Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

ठण्ड़ व कोहरे में अतिरिक्त सावधानी बरतें वाहन चालक: पुलिस अधीक्षक ड़ा अरुण सिंह

सिरसा,19 दिसम्बर………..

सर्दी बढ़ने के साथ ही सुबह और रात को कोहरे के कारण पुलिस ने वाहन चालकों से अतिरिक्त सावधानी बरतने और यातायात के नियमों पर पूरी तरह से ध्यान रखकर वाहन चलाने की हिदायत दी है ।इस संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ड़ा अरुण सिंह ने वाहन चालकों को धुंध के दौरान सड़क हादसों को लेकर आगाह करते हुए कहा है कि मौसम में बदलाव के चलते अक्सर सड़क हादसे हो जाते है । अगर वाहन चालक थोड़ी सी सावधानी बरते तो कोहरे में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से आम जनमानस को दुर्घटना से बचाया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक ने विशेषकर धुंध से बचने के कुछ पहलुओं पर वाहन चालकों को ध्यान देने को कहा है । घने कोहरे में सड़क के बाएं किनारे को देखकर गाड़ी चलाएं। कोहरे में सड़क पर सुरक्षित चलने का अच्छा तरीका है कि आगे वाले वाहन से गाड़ी निश्चित दूरी पर चलाएं। वाहन की हैड लाइट को हाइबीम पर न रखे, ऐसा करने से कोहरे में रोशनी बिखर जाती और सामने कुछ नजर नहीं आता। हैड लाइट लो बीम पर रखे । इससे देखने में आसानी होगी और सामने वाले को भी गाड़ी
की सही स्थिति का पता चल सकेगा । हाइवे पर सड़कों के किनारे पर बनी पीली लाइन को फोलो करके भी आसानी से गाड़ी चलाई जा सकती है।वाहन चलाते समय कहीं मुड़ना है तो काफी पहले से इंडीकेटर दें, जिससे दूसरी गाड़ियों को टाइम मिल सके । हेड लाइट बंद करके सिर्फ फॉग लाइट जलाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि दूर से आने वाले को अकेली फॉग लाइट्स दिखाई नहीं देती।अपने वाहनों में फॉग लाइट आवश्यक तौर पर लगवाएं, यह धूंध को काटने में मददगार साबित होती हैं। कोहरा हो तो चालक अपने वाहन की गति तेज न रखें कोहरे के वक्त आगे चल रहे किसी वाहन को ओवरटेक करने की बजाय उचित दूरी कर फॉलो करेंजहा तक संभव हो अगर कोहरा पड़ रहा है तो सड़कों पर न निकलें । वाहन मालिक एवं
चालक अपने-अपने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं। खासतौर से ट्रक या टैंपो चालक किसी भी होटल या ढाबे के आगे वाहनों को सड़क पर खड़ा नहीं करें । अगर किसी वाहन मे तकनिकी खराबी हो जाती है तो उक्त वाहन को सड़क किनारे से दुर खड़ा करें और उसकी लाईट जलाए । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया की सभी थाना प्रभारीयों को ठण्ड व धूंध के चलते अपने अपने क्षेत्रो में बिशेष सावधानी बरतने को कहा गया है ताकि किसी घटना की पुनरावृति ना होने पाए ।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

हजारों रुपये की 144 ग्राम अफीम सहिंत युवक काबू

सिरसा,30 नबम्वर…………..जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान अरोड़वशं चौक सिरसा क्षेत्र से एक युवक को 144 ग्राम अफीम के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान अशोक कुमार पुत्र आत्मप्रकाश वासी मंगाला के रुप में हुई है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए थाना शहर प्रभारी सब इस्पैंक्टर सत्यवान ने बताया की पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की थाना शहर सिरसा की जेजे कालोनी चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान अरोड़वशं चौक सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी । इस दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश कि तो शक के बिनाह पर उक्त युवक को रोक कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 144 ग्राम अफीम बरामद हुई। । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से
जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

उपायुक्त ने सरल परियोजनाओं एवं सीएम विंडो पर लंबित शिकायतों के तुरंत निपटान करने के दिए निर्देश

डबवाली, 19 दिसंबर।             

उपायुक्त ने सरल परियोजनाओं एवं सीएम विंडो पर लंबित शिकायतों के तुरंत निपटान करने के दिए निर्देश

           

   उपमंडल के नागरिकों की ओर से आने वाली शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए उपायुक्त अशोक कुमार ने बुधवार गत् सायं एसडीएम कार्यालय के सभागार में बैठक में सभी विभागाध्यक्षों से कहा है कि वे तयसमय में जनता की समस्याओं का निपटान करे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर किए जाने वाले कार्य तुरंत निपटाए जाए। सीएम विंडो, पीजी पोर्टल, सोशल मीडिया व वाट्सएप पर उनके द्वारा आई जनता की शिकायतों को तुरंत निपटान किया जाए।उन्होंने सभी लंबित शिकायतों का समय पर निपटान करने के आदेश दिए । इसके अलावा उपायुक्त ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित परियोजनाओं और योजनाओं की रिपोर्ट भेजे, की किस प्रोजेक्ट पर कितने प्रतिशत काम किया जा चुका है और शेष कार्य कब पुरा कर लिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि जो विकास कार्य मंजूर किए जा चुके है, उन पर क्या कार्रवाई चल रही है और कब शुरू करवाएं जाएगे, इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके भेजी जाए।उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणाओं पर विचार विमर्श करते हुए अधिकारियों को इसमें तेजी लाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की ढिलाई व कौताही विभाग अपने स्तर पर न रखे। ढिलाई व कौताही बरतने वाले संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अधिकारी मुख्यमंत्री घोषणाओं पर अमल करते हुए गुणवत्तापूर्वक विकास कार्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण करवाए।डीसी ने सक्षम हरियाणा योजना के तहत शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी दिए निर्देश की बच्चों के लर्निंग लेवल में सुधार लाने के लिए योजना बनाएं। उपायुक्त ने सभी स्टार टीचरों से भी कहा कि सक्षम हरियाणा योजना के तहत बच्चों को उनकी कक्षा के अनुसार उनके ज्ञान में वृद्धि करने के कार्य में अपना अपेक्षित सहयोग दें।कई स्कूलों ने उम्मीद से बेहतर परिणाम दिया है। सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है कि बच्चे को बेसिक नॉलेज होनी चाहिए, इसके लिए टीचर एक महत्वपूर्ण कड़ी है। शिक्षा विभाग अवकाश के दिनों में अध्यापकों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाएं और उन्हें बच्चों के लर्निंग लेवल सुधार के लिए उठाए जाने वाले कदमों बारे विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें। बैठक में उपायुक्त ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को और अधिक प्रबल बनाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने उपमंडल स्तर पर बेटी उत्सव के आयोजन करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या को जड़मूल से समाप्त करने को लेकर जागरूकता के लिए स्कूलों व कॉलेजों में स्लोगन एवं प्रश्रोतरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि गांवों में ग्रामसभा या अन्य बैठक/कार्यक्रमों का आयोजन करके महिलाओं में बेटियों के प्रति जागरूकता लाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में कन्या भू्रणहत्या या लिंग जांच करने वालों पर पैनी नजर रखें। इसके लिए क्षेत्र में निगरानी टीमों का गठन किया जाए। यदि कहीं पर कन्या भू्रणहत्या या लिंग जांच की सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस कार्यवाई करवाई जाए।                                                                         

बैठक में एसडीएम डा० विनेश कुमार, डीएसपी कुलदीप बैनिवाल, बीडीपीओ सोमवीर, नगरपालिका सचिव ऋषिकेश, सीडीपीओ कविता रानी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

पंचकूला के मार्ग दर्शन में तीन दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैड क्रॉस काउंसलर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में हुआ ।

पंचकूला के मार्ग दर्शन में तीन दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैड क्रॉस काउंसलर प्रशिक्षण शिविर  का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में हुआ ।
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव जी पंचकूला में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में दिव्यांगजन, वृद्धजन और नशा क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति और संस्थाओं को सम्बोधित करते हुए। (18.12.2019)
पंचकूला के मार्ग दर्शन में तीन दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैड क्रॉस काउंसलर प्रशिक्षण शिविर  का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में हुआ ।

पंचकूला के मार्ग दर्शन में तीन दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैड क्रॉस काउंसलर प्रशिक्षण शिविर  का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में हुआ ।
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव जी पंचकूला में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए। (18/12/2019)

पंचकूला,18 दिसम्बर- भारतीय रैड क्रॉस समिति  हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार श्री मुकेश कुमार आहूजा  उपायुक्त एवम प्रधान जिला रैड क्रोस शाखा पंचकूला के मार्ग दर्शन में तीन दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैड क्रॉस काउंसलर प्रशिक्षण शिविर  का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में हुआ । इस शिविर का शुभारंभ    श्रीमती सविता अग्रवाल सचिव जिला रैड जिला क्रॉस समिति  पंचकूला    द्वारा किया गया । इस अवसर  उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया वे   इस शिविर में रैड क्रॉस द्वारा जो भी जानकारी दी जाए उसका प्रचार प्रसार अपने विद्यालय , परिवार व समाज में भी करें । कैम्प निदेशक रमेश चैधरी जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उदेश्य स्वास्थ्य सेवा व मित्रता है तथा इस शिविर में विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक भाग ले रहे हैं । इस शिविर के दौरान प्रतिभगियों को प्राथमिक सहायता, गृह परिचर्या , रक्तदान , अंगदान , कन्या भ्रूण हत्या , नशा मुक्ति , मोबाइल का दुरुपयोग, एच् आई वी एड्स, सड़क सुरक्षा ,स्वछता , संक्रमित रोग इत्यादि विषयो की जानकारी दी जाएगी । डॉक्टर राखी शर्मा व डॉक्टर उदिता बाल्याण ने एच् आई वी एड्स विषय की जानकारी दी ।नीलम कौशिक प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या  लेक्चरार ने बेसिक फर्स्ट एड की जानकारी देते हुए कहा कि यदि घायल व्यक्ति को समय पर प्राथमिक सहायता दी जाए तो उस व्यक्ति को बचाया जा सकता है । डॉक्टर पवन गुप्ता जी ने स्वास्थ्य शैली पर अपने विचार सांझे किये  तथा कि यदि हमने खान पान पर ध्यान दे तो बीमारियों से बचा जा सकता है ।वशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला श्री रजनीश आचार्य जी ने भी अपने संबोधन में कहा की प्रतिभागियों को इस प्रकार के शिविरों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए , ओर इस जानकारी का ज्यादा से ज्यादा से प्रचार प्रसार करें।रमेश चैधरी कैम्प निदेशक  जिला रैड क्रॉस शाखा पंचकूला ने   मुख्य अतिथि व सभी प्रतिभागियों के धन्यवाद किया ।

पंचकूला के मार्ग दर्शन में तीन दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैड क्रॉस काउंसलर प्रशिक्षण शिविर  का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में हुआ ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि हर व्यक्ति मे किसी न किसी प्रकार की प्रतिभा है जिनको अनेक मंचों के माध्यम से दिखाया जाता है।

पंचकूला, 18 दिसम्बर-  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि हर व्यक्ति मे किसी न किसी प्रकार की प्रतिभा है जिनको अनेक मंचों के माध्यम से दिखाया जाता है। उन्होंने यह बात दिव्यांगजन, वृद्वजन और नशा के क्षेत्र में कार्य करने वाले उत्कृष्ट व्यक्तियो और संस्थाओं को राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करने पर कही है। कार्यक्रम में पहुचनें पर राज्य मंत्री यादव ने दीप प्रज्जवलित कर शुभांरभ किया, और वहां पर दिव्यांग बच्चों, जिला रेडक्रास सोसाईटी करनाल, राजकीय दिव्यागं स्कूल पानीपत द्वारा लगी गई प्रर्दशनी व बच्चों की पेंटिग का अवलोकन कर बच्चों की सहराना की।

उन्होनें इस अवसर पर दिव्यांगजन, वृद्धजन व नशा मुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश के व्यक्तियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार में कुल 11 लाख 50 हजार रूपये की राशि वितरित की गई है। जिसमें 13 दिव्यांग जनों को 3 लाख 60 हजार, 15 वृद्धजनों को 4 लाख 40 हजार और 10 व्यक्तियों व संस्थाओं को नशा मुक्ति के क्षेत्र में 3 लाख 50 हजार रुपये की राशि पुरस्कार और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है।राज्य मंत्री ने 104 वर्षीय पंडित शादी राम वेद्व जिला कुरूक्षेत्र को प्रथम पुरस्कार, शतवर्षीय पुरस्कार 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया है और श्रेष्ठ माता का प्रथम पुरस्कार श्रीमती रेवती देवी जिला रेवाडी को भी 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। नशा मुक्ति के क्षेत्र में कार्य करने वाले नशा मुक्ति एवं परामर्श केंद्र भगत फूल सिंह, राजकीय महिला महाविद्यालय खनपुर कलां सोनीपत को प्रथम पुरस्कार 50 हजार रुपये का चेक से नवाजा गया है। सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी का प्रथम पुरस्कार श्री भुदत्त शर्मा जिला रेवाडी को 25 हजार रुपये का चेक  और शील्ड व प्रंशसा पत्र  देकर सम्मान किया गया है और अलावा अन्य द्वितीय और तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनांए दिव्यांग, वृद्धजनों के लिए चलाई गई है। दिव्यांगजन भी हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं, इसलिए दिव्यांगों की हर व्यक्ति को हरसंभव सहायता अवश्य करनी चाहिए। ऐसा करने से दिव्यांग भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ें रहेंगे और वे समाजहित व देशहित में पूरी ताकत से काम करते रहेंगे। श्री यादव ने कहा कि हमारे बुजुर्ग ही समाज की सबसे अनमोल धरोहर हैं। बुजुर्गों के ज्ञान और अनुभवों की बदौलत से ही देश और समाज को खुशहाली और विकास की सही दिशा की ओर ले जाया जा सकता है। इनके अनुभवों व मार्गदर्शन से समाज में न केवल उन्नति और विकास की राह आसान होती है, बल्कि पारिवारिक संबंधों में भी घनिष्ठता और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहता है।

श्री यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के जिलो से आए दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई है वह अपने आप में अनूठी है और उन्होनें कहा कि दिव्यांग बच्चे अपनी प्रतिभा से खेलों के माध्यम से मेडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कहा कि नशा एक बहुत ही गंभीर समस्या है जो आज के युवाओं को अपने जाल में जकड रही है। इसको खत्म करने के लिए व्यक्ति और संस्थाओं को आगे आकर काम करना चाहिए।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती नीरजा शेखर ने कहा कि विभाग आगे आने वाली योजनाओं की रूप रेखा तैयार कर रहौ है। उन्होनें कहा कि दिव्यांगों को मजबूत बनाने के लिए शिक्षा, खेल और व्यावसाय में उनकी भागीदारी जरूरी है। उन्होनें कहा कि विभाग की वेबसाइट पर हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध है। 

इस अवसर पर दिव्यांग जन हरियाणा के आयुक्त श्री दिनेश शास्त्री, विभाग की निदेशक श्रीमती ऋतु , अतिरिक्त निदेशक श्रीमती रानी नागर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

Mayor called meeting on public safety issue under road engineering measures

Mayor called meeting on public safety issue under road engineering measures

Chandigarh, December 18:- Sh. Rajesh Kumar, Mayor, Chandigarh today called a meeting of all Executive Engineers of Municipal Corporation, Chandigarh regarding details of major road engineering works related to MCC keeping in view public safety.

During the meeting Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, Sh. Sanjay Arora, SE (B&R), Sh. K.P. Singh, S.E. (Horticulture), Mrs. Harjit Kaur, DSP, Traffic Police, (South), Chandigarh and other concerned officers were present.

The Mayor asked the engineers that keeping the agenda on top priority, prepare estimates of providing sign boards, repair of roads, providing railings in dividers and rotary works etc. and put up the same in the coming General House meeting for approval.

In the meeting various issues were discussed including installation of strong iron grills on the road dividers reported by the Traffic Police; U-Turn prohibited sign boards; removal of “compulsory sound horn” sign boards installed in city roads; installation of Speed limit sign boards in all V-6 roads; deployment of Safaikarmacharis in Children Traffic Park; installation of convex mirror on the blind turns; repair/replacement of faded speed limit sign boards in city; repairing of Zebra crossings; white line marking in both side of roads; repair of road side pavement; broken roads and slip roads; solution of water logging on roads; street lights be made functional and pruning of trees near sign boards etc.

The Mayor asked the concerned engineers to take up these issues on top priority and prepare estimates for quick provision of the road safety measures and take up the issues with Chief Architect, which requires approval from Architect Department, UT, Chandigarh.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

अवैध शराब से भरी कार बरामद, आरोपी काबू हजारों रुपये की 50 पेटी देशी शराब का जखीरा बरामद

सिरसा, 18 दिसम्बर…….जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाई करते हुए जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान ऐलनाबाद कस्बा के उदम सिंह चौक क्षेत्र से देशी शराब से भरी एक कार बरामद की है कार  से 600 बोतल देशी शराब  (50 पेटी )  शराब बरामद की है । इस संबंध में जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना प्रभारी इंस्पैक्टर रोहताश कुमार ने बताया की पकड़े गए युवक की पहचान संदीप कुमार पुत्र शंकर लाल वासी काशी का वास के रुप में हुई है । उन्होने बताया की ऐलनाबाद थाना के सब इंस्पैक्टर सुभाष चन्द्र के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने गस्त व चैकिग के दौरान आरोपी संदीप कुमार को देशी शराब के साथ उदम सिंह चौक से काबू किया है । इस संबध में आबकारी अधिनियम के तहत ऐलनाबाद थाना में कार्यवाही की गई है । थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान कुछ समय पूर्व जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर राय सिंह पुत्र बला राम निवासी खारी सुरेरा को 744 बोतल देशी शराब के साथ गांव खारी सुरेरा क्षेत्र से काबू किया था ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

12 ग्राम हेरोइन सहित दो लोग काबू

सिरसा। जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों से गश्त  व चैकिंग के दौरान दो लोगों को 12 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। प्रथम घटना में राणिंया थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान वार्ड़ न.13 राणिंया क्षेत्र से एक युवक को 8 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान बगीचा सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी गांव पीरावाली हिसार के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए राणिंया थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर साधू राम ने बताया की पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना राणिंया में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है  । उन्होने बताया की राणिंया थाना  पुलिस के उप निरीक्षक राजेन्द्र  सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान राणियां क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू  कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 8 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।  पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जावेगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी  कार्यवाही कि जाएगी ।

                                             वहीं एक घटना में नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान शक्ति नगर सिरसा क्षेत्र से एक व्यक्ति को 4 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नोनिहाल सिंह पुत्र अजीत सिंह वासी रंगा के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा के प्रभारी इंस्पैक्टर दिलबाग सिंह ने बताया की पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ सिविल लाईन थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है  । उन्होने बताया की नारोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान शहर के शक्ति नगर सिरसा क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त व्यक्ति को काबू  कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 4 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।  पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जावेगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी  कार्यवाही कि जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

संयमित दिनचर्या सफल जीवन का आधार : पवार

सिरसा,18 दिसम्बर।

संयमित दिनचर्या सफल जीवन का आधार : पवार

अधिकारियों का विद्यार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम के तहत डीआईपीआरओ अमित पंवार ने गांव ओटू स्कूल के विद्यार्थियों से संवाद

संयमित दिनचर्या सफल जीवन का आधार : पवार


दुनिया में जितने भी लोग अपने जीवन में सफल हुए हैं, उनकी सफलता के पीछे उनकी बेहतर दिनचर्या व आत्मविश्वास का अहम योगदान रहा है। जीवन का कोई भी दौर हो, चाहे विद्यार्थी जीवन भी क्यों ना हो संयमित दिनचर्या का होना बहुत ही जरूरी है।


यह बात जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अमित पवार ने मंगलवार को अधिकारियों का विद्यार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम के तहत मंगलवार को गांव ओटू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए कही। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल के छात्र-छात्राओं को उच्च अधिकारियों से अवगत करवाना एवं बच्चों के मन की बात जानना था।


डीआईपीआरओ अमित पंवार ने बच्चों के साथ संवाद करने की शुरूआत में ही कहा कि यदि तुम्हे सफलता की ऊंचाईयों को छूना है तो एक बात गांठ बांध लो कि स्वयं को कभी कमजोर न समझो और कॉन्फिडेंश लेवल को हमेशा हाई रखो। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाया गया अधिकारियों का विद्यार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का उद्ïेश्य भी यही है कि बच्चों के साथ अधिकारियों के साथ संवाद हो और अधिकारियों के संस्मरणों व उनके अनुभवों से बच्चों को कुछ सीखने को मिले। यहां पहुंंचने पर स्कूल प्राचार्य विजय सचदेवा ने डीआईपीआरओ अमित पवार का स्वागत किया। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ.राकेश कुमार,पुष्पा रानी, मुख्यअध्यापक सुरेन्द्र कुमार, फिजिकल अध्यापक सुमन व ड्राईंग अध्यापक सतीश कुमार सहित स्कूल स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित थे।  


उन्होंने कहा कि बच्चों से कहा कि एक सफल जीवन के लिए बेहतर दिनचर्या का होना बहुत ही जरूरी है। एक संयमित दिनचर्या व्यक्ति में आत्मविश्वास पैदा करती है और उसे आगे बढने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी पढऩे, खेलने, खाने-पीने तक की सभी की दिनचर्या बनाएं। विद्यार्थी में शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रात: उठते ही माता-पिता के चरण स्पर्श जरूर करें। विद्यार्थी जीवन में अध्यापक से अच्छा मित्र कोई नहीं होता है। इसलिए कोई भी शंका हो चाहे वह पढाई के बारे में हो या घरेलू अपने अध्यापक को जरूर बताएं। कुछ चीजें समझ नहीं आ रही हैं तो उनसे बेझिझक पूछे।  


उद्देश्य निर्धारित कर आगे बढऩे की प्रेरणा देते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे राष्ट्र के नव निर्माण में अपना सकारात्मक सहयोग दें। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने मन में किसी भी प्रकार का दबाव न रखें। बिना दबाव के अपनी पढ़ाई जारी रखे। बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित करना जरूरी है। काम के प्रति ईमानदार रहकर उच्च से उच्च मंजिल प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि बच्चे परिश्रम के साथ आगे बढ़े व अच्छा आचरण अपनाए, कठोर परिश्रम करते हुए लक्ष्य निर्धारित करें तथा समयान्तर्गत अपने कार्यो का निष्पादन करें। अच्छी शिक्षा के साथ ही प्रेरणादायक संस्मरण पढ़े व उन्हें अपने जीवन में उतारें। इस मौके पर छात्रों ने अपने मन की बात सांझा की और कैरियर निर्माण बारे अनेक जानकारियां हासिल की।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

Research Award for PU Faculty

Chandigarh, December 17, 2019

Research Award for PU Faculty

Continuing with the striking performance in research field, Prof. Indu Pal Kaur from University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS) got Researcher of The Year 2019 Award organised by Sunpure Extracts Private Limited at Sunpure Research Incubation Centre, Sikandrabad (U.P). Prof. Kaur has been recognised especially for her research work contribution in development of Solid Lipid Nanoparticles of Curcumin to overcome its bioavailability related issues. The award comprised of a memento, certificate and cash prize. In total she has filed 4 patents (including a PCT) and published 8 international papers related to Curcumin research. She has named it as CLEN (Curcumin encapsulated lipidic nanoparticles) and it is an oral aqueous nanoparticulatesystem. CLEN can be used as a health tonic, curative in inflammatory conditions like arthritis, hepatoprotective in liver diseases, antioxidant in slowing process of aging and even as an anticancer adjuvant therapy as highlighted by her recent research findings. Presently she is in touch with industrial houses interested in technology transfer of the CLEN.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!