It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-
1. MA(Hons.School)Economics-IIIrd Semester,Dec-19
2. MA-French-Ist Semester,Dec-19
3. MA-French-IIIrd Semester,Dec-19
4. B.Sc(Hons.) Bio-Technology-Ist Semester,Dec-19
The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.
एसोसिएशन ऑफ पार्क डेवलपमेंट सोसायटी पंचकूला की एक बैठक एपीडीएस अध्यक्ष ओपी सिहाग की अध्यक्षता में सेक्टर 21 में एसोसिएशन की संयुक्त सचिव श्रीमति प्रियंका पुनिया के आवास पर हुई। मीटिंग के दौरान आगामी 05 अप्रैल 2020 को पूरे पंचकूला के पार्क विकास समितियों की आम सभा आयोजित करने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया । साथ – साथ इस एसोसिएशन को रजिस्टर्ड करवाने की दिशा में पहल करने की शुरुआत करने का भी निर्णय लिया गया । मीटिंग में एपीडीएस महासचिव अनिल कश्यप , वित्त सचिव चमनलाल गोयल , उक्त संयुक्त सचिव तथा सदस्य हरवंश साहनी , आदर्श शर्मा , कैप्टन रमेश सूद व राजसिंह दहिया उपस्थित रहे । अध्यक्ष ओ पी सिहाग के मुताविक एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल शहर के समस्त पार्को के सही दिशा में समुचित रखरखाव को लेकर नगर निगम प्रशासन से पुनः मिलेगी । उन्होंने बताया कि निगम प्रशासन के समक्ष पार्को के विकास शुल्क में बढ़ोतरी करने , जिन – जिन पार्को में झूलों को ठीक करवाने और लगवाने की जरूरत है उसे पूरा करने , पार्को के फुट – पाथ व रैलिंग को जरूरत के मुताबिक दुरूस्त करने व उसे बढ़िया से बढ़िया बनाने , बड़े पार्को में ओपन एयर जिम सहित अन्य सभी छोटे – बड़े लंबित मांगों की पूर्ति करने आदि को लेकर निगम प्रशासन से जितना जल्दी संभव हो सके टेंडर निकाले जाने की गुहार लगाई जाएगी ताकि शहर के समस्त जनों को सार्वजनिक पार्को का बेहतर से बेहतर सुख – सुविधा व लाभ मिलती रहे ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-19 17:21:352020-02-19 17:21:37एसोसिएशन ऑफ पार्क डेवलपमेंट सोसायटी पंचकूला की एक बैठक एपीडीएस अध्यक्ष ओपी सिहाग की अध्यक्षता में सेक्टर 21 में एसोसिएशन की संयुक्त सचिव श्रीमति प्रियंका पुनिया के आवास पर हुई।
प्ंाचकूला 19 फरवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि बजट पूर्व विधायकों के साथ विचार विमर्श बैठक का आयोजन करने की हरियाणा ने एक नई पहल की है और आशा है कि अन्य राज्य इसका अनुसरण करेंगे। बैठक में आए अच्छे सुझावों को बजट के मानदण्डों के अनुरूप अधिक से अधिक शामिल करने का प्रयास किया जाएगा जो आगामी बजट में देखने को मिलेगा।
मुख्यमंत्री आज यहां सैक्टर 1 स्थित रैडबिश्प में आयोजित विधायकों के साथ तीन दिवसीय बजट पूर्व परामर्श बैठक के समापन अवसर पर उपस्थित विधायकों को सम्बोधित रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि विधायकों ने पार्टीलाईन से उपर उठकर सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर कटाक्ष करते है और विरोध करते है। यह उनकी राजनैतिक मजबूरी होती है। परन्तु यहां खुले मन से विचार विमर्श हुआ है। यहां पार्टी में मैं बनकर आए थे हम बन कर निकले है। सभी का संकल्प हैं कि हम समकक्ष बनकर प्रदेश की प्रगति करेंगें और जनआंकाक्षाओं पर खरा उतरेंगें।
मुख्यमंत्री ने विधायकों द्वारा राजस्व बढाने के दिए गए सुझावों का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश का बजट राजस्व व खर्चे के आंकड़ों का लेखा जोखा होता है। उन्होंने 8 जनवरी से प्री बजट बैठकों की शुरूआत की गई थी, आज यह विधायकों के साथ अंतिम बैठक थी। इससे पूर्व विभिन्न क्षेत्रों के हितधारकों के साथ भी बैठके की गई और उनके सुझावों को भी प्रक्रिया में शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय इस बैठक के 6 सत्रों में 35-50 सुझाव प्रतिदिन आए जिनका बजट में समावेश किया जाएगा और विभागों के बजट के सांराश संकलित कर आज से ही बजट बनाने की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। कल राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य के अभिभाषण के साथ प्रातः 11 बजे हरियाणा विधान सभा का बजट सत्र औपचारिक रूप से आरम्भ हो जाएगा। बजट सत्र की अवधि विधानसभा कार्यवाही समिति की बैठक में तय होगी।
सभी विधायकों ने बजट पूर्व बैठक में बोलने का अवसर देने के लिए मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि शायद विधानसभा में इस प्रकार मिलजुल कर बोलने का अवसर नहीं मिलता। कई विधायकों ने यहां तक कहा कि इस बैठक में मिलने वाले भी मिले और सुनने वाले भी मिले।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा, उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, नेता प्रतिपक्ष श्री भूपेन्द्र सिह हुडा के अलावा अधिकांश मंत्री एवं विधायक तथा विभागाों के प्रशासनिक सचिव भी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-19 17:15:482020-02-19 17:15:52मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि बजट पूर्व विधायकों के साथ विचार विमर्श बैठक का आयोजन करने की हरियाणा ने एक नई पहल की
शहर में विकास कार्यों को गति देने के लिए बुधवार को महाराणा प्रताप महिला कॉलेज के सभागार में एसडीएम डा. विनेश कुमार की अध्यक्षता में नगर परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर परिषद के सभी अधिकारियों के साथ-साथ नगर पार्षदों सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में नगर पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को एक-एक कर एसडीएम के समक्ष रखा।
एसडीएम डा. विनेश कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि नगर पार्षद चुने हुए नुमाइंदें हैं और किसी भी कार्य के लिए आने वाले पार्षद को एक जनप्रतिनिधि का सम्मान देते हुए उनकी बात को गंभीरता से सुने और समस्या का समाधान करने में विशेष रूचि लें। बैठक में शहर की स्ट्रीट लाईट व्यवस्था को सुधारने, मृत पशुओं को उठाने का ठेका देने सहित घर-घर से कूड़ा उठाने, बंदर पकडऩे का ठेका देने के अतिरिक्त कूड़ा निस्तारण व गलियों के पुन: निर्माण पर विस्तार से चर्चा की गई।
एसडीएम विनेश कुमार ने कहा कि उक्त सभी कार्यो के लिए नगर परिषद के अधिकारी तुरंत प्रभाव से टेंडर प्रक्रिया को जारी करें। इसके अतिरिक्त इस बैठक में गलियों की मरम्मत करवाने के लिए प्रत्येक वार्ड को 10-10 लाख रूपये की अनुदान राशि जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए की जिन सरकारी विभागों पर प्रोपर्टी टैक्स बकाया है उन सभी विभागों को नोटिस जारी कर प्रोपर्टी टैक्स की अदायगी करवाने की ओर कदम उठाया जाए। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ एसपी जैन को शहर सीवरेज व्यवस्था को सुधारने की दिशा में तेजी लाने का आदेश दिया। एसडीएम ने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को नई सब्जी मंडी को आाबाद करवाने की जल्द कार्रवाही अमल लाने का आदेश दिया तो वहीं मार्केट कमेटी के अधीन आने वाली पुरानी इमारतों का जो वह प्रयोग में नहीं ला रही उन इमारतों को नगर परिषद को सौंपने को कहा ताकि नगर परिषद पुरानी इमारतों का नवीनीकरण कर उन्हें प्रयोग में ला सके। शहर से कूड़ा उठाने के लिए जिन वाहनों की जरूरत है उनकी ारीद करने की प्रक्रिया को अपनाने के आदेश दिए ताकि शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारा जा सके। इस बैठक में विशेष रूप से दो फुट ब्रिज व एक अंडर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए एसडीएम ने यातायात पुलिस के प्रभारी व नगर परिषद के अधिकारियों को शहर के विभिन्न बाजारों व चौटाला रोड पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के आदेश दिए तो वहीं गत दिवस निरंकारी भवन के सामने के कट खोलने के आदेश दिए। इस अवसर तहसीलदार अजय चौधरी, सुरेन्द्र मेहता, कृषि विभाग के एसडीओ अजय यादव, पब्लिक हैल्थ एसडीओ एसपी जैन, एएसफओ करण सिंह, मार्केट कमेटी सहायक सचिव शशि मोहन, विद्युत विभाग के जेई गुरब श सिंह, नगर परिषद के सचिव ऋषिकेश चौधरी, एक्सियन मनदेव, एमई, जेई सुशील कुमार, नगर पार्षद विनोद बांसल, रमेश बागड़ी, युद्धवीर रंगीला, रविन्द्र बिंदू, रविन्द्र बबलू, मधु बागड़ी, बलजीत सिंह, शाम लाल कक्कड़, कृष्ण लाल बॉबी, रेखा, अंजु बाला, आत्माराम, रामकिशन आदि सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-19 17:01:262020-02-19 17:01:30महाराणा प्रताप महिला कॉलेज के सभागार में एसडीएम डा. विनेश कुमार की अध्यक्षता में नगर परिषद की बैठक का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला में विभिन्न गांवों में दूरस्थ ग्रामीण एवं स्लम ऐरिया में कानूनी जागरूकता / साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन जागरूकता शिविरों में पैनल एडवोकेट द्वारा विभिन्न कानूनी पहलुओं की जानकारी दी जाएगी।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि 20 फरवरी को गांव भावदीन में, 24 फरवरी को गांव बनसुधार, दड़बी, सिकंदरपुर में, 25 फरवरी को गांव भंभूर, ढाणी 400, बड़ागुढा व कंगनपुर में, 26 फरवरी को गांव भरोखां, पनीहारी में, 27 फरवरी को गांव चामल, ढाणी खुवाली, पंजुआना में, 28 फरवरी को गांव ढाणी रामपुरा, डिंग, 29 फरवरी को गांव फरवाई कलां व नाथुसरी कलां में कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पैनल एडवोकेट द्वारा मध्यस्थता जागरूकता शिविर, फसल अवशेष न जलाने बारे, सामाजिक न्याय, कदम मिला कर चलना होगा, मानसिक रुप से बीमार और मानसिक रुप से अक्षम व्यक्तियों के लिए ‘कदम मिलाकर चलना होगाÓ आदि विषयों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-19 16:51:292020-02-19 16:51:31शिविर लगाकर लोगों को कानूनी पहलूओं बारे किया जाएगा जागरूक
सिरसा। जिला भर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान डिंग मोड़ क्षेत्र से कार सवार मां-बेटे को करीब दस लाख रुपये की 105 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हन्नी उर्फ गेज्जू पुत्र प्रेमनाथ व उसकी मां कमलेश पत्नी प्रेमनाथ निवासियान कीर्तिनगर सिरसा के रूप में हुई है। इस संबध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगो से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगो के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम व अन्य अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस के सहायक उप निरीक्षक तरसेम सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम दौरान नाकाबंदी डिंग मोड़ क्षेत्र मे मौजूद थी । सीआईए टीम को गुप्त सूचना मिली कि कमलेश पत्नी प्रेमनाथ व उसका लड़का हन्नी उर्फ गेज्जू निवासी कीर्ति नगर सिरसा दोनों दिल्ली से चिट्टा लेने गए हुए हैं। कुछ समय बाद आई-20 कार में दिल्ली से चिट्टा लेकर आने वाले हैं । थोड़ी देर बाद एक सफेद रंग की कार फतेहाबाद की तरफ से आती दिखाई दी। सीआईए टीम ने कार को रुकने का इशारा किया तो तस्करों ने अपनी कार से सीआईए टीम को कुचलने की कोशिश की, लेकिन सीआईए पुलिस टीम ने रोड से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। कार सवार तस्करों ने अपनी कार पुलिस की पीसीआर गाड़ी में ठोक दी जिससे पीसीआर चालक को चोट लग गई । फिर आरोपियों ने गाड़ी बैक करके वापिस फतेहाबाद की तरफ गाड़ी भगा दी लेकिन सीआईए पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए गाड़ी से तस्करों का पीछा किया और पतली डाबर मोड़ पर तस्करों की आई 20 कार घेरकर आरोपी महिला तस्कर व उसके लड़के को कार सहित काबू कर लिया। सीआईए टीम ने मौका पर डीएसपी सिरसा दिनेश यादव की हाजिरी में आरोपियों की व कार की तलाशी ली तो उनके कब्जा से 105 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। सीआईए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गऐ लोगों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी से जुड़े अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी । वहीं पड़ताल मेंं सामने आया है कि दोनो मां बेटा के खिलाफ तीन मामलें मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पंजाब के सरदूलगढ ,मानसा व शहर थाना सिरसा में दर्ज है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-02-19 16:43:582020-02-19 16:44:00करीब दस लाख रुपये की 105 ग्राम हेरोइन के साथ मां बेटा गिरफ्तार