पंचकूला, 28 फरवरी- भारतीय रेडक्राॅस शाखा के 100 वर्ष पूरे होने पर रेडक्राॅस की गतिविधियों एवं सेवाओं को जन-जन तक पहंूचाने के लिए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह वेन जिला के प्रत्येक गांव तक पंहूचकर रेडक्राॅस की सेवाओं से अवगत करवायेगी।
उपायुक्त ने कहा कि ई विद्यावाहिनी व स्वराज माजदा वेन तीन रूटों पर चलती हुई स्वयं सेवकों के साथ रेडक्राॅस की सेवाओं का प्रचार-प्रसार करेंगी। उन्होंने बताया कि इस वेन को जनवरी माह में राज्यपाल महोदय द्वारा रवाना किया गया। यह वेन पहले दिन कालका के गांव तथा दूसरे दिन बरवाला व रायपुररानी के गंावों का भ्रमण करेगी।
उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की आर्थिक मदद करने के साथ-साथ रक्तदान जैसी गतिविधियां भी चलाई जा रही है। इसके अलावा वृद्धाश्रम भी चलाए जाते है जिसमें निशक्त लोगों को रहने की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि रेडक्राॅस द्वारा मन्दबुद्धि बच्चों की सेवाओं के लिए कलाम एक्सपै्रस एवं मोटरबाईक, एम्बुलेंस सेवाएं भी चलाई जा रही है। इसके अलावा जरूरतमंद लोगों को सहायक कृत्रिमअंग एवं उपकरण भी रेडक्राॅस द्वारा प्रदान किए जाते है।
इस मौके पर रेडक्राॅस सचिव विजय लक्ष्मी, फ्रस्ट -ऐड की प्राधयापिका नीलम कौशिक, फ्रस्ट -ऐड की प्राधयापक चन्द्रपाल सहित अन्य संबंधित कर्मचारी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-28 18:12:352020-02-28 18:12:38पंचकूला से रेडक्राॅस वेन को रवाना करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।
पंचकूला, 28 फरवरी- अंबाला मण्डल की आयुक्त दीप्ती उमाशंकर ने जिला की कालका एवं पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है।
मण्डलायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मतदाता सूचियों के स्पेशल समरी रिविजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक पार्टियां अपने बूथ लेवल एजेंट बनाने का कार्य करे और उनकी सूची जिला प्रशासन को सौपें। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी, 2020 को क्वालिफाईंग तिथी मानकर मतदाता सूचियों के रिविजन का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत 29 फरवरी व 1 मार्च को प्रत्येक बूथ स्तर पर विशेष अभियान के तहत नए मतदातों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिन शनिवार व रविवार को बूथ लेवल अधिकारी बैठेंगें और नए वोट बनाने के साथ-साथ मतदाता शुद्धि करने तथा स्थान परिवर्तन एवं वोट काटने का कार्य भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रिविजन कार्यक्रम के तहत 12 फरवरी तक मतदाताओं से दावे एवं आपतियां दर्ज की जाएगी। इसके बाद 24 मार्च को दावे एवं आपतियों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर जनता के अवलोकनार्थ उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नए युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए मिलकर कार्य करे ताकि जनगणना की अनुपात अनुसार पात्र व्यक्तियों के वोट बनाए जा सकें। इसके लिए एनवीएसपीडोटइन पोर्टल पर भी आॅनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है।
उन्होंने राजनैतिक पार्टियों के सुझाव पर बूथ की छटनी का कार्य करने पर भी बल दिया। विशेष कर लड़कियो की वोट बनाने में भी सहयोग करे ताकि महिलाओं की भागीदारी बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि महिलाओं के वोट आसानी से स्थानांतरित किए जा सकते है इसलिए सभी अभिभावकों को लड़कियों के वोट बनाने के लिए भी प्रेरित करे।
बैठक में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, सीईओ जिला परिषद निशु सिंगला, नगराधीश सुशील कुमार, एसडीएम धीरज चहल, तहसीलदार पुण्यदीप एवं वीरेन्द्र सिंह गिल के अलावा भाजपा के महासचिव हरेन्द्र मलिक, बीएसपी सुरेश कुमार, कांग्रेस से रविन्द्र, नरेश जैन सहित कई अधिकारी एवं प्रतिनिधी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-28 18:05:352020-02-28 18:05:37मतदाता सूचियों के रिविजन कार्य की समीक्षा करते हुए अंबाला मण्डलायुक्त दीप्ती उमाशंकर ।
पंचकूला, 28 फरवरी- राजस्व एवं आपदा प्रंबंधक विभाग द्वारा सरकार की हिदायतों अनुसार स्थानीय न्यू मिनी सचिवालय में संभावित भूकंप को लेकर मोक ड्रील का आयोजन किया गया। उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस मोक ड्रिल में सभी विभागों ने पूर्ण सामजस्य के साथ कार्य किया।
उपायुक्त ने कहा कि इस मोक ड्रील का मुख्य उद्देश्य सभी विभागों को संवेदनशील बनाना है ताकि किसी भी समय आने वाली आपदा के समय त्वरित कार्यवाही करते हुए जान व माल के नुकसान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा के आपातकाल के समय लोगों को तुरंत राहत पहंुचाना एवं सभी प्रकार की उपचार सहित मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना होता है। इसके अलावा सम्पति के नुकसान को भी कम करना रेस्क्यु आॅपरेशन टीमों का अहम कार्य होता है ताकि जनता के सहयोग से राहत कार्य में लगी हुई टीमें तत्काल राहत पंहुचा सके।
उन्होंने कहा कि मोक ड्रील के दौरान रेस्क्यु टीमों ने सार्थक प्रयास किए। इन टीमों द्वारा तेजी से कार्यवाही करते हुए जान व माल के नुकसान को कम करने का कार्य किया। इसी प्रकार अचानक आने वाली आपदा के समय के दौरान ये टीमें बिना समय गंवाये तुंरत घटना स्थल पर पहंुचे और पीड़ित लोगों को राहत पहंुचाने का कार्य करे। इसके लिए हमें बेहतर और कारगर योजना बनानी होगी। इसे जनता की भागीदारी से और मजबूत बनाने का कार्य करेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि सिविल डिफेंस के स्टाफ को बढ़ाने के साथ-साथ उनसे लगातार संपर्क में रहना तथा रेडक्राॅस एवं नेहरू युवा केन्द्र के वाॅलेन्टियर पंचकूला के साथ-साथ कालका, रायपुररानी एवं मोरनी जैसे दुर्गम क्षेत्रों में भी सक्रिय बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि गृह रक्षी विभाग की भी भागीदारी बढ़ाने के लिए इन सभी को प्रशिक्षित किया जाएगा। ग्राम स्तर गठित कमेटियों से बातचीत करके वार्डन गठित करने का कार्य भी किया जाएगा।
उन्होंने राष्ट्रीय आपदा विभाग, रेडक्राॅस, होमगार्ड, सिविल डिफेंस एवं एन.वाई.के. व्हाट्सअप ग्रुप बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने आपदा के समय उपयोग होने वाले उपकरणों का भी सही रख-रखाव करने और उन्हें सक्रिय बनाए रखने के लिए विभागों के नोडल अधिकारियों को संपर्क में रहने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के पास किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध होना अनिवार्य है। इसके लिए शीघ्र ही आपदा प्रंबधन विभाग की बैठक बुलाई जाएगी।
मोक ड्रील में इंसिडेंट कमांड पाॅस्ट, हेल्प डेस्क, प्राथमिक उपचार पाॅस्ट, मीडिया ब्रिफिंग पाॅस्ट, रेडक्राॅस रेस्क्यु टीमों सहित अलग-अलग केन्द्र बनाकर कार्य किया। मोक ड्रील में फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, स्वास्थ्य विभाग, रेडक्राॅस, होमगार्ड, राजस्व आपदा प्रंबधन विभाग, पुलिस सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने पुरी मेहनत के साथ कार्य किया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम पंचकूला धीरज चहल, एसडीएम कालका राकेश सिंधू, नगराधीश सुशील कुमार, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दमन सिंह तहसीलदार पुण्यदीप, वीरेन्द्र गिल, रेडक्राॅस सचिव विजय लक्ष्मी, आपदा प्रबंधन इंचार्ज अनीता ठाकुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-28 18:01:532020-02-28 18:01:55पंचकूला में आयोजित मोक ड्रील में भाग लेते हुए रेस्क्यु टीमें एवं प्रशानिक अधिकारी।
पंचकुला, 28 फरवरी- जिला पंचकूला के सिविल सर्जन डाॅ0 जसजीत कौर ने बताया कि विष अधिनियम 1919 के तहत विष स्वामित्व तथा विक्रय हेतू सरकार से सहमति प्राप्त करने के लिए कुछ नियम बनाये गये है जिनके तहत ऐसे केन्द्रों को अनुमति लेनी अनिवार्य है।
जिला सिविल सर्जन ने बताया कि ऐसोटिक ऐसिड, ऐसीटिक एनहाईडराईड, सल्फयूरिक ऐसिड, हाइड्रोक्लोरिक ऐसिड, फास्फोरियक ऐसिड, परक्लोरिक ऐसिड, फोरमिक ऐसिड, हाइड्रोश्यानिक ऐसिड, नाईट्रिक ऐसिड, आक्सेलिक ऐसिड, मरकरी का परक्लोराइड, पोटासियम हाइड्रोक्साईड, हाइड्रोजन पैराक्साइड, फिनोल, सोडियम हाइपोक्लाराइट सोलूसन ऐसिड होते है। इनमें निर्धारित प्रतिशत भार से कम पदार्थो को विक्रेता अपनी दुकान में रखते है। उनके लिए 31 मार्च तक लाईसैंस लेनी अनिवार्य की गई है।
उन्होंने बताया कि जो भी विक्रेता इस प्रकार के पदार्थ अपनी दुकान या स्टोर में रखते है वे सभी जल्द से जल्द सिविल सर्जन कार्यालय मेें अपने लाईसैंस के लिए जरूरी दस्तावेज सहित आवेदन करें और निर्धारित फीस सिविल सर्जन कार्यालय के राजकोष में जमा करवाए। उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2020 के बाद किसी भी फर्म या विक्रेता का बिना लाईसैंस के मिलने पर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-28 17:54:262020-02-28 17:54:28जिला पंचकूला के सिविल सर्जन डाॅ0 जसजीत कौर ने बताया कि विष अधिनियम 1919 के तहत विष स्वामित्व तथा विक्रय हेतू सरकार से सहमति प्राप्त करने के लिए कुछ नियम बनाये गये है जिनके तहत ऐसे केन्द्रों को अनुमति लेनी अनिवार्य है।
The Department of Library and Information Science, Panjab University, Chandigarh organized one day workshop for library professionals on “Implementation challenges of RFID Technology and KOHA ILMS”, here today. In the inaugural session Dr. K.P. Singh, DLIS, University of Delhi, highlighted the role of Information & Communication Technology(ICT) in general and RFID Technology specifically. Dr. Singh also stressed upon addressing the compatibility issues of RFID with Integrated Library Management System [ILMS]. He illustrated the origin and evolution of Open Source Software (OSS), “KOHA”. Lastly, Dr Singh explained the role of “Human” aspect in managing innovative technologies that are emerging in the current era.
The Presidential address was delivered by Professor Ronki Ram, Dean, Faculty of Arts, Panjab University. Prof. Ronki Ram apart from deliberating upon the role of ICT in empowering libraries, shared his experience of using libraries abroad which are highly technology driven. He emphasized on the role of library professional competencies for utilizing the cutting-edge technologies for meeting the users’ expectations. Both, the keynote address and the presidential address were highly enriching, informative and were highly appreciated by the delegates of the workshop. Earlier, Prof. Preeti Mahajan, Chairperson DLIS, PU welcomed the dignitaries and shared the vision and mission of the department and also introduced the theme of the workshop. More than 110 delegates participated in the workshop. The delegates came from northern regions including Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Chandigarh and Madhya Pradesh.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-28 17:25:482020-02-28 17:25:50Workshop for Library Professionals at PU
Chandigarh, February 28:- The much awaited 48th Rose Festival started here at Rose Garden amid pump and show. The three days festival has been formally inaugurated by Smt. Kirron Kher, Member Parliament, UT, Chandigarh in presence of Smt. Raj Bala Malik, Mayor Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Sh. Jagtar Singh Jagga, Deputy Mayor, other councilors and officers of Municipal Corporation, Chandigarh.
While addressing the gathering, the Chief Guest Mrs. Kirron Kher appreciated the efforts done by all the MCC employees and officers to make this festival a grand success. She appreciated the MCC for dedicating this event to Women Empowerment and colour it Pink this time. She said that the campaign of MCC against the Plastic usage in city is also highly appreciable. She said that people from all walks of life can enjoy here with the provisions and competitions of all age groups would be organized such as Rose Prince & Princess, Mr. Rose & Ms. Rose and Rose King and Rose Queen for senior citizens.
The Chief Guest took round inside the garden alongwith all the dignitaries and witness Brass Band Pipe show, different flower arrangements, arrangements of plants and others. She also visited the stall of Chandigarh Smart City Ltd. where she released brochure of projects of CSCL. She also took selfie with the Open Hand replica, which has been installed infront CSCL stall.
While explaining about the programme Smt. Raj Bala Malik, the Mayor said that the festival has been dedicated to “Women Empowerment” and “Plastic Mukt City” and various competitions will be organized throughout all three days including Flower Competition, flower hat competition, Rose Quiz, Kite flying, on the spot painting etc.
Sh. K.K. Yadav, IAS, Municipal Commissioner said that to make the festival live new activities have been added by creating food park at Sector 17 near underpass from Rose Garden to cater the visitors. Keeping in view the interests of general public and visitors, this time various competitions have been shifted to Plaza Sector 17, he added.
In the morning the helicopter rides have also been started by the Mayor and Commissioner from Parade Ground, Sector 17.
During the day event Folk dance competition was held and the result is as under:
3rd Govt. Model Sr. Sec. School, Sector 21, Chandigarh
In addition to that the Municipal Corporation has distributed prizes to the winners of different categories of declamation contest held during 550th Birth Anniversary celebrations of Sri Guru Nanak Dev Ji in Schools of Chandigarh.
Programmes Schedule for 29th February (Saturday)
09.00 a.m. Rose Prince & Princess competition
10.30 a.m. Photography Exhibition
11.00 a.m. Kite Flying Competition
11.20 a.m. Traditional Folk Dance
11.30 a.m. Rose King & Rose Queen competition (Senior Citizen)
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-28 16:28:052020-02-28 16:28:1248th Rose Festival starts amid pump and show
मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 12 मार्च तक लिए जाएंगे आवेदन
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि 29 फरवरी व 1 मार्च को बूथ स्तर नये वोट बनाए जाएंगे। बूथ लेवल अधिकारी अवकाश के इन दोनों दिन बूथ पर उपस्थित रहकर वोट कार्ड संबंधी आवेदन प्राप्त करेंगे। मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 12 मार्च तक पात्र व्यक्तियों के वोट बनाने, अपात्रों के वोट काटने तथा विवरण में अशुद्घियों को ठीक करने का कार्य करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान मतदाता सूची में यदि किसी अपात्र व्यक्ति का नाम दर्ज है या किसी मतदाता की मृत्यु हो चुकी हो, या जो स्थान छोड़ कर जा चुके हों ऐसे अपात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटवाने हेतु प्रपत्र-7 में आपत्ति दर्ज की जा सकती है। यदि मतदाता सूची में किसी मतदाता का विवरण अशुद्ध दर्ज है या फोटो मिसमैच है तो वे भी प्रपत्र-8 में विवरण शुद्धि हेतु अपना आवदेन प्रस्तुत कर सकते हैं। आमजन की सुविधा के लिए 29 फरवरी (शनिवार) व 1 मार्च (रविवार) को विशेष अभियान तिथियां निश्चित की गई हैं। इन तिथियों में राजपत्रित अवकाश हाने के बावजूद प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक जिला के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान स्तर अधिकारी उपस्थित रह कर आम जनता से दावे, आपत्तियॉ व विवरण शुद्धि संबंधित आवेदन 6, 6क, 7, 8 व 8क प्राप्त करेंगे। आवेदन प्रपत्र 6, 6क, 7, 8, 8क आम जनता को मतदान केंद्र भवनों पर ही मतदान स्तर अधिकारी निशुल्क उपलब्ध करवाएंगे।
उन्होंने बताया है कि मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्र्तगत 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र प्राप्त हो चुके वे सभी पात्र पुरुष/महिला जिनके नाम उनके सामान्य निवास से संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में अभी तक दर्ज नहीं हो पाए हैं, वे अपना नाम दर्ज करवाने के लिए अपने क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले संबंधित मतदान केंद्र पर जाकर प्रपत्र-6 में आवेदन कर सकते हैं। आवेदक अपने आवेदन प्रपत्र-6 को हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भरकर, उसके साथ दो पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो, सामान्य निवास व जन्मतिथि के प्रमाण के दस्तावेज की सत्यापित प्रतियां संलग्न करके अपना मोबाइल नंबर व हस्ताक्षर अंकित करके मतदान स्तर अधिकारी के पास 12 मार्च 2020 तक जमा करवा सकते हैं। उन्होंने जिला के लोगों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-28 16:17:062020-02-28 16:17:0929 फरवरी व 1 मार्च को बूथ पर बनाएं जाएंगे नये वोट : उपायुक्त