राजस्व एवं आपदा विभाग द्वारा नये लघुसचिवालय पंचकूला में 28 फरवरी को माॅकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए स्वेच्छिक कार्यकर्ताओं की 40 लोगों की सर्च एवं रेसक्यु टीम का गठन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि भूकंप विषय पर आयोजित इस जिला स्तरीय माॅकड्रिल में सभी विभागों के अलावा होमगार्ड, सिविल डिफेन्स, फायर, पुलिस, रेड क्राॅस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी पूर्ण संामजस्य के साथ भाग लेंगें। उन्होंने बताया कि इस माॅकड्रिल के लिए लघु सचिवालय कैंपस में घटना पोस्ट, मेडिकल पोस्ट, राहत कैंप, मिडिया ब्रिफिंग कैंप स्थापित किए जाएगें।
उपायुक्त ने बताया कि माॅकड्रिल में अलग-अलग टीमों द्वारा वास्तव में भूकंप आने पर तुरंत प्रभाव से जान व माल की हानि को कम करने के उपायों पर बचाव कार्य किए जाएगें। इनमें यातायात प्रंबधन, कानून व्यवस्था का रख-रखाव, फायर सेफ्टी टीम, प्राथमिक उपचार टीम, घटना क्षेत्र का घेराव करना तथा ट्रांसफर आॅॅफ केज्यूल्टी इंजर्ड टीमें अपने-अपने कार्याे को जिम्मेवारी के साथ निभायेगें।
आपदा प्रंबधन की प्रोजेक्ट आॅफिसर अनिता ठाकुर को सभी विभागों से तालमेल कर माॅकड्रिल के संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा माॅकड्रिल में अतिरिक्त उपायुक्त, नगराधीश, एसडीएम पंचकूला सहित अन्य संबंधित अधिकारी भाग लेंगें।
चंडीगढ़ 24 फरवरी अपने भारत के टूर में पुणे, मुंबई, दिल्ली, गाजियाबाद, चंडीगढ़ में शिक्षिक संस्थाओं में सेशन आयोजित किये , पी एच डी चैम्बर आफ कामर्स से सम्मानित भी हुई नूपुर
नूपूर को बचपन से ही योग के प्रति रूचि थी। चूंकि परिवार परम्परावादी था तो एक तरह से योग उन्हें विरासत में मिला। जब नूपुर बड़ी हुईं, तो पढ़ाई पूरी करने के बाद 2003 में जापान के शिकोकू शहर चली गईं। यहां आकर एक कंपनी में काम करने के दौरान उन्होंने देखा कि लोगों की जीवनशैली रोबोट की तरह है और वो हमेशातनाव में रहते हैं। तब उनके दिमाग में ख्याल आया कि क्यों न योग के माध्यम से लोगों के तनाव को कुछ कम किया जाए। नुपूर ने भारतीय संस्कृति का सहारा लेकर विभिन्न संस्थाओं में योग शिविर आयोजित किए। हालांकि कुछ स्कूलों में वो अंतराष्ट्रीय संबंधों की कक्षाएं भी लेती थीं, तो उन्होंने इन स्कूलों में भी योग शिक्षा देना प्रारंभ किया। नुपूर के इस प्रयास को सफलता मिली और लोग नुपूर से जुड़ने लगे और उनकी पहचान जापान में अनऑफिशियल ब्रांड एम्बेसडर ऑफ इंडिया के तौर पर होने लेगी।
2015 में कुमामोटो भूकंप ने उनके जीवन को समाज सेवा से सीधे जोड़ दिया। इस भूकंप ने क्यूशू में एक बड़े क्षेत्र को तबाह कर दिया। प्राकृतिक आपदा को देखकर वो हैरान रह गई। वहां बचे लोग लाचार और तनाव में थे। नुपूर ने सोचा कि सिर्फ पैसे के अलावा वो किस तरह से उनकी सहायता कर सकती हैं। उन्होंने लोगों के लिए वहां भी कुमामोटो में चैरिटी योग शिविर शुरू किए, जिससे जिससे भूकंप में अपना सब कुछ खो चुके लोगों की मनोदशा में बदलाव लाया जा सके। इसका लाभ भी हुआ और लोग हादसे से उबरने लगे। वहां उन्होंने कुछ स्वैच्छिक दान कार्यक्रम भी चलाए, जिससे होने वाली आय से बर्बाद हो चुके लोगों के घरों के पुनर्निर्माण को वित्तपोषित किया गया। नूपुर के इन कार्यक्रमों ने कुमामोटो के क्यूशू क्षेत्र को संभलने में काफी मदद की।
संयुक्त राष्ट्र ने किया आमंत्रित जापान में नुपूर तिवारी के प्रयासों को काफी सराहा गया। आगे चलकर श्रीलंका, अफ्रीका में आई प्राकृतिक आपदा के समय संयुक्त राष्ट्र ने योग और उपचार अभियान आयोजित करने के लिए आमंत्रित किया। इस प्रकार योग से हुई एक शुरुआत ने देश और दुनिया को दुरुस्त और तंदुरुस्त रखने के लिए नूपुर के समक्ष कई और आयाम खोल दिए। वह आज एक शिक्षक, योग प्रशिक्षक बनकर समाजसेवा कर रही हैं और नुपूर को मोटिवेशनल स्पीचेस के लिए भी उन्हें आमंत्रित किया जाने लगा। अब उन्हें विश्व पटल पर एक टीचर, मोटिवेशनल स्पीकर, मेंटल हेल्थ कौंसिलर एवं समाजसेवी के रूप जाना जाने लगा।
भारत में भी शुरू किया काम हील टोक्यो के लिए काम करे हुए नुपूर ने भारत में भी काम शुरू किया। 2017 में की शुरुआत में उन्होंने कई राज्यों के स्कूलों में कॉपी, किताब, स्टेशनरी मुहैया कराई। मुंबई और ओडिशा में प्राकृतिक आपदा के समय उन्होंने प्रधानमंत्री राहतकोश में मदद भी की। मुंबई में 2017 में उन्होंने बाढ़ राहत हेतु कार्य किया। बंगाल के कई स्कूलों को भी बहुत सी सुविधायें मुहैय्या करवाईं। गुरुग्राम में निराश्रितों को कम्बल बांटे और अन्य कुछ सुविधायें भी मुहैया कराईं। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक महिला द्वारा झुग्गी के गरीब बच्चों को पढ़ाने की जानकारी होने पर उसे हील टोकयो ने गोद लिया। उस एक कमरे के स्कूल का पुर्ननिर्माण करावा और स्कूल में आधुनिक डिजिटल कक्षाएं स्थापित कीं। हील टोक्यो के माध्यम से ही छात्रों के लिए सभी किताबें, स्टेशनरी, वर्दी और उचित भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। कोलकता के साल्ट लेक क्षेत्र में भी हील टोकयो वंचितों के लिए एक स्कूल लेकर आ रहा है। बंगाल की ग्रामीण महिलाओं के लिए एक सशक्तिकरण कार्यक्रम की योजना पर भी काम चल रहा है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-24 17:59:472020-02-24 17:59:50नूपुर तिवारी एक टीचर, मोटिवेशनल स्पीकर, मेंटल हेल्थ कौंसिलर एवं समाजसेवी ने ब्रिटिश स्कूल चंडीगढ़ के स्टूडेंट्स का सेशन लिया
Chandigarh,February 24:-The IEC team of Municipal Corporation Chandigarh has organized an event today to create awareness amongst the students regarding the Ease of Living survey at MCM DAV college, Sector 36-A, Chandigarh.
During the show a live magic performance was presented by famous magician Pardeep and students were encouraged to fill the Ease of Living survey made up of 24 questions, on the link- eol2019.org/citizenfeedback and give their important feedback about how easy it is to live in the city beautiful.
The feedback consists of questions about women safety, water supply, electricity supply, transportation etc. and would prove helpful in determining whether the students are satisfied with the services and facilities provided by the Smart city Chandigarh or not.
The survey is also a great opportunity for Chandigarh to rise up in the Ease of Living Index and build a good image on the national level.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-24 17:45:272020-02-24 17:45:31IEC team of MCC creates awareness about EOL survey at MCM DAV College
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष 2019-20 में सब मिशन ऑन एग्रीकल्यर मैकेनाइजेशन (स्मैम) स्कीम के तहत व्यक्तिगत किसान श्रेणी में लघु, सीमांत, महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति के व्यक्तियों को विभिन्न कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा। इच्छुक किसान विभाग के पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्री हरियाणा डॉट कॉम पर 29 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सहायक कृषि अभियंता धर्मवीर यादव ने बताया कि विभाग द्वारा कृषि यंत्र रीपर बाईन्डर, कॉटन सीड ड्रील, लेजर लैंड लेवलर, ट्रैक्टर चालित स्प्रेयर, शर्ब मास्टर / स्लेसर, न्यूमेटिक प्लांटर, पैडी ट्रांसप्लांटर, ब्रीक्वेटट मेकिंग मशीन फर्टीलाइजर, ब्राइकास्टर मशीन, टै्रक्टर चालित पावर विडर, मोबाईल श्रेडर, मेज/राइस ड्रायर/स्ट्रा बेलर, हे-रेक, डीएसआर, पोस्टर हॉल डीगर, रोटावेटर की कीमत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम अनुदान सीमा का जो भी कम हो एवं सामान्य श्रेणी को कीमत का 40 प्रतिशत अथवा अधिकतम अनुदान सीमा जो कम हो पर अनुदान पर दिए जाने है। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता ने पिछले 4 वर्षों में इस कृषि यंत्र पर अनुदान का लाभ न लिया है। एक लाख तक की कीमत के कृषि यंत्र के आवेदन हेतू 2 हजार रुपये, एक से तीन लाख तक 5 हजार रुपये एवं 3 लाख रुपये से अधिक की कीमत के कृषि यंत्र के लिए 10 हजार रुपये आवेदन करते समय ऑनलाइन जमा करवाने होंगे।
उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता द्वारा ऑनलाइन शपथ पत्र भी देना होगा कि वह फसल अवशेषों को आग नहीं लगाएगा। आवेदन के समय टै्रक्टर चालित यंत्र के लिए किसान के नाम जिला सिरसा में रजिस्र्टड ट्रैक्टर की वैध आरसी होनी अनिवार्य है एवं आवेदक किसान के नाम अथवा उसकी पत्नी/पिता/माता/बेटा/बेटी के नाम जमीन होना आवश्यक है। आवेदन के लिए किसान का बैंक खाता, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड व जमीन से संबंधित पटवारी रिपोर्ट की आवश्यकता पड़ेगी। ऑनलाइन आवेदन करते समय जमीन व श्रेणी ध्यानपूर्वक भरे। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थी का चयन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में प्रात: 9 से सांय 5 बजे तक सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-24 17:35:482020-02-24 17:35:51कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए 29 तक करें ऑनलाइन आवेदन
सिरसा। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने अनेक स्थानों से तीन युवकों को करीब चार लाख रूपयों की 38 ग्राम 5 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। प्रथन घटना में जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव कालांवाली क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार एक युवक को 25 ग्राम 5 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवक की पहचान गुरतेज सिंह उर्फ बराड़ पुत्र सुरजीत सिंह निवासी कालांवाली के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली सीआईए प्रभारी सब इंस्पैक्टर अजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होने बताया कि कालांवाली सीआईए पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व मे गश्त व चैकिंग के दौरान गांव कालांवाली क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त मोटरसाइकिल सवार युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 25 ग्राम 5 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई।
वही एक अन्य घटना में जिला की सीआईए डबवाली पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव ओढां क्षेत्र से एक युवक को 8 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान प्रदीप पुत्र भोला निवासी ओढां के रुप में हुई है। इस संबधं में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना ओढां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस के उप निरीक्षक राजपाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान ओढां क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश कि तो शक के बिनाह पर उक्त युवक को रोक कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 8 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव गिंदड़ावाली क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार एक युवक को 5 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान हरभजन लाल उर्फ भज्जू पुत्र प्रताप चंद निवासी केसुपूरा के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल के प्रभारी इंस्पैक्टर रोहताश कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना रानियां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा के सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव गिंदड़ावाली क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त मोटरसाइकिल सवार युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 5 ग्राम हेरोइन बरामद हई । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड़ पर लिया जाएगा और रिमांड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-24 17:25:522020-02-24 17:25:54करीब चार लाख रुपयों की 38 ग्राम 5 मिलीग्राम हेरोइन सहित तीन युवक काबू