श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

Kids and Vaayu Joins hand for Zero malaria Day

Chandigarh 24.4.2020

Kids and Vaayu Joins hand for Zero malaria Day

On World Malaria Day, 25th April 2020, Panjab University, Chandigarh
and PGIMER, Chandigarh released a pamphlet from the famous comic
series of Kids, Vaayu & Corona. The awareness material created by the
team shows that Kids and Vaayu Joined hands together for zero malaria.

https://propertyliquid.com/

Dr Suman Mor, Chairperson, Department of Environment Studies, Panjab
University mentioned that Malaria is life-threatening disease, which
spread to humans through infected mosquito bites. The most common
symptoms of malaria are fever, chills, and flu-like illness and
disease could be lethal if left untreated. Therefore, it is important
to create awareness and provide knowledge and information about the
causes and spread of Malaria.

For Detailed News-

Dr Ravindra Khaiwal, Additional Professor of Environment Health,
Department of Community Medicine and School of Public Health, PGIMER,
Chandigarh mentioned that World Malaria Day is celebrated every year
on 25th April and theme of this year is “Zero Malaria Starts with us”.
He further stated that, while during lockdown, we remain mostly
indoor, it is important to destroy mosquito breeding sites in and
around your home and remain safe.

The awareness material shows that Vaayu and Kids joined hand together
to create awareness and identifying mosquito breeding sites and
destroying them jointly. Vaayu motivates children’s to regularly check
sites, where mosquito hides and breed like such as standing water in
containers, flower pots & saucer, standing water around trash or
dustbin, garden ponds. Kids need to identifying mosquitoes breeding
sites and destroyed to control malaria, which is a carrier for malaria
parasite.

The leaflet highlighted the importance of mosquito net, protective
clothing, mosquito repellents, keeping netted doors and windows
closed, besides replacing standing water with damp sand in flower
pots, changing water for bird daily, cleaning Drains and roof gutters
regular to minimise the vector borne diseases.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

पंचकूला 24 अप्रैल- कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। सभी लोगों को मास्क मिलें इसके लिए जिला की रायपुररानी, पंचकूला सैक्टर 14 व पिंजौर में बिटना की औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रों में बड़े स्तर पर मास्क बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा आजिविका मिशन के तहत भी स्वयं सहायता समूहों द्वारा मास्क बनाए जा रहे है। 

For Detailed News-

पंचकूला की तीन औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रों में लोगों की सुरक्षा के लिए कपड़े के मास्क बनाकर उपलब्ध करवाए जा रहे है। यह नो प्रोफिट व नो लाॅस पर बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध करवाए जा रहे है। सरकार के निर्देश पर इन औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रों पर मास्क बनाने के लिए सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जा रहा है तथा प्रत्येक केन्द्र पर सेनीटाईजर की भी उचित व्यवस्था की गई है। इन आईटीआई में लगभग 15 हजार मास्क बनाकर जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाए जाने है। इसके अलावा बैंकर्स की ओर से भी उनके पास डिमाण्ड आई है उसे भी पूरा करने में जुटे हुए है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में बने हुए मास्क का उपयोग सरकारी कार्यालयों में भी किया जा रहा है।  

https://propertyliquid.com/

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्य बलविन्द्र का कहना है कि जिला की इन आईटीआई को पूर्ण रूप से सेनीटाईज करके मास्क बनाने का कार्य 13 अप्रैल से शुरू किया गया। रायपुररानी में प्रतिदिन लगभग 500, पिंजौर के बिटना आईटीआई में लगभग 400 व पंचकूला सैक्टर 14 की आईटीआई में लगभग 600 कपड़े के मास्क हर रोज बनाए जा रहे है। इस प्रकार जिला की तीनों आइटीआई में लगभग 1400-1500 कपड़े के मास्क रोजाना बनाकर जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाए है। लगभग 15-16 हजार मास्क बनाने का 30 अप्रैल तक लक्ष्य रखा हुआ है। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल तक कपड़े के बने हुए मास्क केवल 8 रुपए में उपलब्ध करवाए लेकिन अब रेट रिवाईज होकर आए हैं। अब उन्हें 10 रुपए प्रति मास्क मिलेंगें। इसमें कपड़ा, धागा व रबड़ आदि संस्थान की ओर से प्रयोग किया जा रहा है। 

कपड़े के बनाए गए मास्क चिकित्सक विभाग की टीम ने भी वेरिफाई कर लिया है और सुरक्षा के माध्यम से ठीक पाए गए है।  आईटीआई में कटाई सिलाई एवं स्काॅट कम्प्यूटर एड एम्ब्राईडरी ट्रेड के विद्यार्थियों की टीमें मास्क बनाने का कार्य कर रही है। ग्रुप इंचार्ज प्रोमिला शर्मा एवं अनुदेशक प्रवीन के माध्यम से मास्क बनाने का कार्य बड़ी ही लग्न के साथ किया जा रहा है।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोविड-19 के तहत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में सभी लोगों को मास्क पहनकर बाहर निकलना है। सभी व्यक्तियों को मास्क मिलें इसके लिए जिला की तीन आईटीआई में मास्क बनाने का कार्य किया जा रहा है। साधारण कपड़े में यह मास्क लोगों को बहुत ही अच्छा लगा है और बहुत कम रेट पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद महिलाओं एवं आईटीआई के विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर मिल रहे है और जिला के लोगों को मास्क मिल रहे है। यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। इसमें आईटीआई के प्राचार्य व अनुदेशक बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इस कार्य को बखुबी अंजाम दिया है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

जिला रैडक्रास के स्वैच्छिक कार्यकर्ता जिला सचिवालय के बाहर स्क्रीनिंग करते हुए।

जिला रैडक्रास के स्वैच्छिक कार्यकर्ता जिला सचिवालय के बाहर स्क्रीनिंग करते हुए।

पंचकूला 24 अप्रैल- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जब जब देश पर किसी भी तरह की आपदा आई है तो रैडक्रास सोसायटी सदैव तत्पर रहती है।  इस सोसायटी की स्थापना आज से 108 वर्ष पहले समाजसेवा को लेकर ही की गई थी। इसी को चरितार्थ करते हुए यह समिति बड़ी ही सक्रियता के साथ कार्य कर रही और प्रत्येक व्यक्ति को हर सम्भव मदद करने में आगे आ रही है।

For Detailed News-

कोरोना सकं्रमण को रोकने के लिए लाॅक डाउन के चलते जहां जिला स्वंय सेवी संस्थाओं ने हर क्षेत्र में जिला प्रशासन का सहयोग किया है वही जिला रैडक्रास सोसायटी के स्वैच्छिक कार्यकर्ता भी बिना किसी मेहनताना के अपनी डयूटी पूरी लग्न और तन्मयता के साथ कर रहे है। फूड पैकेट वितरण करने में भी इन कार्यकर्ताओं ने बड़ा ही सराहनीय कार्य किया है। 

https://propertyliquid.com/

जिला रैडक्रास सोसायटी का स्वैच्छिक कार्यकर्ता रक्तदान करने में भी अग्रणी रहता है। वही अन्य सेवाओं के लिए भी तत्पर रहना उनकी जेहन में बसा हुआ है। लाॅकडाउन के दौरान जिला स्तरीय रैडक्रास कार्यालय में जिला प्रशासन की ओर से राशन एकत्र करने का भी दायित्व सौंपा गया है। इसके साथ ही मार्केट में दूध, फल, सब्जी एवं किरयाणा की दूकानों पर भी रैडक्रास के स्वैच्छिक कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे है। 

रैडक्रास के स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं ने जिला सचिवालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग का कार्य भी किया जा रहा है। कई कार्यकर्ता राशन एकत्र करने में लोडिंग अपलोडिंग करने में मदद कर रहे है। रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल की देखरेख में स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं की टीम सामाजिक दूरी की पालना सुनिश्चित करने के लिए भी जागरूकता लाने का कार्य कर रही है। इस प्रकार रैडक्रास के लगभग 100 स्वैच्छिक कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ लोगों को कोरोना से मुक्ति दिलाने के साथ लोगों की सेवा करने में भी अपना दायित्व समझ रहे है।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ’’सेफ रहोना फाईट कोरोना’’ विषय पर आयोजित विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्रों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जून के पहले पखवाड़े में आयोजित करवाई जाएगी।

पंचकूला 24 अप्रैल- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ’’सेफ रहोना फाईट कोरोना’’ विषय पर आयोजित विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्रों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जून के पहले पखवाड़े में आयोजित करवाई जाएगी।   

https://propertyliquid.com/

इस बारे जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरू वशिष्ठ ने बताया कि जिला के बाल गृहों में कोविड-19 के खतरे से बचाने के लिए विशेष जागरूकता  अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लेखन, पेंटिंग, कविता, श्लोगन एवं प्रस्ताव लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। 

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में करवाई गई। इसमें पेंटिग प्रतियोगिता में विकास ने प्रथम, नेहा ने द्वितीय तथा रोनक ने तृतीय स्थान पाया। इसी प्रकार कविता प्रतियोगिता में जसविन्द्र कौर पहले, सुखविन्द्र दूसरे तथा रोनक तीसरे स्थान पर रही। प्रस्ताव लेखन में क्रमशः मुस्कान व रिया  क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही। उन्हांेने बताया कि स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में अमन पहले व आरती दूसरे पर रही। इन छात्रों में राज्य स्तर पर प्रथम आने वाले को 5000, द्वितीय स्थान पर आने वाले को 2000 तथा तृतीय स्तर पर आने वाले बच्चों को 1100 रुपए की नकद राशि प्रदान की जाएगी। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाॅकडाउन के दौरान लोगों के घर पर ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए चलाई जा रही मोबाईल मेडिकल युनिट 25 अप्रैल को जिला के 8 से अधिक गांवों के अलावा 6 सैक्टरों एवं कालोनियांे में भी स्वास्थ्य लाभ प्रदान करेंगी।

पंचकूला 24 अप्रैल – स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाॅकडाउन के दौरान लोगों के घर पर ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए चलाई जा रही मोबाईल मेडिकल युनिट 25 अप्रैल को जिला के 8 से अधिक गांवों के अलावा 6 सैक्टरों एवं कालोनियांे में भी स्वास्थ्य लाभ प्रदान करेंगी। 

For Detailed News-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए जिला में चल रहे लाॅकडाउन के दौरान विभाग द्वारा 12 मोबाईल मेडिकल डिस्पेंसरी चलाई जा रही है। इन मोबाईल डिस्पेंसरी में चिकित्सक लोगों के स्वास्थ्य की जांच करके निशुल्क दवाईयां भी वितरित कर रहे है। इसलिए लोगों को इन मोबाईल युनिटों से स्वास्थ्य लाभ लेना चाहिए। 

https://propertyliquid.com/

उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को कालका उपमण्डल के गांव बड़ व गोदाम, रायपुररानी के गांव मानक टाबरा, अमराला व रूड़की, पीएचसी नानकपुर के गांव भोगड़ व धमाला, पिंजौर के गांव रतापुर, एचएमटी कालोनी बरवाला व उसके आसपास पोल्ट्री फार्म आदि पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जाएगी। इसी प्रकार नगर निगम के सैक्टर 12 ए, सैक्टर 15, राजीव कालोनी, सैक्टर 19, 26, 7 व सैक्टर 8 के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उनके घर द्वार पर ही मुहैया करवाई जाएगी। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

इग्नू में जून परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 मई, 2020

Chandigarh:

IGNOU extends Admission up to 28th February, 2020

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने सत्रांत परीक्षा जून 2020 के लिए बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म स्वीकार करने की अंतिम तिथि को 30 अप्रैल, 2020 से बढ़ाकर 15 मई, 2020 तक कार्यक्रम / पाठ्यक्रम में पंजीकरण की वैधता के अधीन किया है क्योकि नोवेल कोरोना (COVID-2019) के लिए एहतियाती उपाय के रूप में 3 मई, 2020 तक देश भर के सभी क्षेत्रीय केंद्रों / अध्ययन केंद्रों (LSC) में छात्र सहायता सेवाओं की गतिविधियाँ बंद है।

For Detailed News-

डॉ  अनिल के. डिमरी, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र चंडीगढ़ ने बताया कि वे पात्र शिक्षार्थी जिन्होंने सत्रांत परीक्षा जून, 2020 के लिए  अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे लिंक http://exam.ignou.ac.in/  से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह लिंक इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। जो योग्य शिक्षार्थी अपना स्त्रीय कार्य  अपने संबंधित अध्ययन केंद्र पर सत्रांत परीक्षा जून, 2020 के लिए लॉकडाउन के कारण जमा नहीं कर सके वे अपने हस्तलिखित स्त्रीय कार्य की स्कैन कॉपी की PDF फाइल  ऑनलाइन लिंक http://rcchandigarh.ignou.ac.in/news/detail/1/Revised_Instructions_Regarding_Online_Submission_of_Handwritten_Assignments_TEE_June_2020-134 से जमा कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/

इग्नू के बारे में नवीनतम जानकारी  के लिए शिक्षार्थियों को इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in और क्षेत्रीय केंद्र चंडीगढ़ की वेबसाइट  http://rcchandigarh.ignou.ac.in के साथ संपर्क बनाए रखने की सलाह दी जाती है। विश्वविद्यालय के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी के लिए शिक्षार्थी क्षेत्रीय केंद्र चंडीगढ़ का फेसबुक पेज भी पसंद कर सकते हैं। किसी भी जानकारी या मार्गदर्शन के लिए शिक्षार्थी क्षेत्रीय केंद्र चंडीगढ़ को [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!