदेश की पालना सुनिश्चित करेंगे।

Watch This Video Till End….

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

एक साथ 14 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन मुक्त, साथ लगता क्षेत्र भी हुआ बफर जोन मुक्त

सिरसा, 1 जुलाई।


                जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटीव मामले सामने आने पर प्रशासन द्वारा 14 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे, अब निर्धारित अवधि पूरी होने पर सभी प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन मुक्त घोषित कर दिया है। इन क्षेत्रों के कंटेनमेंट मुक्त होने के साथ ही प्रभावित क्षेत्रों के साथ लगते एरिया को भी बफर जोन मुक्त कर दिया है। अभी ऐहतियात के तौर पर मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा में स्थानीय रानियां रोड़ वार्ड नम्बर 24, गली मोचीयांवाली नोहरिया बाजार, बेगु रोड़ स्थित गली नम्बर 6 वार्ड नम्बर 14, कंगनपुर रोड़ स्थित आरे वाली गली, एमसी कॉलोनी, शिव चोक पर भगत सिंह पार्क के पीछे, डबवाली में हुड्डïा कॉप्लेक्स नजदीक बीएसएनएल एक्सचेंज, वार्ड नम्बर 7 प्रेम नगर, खंड नाथूसरी चोपटा के गांव माखोसरानी, खंड बड़ागुढा का गांव नागोकी, खंड सिरसा का गांव कोटली, जेल कॉलोनी सिरसा, जिला जेल सिरसा, ऐलनाबाद खंड का गांव निमला क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त किया है। प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम 14 दिन तक यहां तैनात रहेगी और इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।

https://propertyliquid.com/


                उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Watch This Video Till End….