*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह ने वीरवार को ऐलनाबाद एसडीएम कार्यालय में तहसील व एसडीएम न्यायालय के कार्यों का निरीक्षण किया।

ऐलनाबाद, 13 फरवरी।

 हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह ने वीरवार को ऐलनाबाद एसडीएम कार्यालय में तहसील व एसडीएम न्यायालय के कार्यों का निरीक्षण किया।


                हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह ने वीरवार को ऐलनाबाद एसडीएम कार्यालय में तहसील व एसडीएम न्यायालय के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग का सारा रिकार्ड व्यवस्थित ढग से कार्यालयों में रखें और हर कार्य को शीघ्रता से पूरा करे। ऐलनाबाद पहुंचने पर एसडीएम दिलबाग सिंह ने आयुक्त की आगवानी की। इस अवसर पर तहसीलदार हरकेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। पुलिस टुकड़ी द्वारा आयुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। आयुक्त ने तहसीलदार व एसडीएम कार्यालय से जुड़े कार्यों व आमजन को दी जा रही सेवाओं की कार्यप्रणाली की जाच की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।


                    उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित रूप से जनता की समस्याएं सुने और जन समस्याओं का त्वरित निपटारा करे। आमजन को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें और नियमित रूप से साफ-सफाई किया जाना सुनिश्चित किया जाए। कार्यालयों में बिजली-पानी सदुपयोग होना चाहिए। आयुक्त ने कहा रिकार्ड रखने की ऐसी व्यवस्था हो कि रिकार्ड खराब न हो। साथ ही उन्होंने कोर्ट में लंबित मामलों को शीघ्रता से निपटाने के निर्देश दिए।


                    आयुक्त ने सरल केंद्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडल आयुक्त ने उपमंडल अधिकारी (ना.) कार्यालय में कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर संतोष प्रकट किया। एसडीएम ने आयुक्त को उनके दिशा-निर्देशानुसार कार्यों को निपटाने का आश्वासन दिया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने आज नई अनाज मंडी, पंचकूला में अटल किसान-मजदूर कैन्टीन का शुभारंभ किया।

हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने आज नई अनाज मंडी, पंचकूला में अटल किसान-मजदूर  कैन्टीन का शुभारंभ किया।

पंचकूला, 13 फरवरी- हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने आज नई अनाज मंडी, पंचकूला में अटल किसान-मजदूर कैन्टीन का शुभारंभ किया।


समारोह के दौरान उपस्थित किसानों एवं मजदूरों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार किसानों और मजदूरों के कल्याण के लिए संकल्पित है। मंडियों में किसानों को फसलों के उचित दामों के साथ ही सब्जियों के लिए भावान्तार भरपाई जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैंै। किसानों को मंडियों में अनेकों सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इस कड़ी के अन्र्तगत हरियाणा सरकार ने मंडियों में अपनी फसलें बेचने आए किसानों एंव मजदूरों के लिए बहुत ही रियायती दरों पर गुणवत्ता का भोजन प्रदान करने का कार्य शुरू किया है।


श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड एवं हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त सहयोग से स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित इस कैन्टीन में अत्यंत गुणवत्ता वाला भोजन केवल 10 रूपए प्रति थाली की दर पर मिलेगा। इस कैन्टीन में दोपहर के समय 11 बजे से लेकर 3 बजे तक भोजन प्रदान किया जाएगा। भोजन में तवा चपाती, चावल, दाल, मौसमी सब्जियां, व पीने का शु़़द्ध पानी प्रदान किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि 300 से अधिक किसानों और मजदूरों को प्रतिदिन यहां भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस भोजन की थाली की लागत 25 रूपए से अधिक पड़ती है। इसमें 15 रूपए का खर्च सरकार द्वारा वहन किय जाएगा। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने राज्य की 25 मंडियों में इस तरह की कैंटीनों की पहल की है । उन्होंने कहा कि सरकार गरीबी को मिटाने और हर व्यक्ति को विशेषतया महिलाओं को भी रोजगार के मामले में आत्म- निर्भर बनाने की हर संभव प्रयास कर रही है। इस कैंटीन को चलाने के पीछे भी सरकार किसानों को शुद्ध भोजन एवं स्वंय सहायता समूह के द्वारा महिलाओं को आत्म- निर्भर करना दोनों को उद्ेदश्यों को सार्थक करती है।


समारोह में जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक डा0 जे गणेशन ने बताया कि इस रसोई घर में साफ सफाई और गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए सी.सी. टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं। इनकी सफाई व स्वच्छता स्वंय सहायता समूहों द्वारा की जाएगी। इन कैंटीनांे में गैस बर्नर, चिमनी, फ्रीज, पीने के पानी सहित सभी आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसमें पूरे पारदर्शी तरीके से बिल भी इलैक्ट्रोनिक रूप से ही प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कैंटीन के लिए एचडीएफसी बैंक ने भी सहयोग किया है।


श्री गुप्ता ने कैंटीन में भोजन बनाने और संचालन की पूरी प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने किसानों और मजदूरों के साथ ही भोजन भी किया।
इस अवसर पर किसान आयोग के चेयरमैन रमेश यादव, मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन अशोक शर्मा, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के इंजीनियर इन चीफ उदय भान,चीफ इंजीनियर महेन्द्र सिंह, चीफ इंजीनियर कुलदीप सिंह, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के एस के शर्मा सहित अनोकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

MCC creates awareness among masses about Ease of Living Survey at Bus Stand Sector 43

MCC creates awareness among masses about Ease of Living Survey at Bus Stand Sector 43

Chandigarh, February 13:- The IEC team of Municipal Corporation Chandigarh today created awareness among masses about Ease of Living Survey at International Bus Terminal, Sector 43, Chandigarh.

During the awareness drive various activities were organized including magic show, citizen engagement games. The publicity material for Citizen Speak (Citizen Feedback) was also displayed during the awareness drive.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Mayor visits Kishangarh village

Mayor visits Kishangarh village

Chandigarh, February 13:- Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh today visited village Kishangarh to see the basic amenities in the area. She was accompanied by the Chairperson of village development committee Smt. Kamla Sharma, Sh. Ravi Kant Sharma, Senior Deputy Mayor, Sh. Jagtar Singh Jagga, Deputy Mayor, Sh. S.K. Jain, Additional Commissioner, Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, other members of village development committee and local residents.

During the visit, the team visited various streets, phirni road, markets and residential areas of the village. The main problems discussed throughout the visit were including the sewerage system, broken roads, Lack of sanitation, Tube wells, Electricity supply etc.

The committee also pointed out that there is requirement of strengthening of storm water supply pipe lines and the water supply pipe lines to the households also needs to be strengthened.

The committee decided that these problems need to be tackled and solved one by one, starting from the sewerage and drainage problems. After that, the focus would be shifted to the repairing of the roads and then the expanding of the storm water pipes. The citizens of Kishangarh also made requests to the committee for pruning of the trees and removal of abandoned cars by encroachment which would be catered to right away.

The Mayor instructed the concerned officers of engineering wing to prepare budget estimates at the earliest and put up for its disposal from the village development funds. She also directed the sanitation wing to keep proper cleanliness in the area.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सभी विभाग राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण के आदेशों की पालना करें सुनिश्चित : एडीसी मनदीप कौर

सिरसा, 13 फरवरी।

सभी विभाग राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण के आदेशों की पालना करें सुनिश्चित : एडीसी मनदीप कौर


                राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के मद्देनजर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर की अध्यक्षता में गुरुवार को उनके कार्यालय कक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने एनजीटी के निर्देशों एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रगति बारे समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


                    एडीसी ने जिला विकास एवं पंचायत विभाग को निर्देश दिए कि एक मार्च 2020 तक जिला के सभी गांवों में सफाई अभियान चलाकर पॉलीथीन मुक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि राष्टï्रीय मार्ग, राज्य मार्ग तथा रेलवे ट्रैक के साथ लगते गांवों की सफाई करवाएं। इसके अलावा गांवों में जिन घरों का गंदा पानी सड़क व गली को जोड़ता है उन घरों में सोखता गड्डïा बनवाए जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रामीण् क्षेत्रों की अनाजमंडियों में फसल सीजन के दौरान आने वाले किसानों व मजदूरों के लिए मार्केट कमेटियों के सहयोग से मोबाईल शौचालयों का प्रबंध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि खंड स्तर पर स्वच्छता सम्मेलनों का आयोजन करें जिनमें ग्राम सचिवों, सरपंचों, पंचों, आंगनवाड़ी वर्करों, सफाई कर्मचारियों, विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, मनरेगा मजदूरों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, प्राईवेट चिकित्सकों, ढाबा/रेस्टोरेंट, मैरिज पैलेस, धार्मिक संस्थाओं व सामाजिक संस्थाओं को शामिल करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पॉलिथीन मुक्त अभियान तथा स्वच्छता संबंधी नारे लिखने के निर्देश दिए।


                    उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी / प्राईवेट स्वास्थ्य केंद्रों तथा लेबोरेट्रियों से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट का नियमित रुप से प्रबंधन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रो पर गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करें। उन्होंने निर्देश दिए कि समय-समय पर निजी हस्पतालों का दौरा करके उनके बायो मेडिकल वेस्ट के प्रबंधन कार्य का निरीक्षण करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालयों में शौचालयों की नियमित रुप से सफाई व्यवस्था हो तथा साबुन व पानी की सुचारु सप्लाई हो। इसके अलावा विद्यालयों में बचे हुए खाने तथा पेड़ पौधों की पत्तियों से खाद बनाने के लिए खाद गड्डïे बनवाना सुनिश्चित करें।


                    उन्होंने कहा कि जिला के किसी भी गांव में कोई भी व्यक्ति खुले में शौच न जाए इसके लिए खंड संयोजक, सक्षम युवा व निगरानी कमेटी के सदस्य सुबह  व सांय संबंधित गांव में पहरा दें। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एचएसआरएनएम सहित अन्य विभागों को निर्देश दिए कि वे अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरुक करना सुनिश्चित करें। इस बैठक में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, ग्राम पंचायतों को इन परियोजनाओं का कार्यभार सौंपने एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र देने, खंड स्तर पर स्वच्छता का रिकार्ड गांव वाईज तैयार करने के निर्देश दिए तथा अन्य बिंदुओं बारे भी विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण के आदेशों की पालना करें तथा 28 फरवरी तक शपथ पत्र दें। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!