Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

कष्ट निवारण समिति की बैठक 27 दिसंबर को, 15 शिकायतें सुनी जाएंगी

सिरसा, 22 दिसंबर।


जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन आगामी 27 दिसंबर को स्थानीय पंचायत भवन के सभागार किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज करेंगे।


उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि 27 दिसंबर को सुबह 12 बजे जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक होगी। इस बैठक में कुल 15 समस्याओं को रखा जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभागों के अधिकारी निश्चित स्थान व तय समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को समर्पित है।

Chandigarh:

शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को समर्पित है।शनि देव को न्‍याय का देवता माना जाता है। बहुत से लोग उनसे डरते हैं मगर वह ऐसे देवता हैं जो सभी के कर्मों का फल देते हैं।

यह खबर भी पढ़ें: ” Life given to Mughal Period through Painting ” By ANUBHAV SOM

उनसे कोई भी बुरा काम नहीं छुपा है। कुंडली में यदि शनि अशुभ हो तो व्यक्ति को किसी भी काम में आसानी से सफलता नहीं मिल पाती है। बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जिनका शनिवार के दिन कोई न कोई नुकसान होता  है। वो कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन हमेशा शनि उनपर भारी रहता है हर शनिवार शनि देवता कि पूजा की जाती है। मान्यता है कि अगर पूजा सही तरीके से की जाए तो इससे शनिदेव की असीम कृपा मिलती है और ग्रहों की दशा भी सुधरती है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

Silver Jubilee Reunion of UBS Batch 1992-1994 was held in the Auditorium of the Department of Evening Studies, PU

Chandigarh:

Silver Jubilee Reunion of UBS Batch 1992-1994 was held in the Auditorium of the Department of Evening Studies, PU

Silver Jubilee Reunion of UBS Batch 1992-1994 was held in the Auditorium of the Department of Evening Studies, Panjab University, Chandigarh. Anil Kumar, Executive Director, Shreyans Industries Limited was the Chief Guest. Mr Bhushan Goyal, Punjab Agro Juices Ltd; Mr Ajay Chagti, IAS, Secretary, Government of Delhi; Mr Lalit Prakash, Senior Vice President, HDFC Bank were Guest(s) of Honour. Professor Deepak Kapur, Chairperson-UBS delivered his address. The Chairperson-UBS along with UBS Faculty and UBS Alumni Relations Faculty presented mementos to the Batch of 1994. The event was
followed by Lunch in the ground opposite Arts Block-3. In the afternoon, outdoor activities were organised in the UBS Lawns.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

Management Entrance Test 2020

Chandigarh:

Management Entrance Test 2020

Applications are invited for following Two Year Full Time Management Programmes:

1.      MBA (Retail Management)
2.      MBA (Banking & Insurance Management)
3.      MBA (Capital Markets)
4.      MBA (IT & Telecommunications Management)
5.      MBA (Infrastructural Management)
6.      MBA (Pharmaceutical Management)
7.      MBA (Hospital Management)

        The date of Entrance Test is 28th March, 2020 (Saturday) and the proposed test
centre is Chandigarh.

        Detailed information including eligibility criteria, online application form and prospectus is available on the website http://met.puchd.ac.in. The last date for completion of online registration is March 13, 2020. The hardcopy along with the necessary documents should reach the Assistant Registrar, University Institute of Applied Management Sciences (UIAMS), Sector-25, Chandigarh by March 24, 2020.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

लघु सचिवालय के सभागार में हुई बैठक में कहा 2022 तक हर घर में पेयजल कनैक्शन होगा – उपायुक्त

पंचकूला, 20 दिसम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में हुई बैठक में कहा 2022 तक हर घर में पेयजल कनैक्शन होगा। बैठक में अधिकारियों को जल जीवन अभियान के तहत 30 दिसम्बर तक हर गांव में सीवरेज कमेटी गठित करने और कमेटियों की रिर्पोट देने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने बताया कि इस ग्रामीण कमेटी में गांव का संरपच  कमेटी का अध्यक्ष होगा । ग्राम पंचायत के तीन पंच कमेटी के सदस्य होंगें। इनमे से एक महिला, एक अनुुसुचित  जाति और एक समान्य जाति का सदस्य होगा। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले चार अन्य सदस्य भी कमेटी में होंगें। इनमें रिटायर्ड अध्यापक, एक्स सर्विस मैन, आंगनवाडी आशा वर्कर, गांव के चैकीदार और महिला मंडल से, पंचायत विभाग में जेई, ग्राम सचिव मे से कोई भी सदस्य हो सकता है । 

उन्होंने बताया कि ग्राम जल एव सीवरेज समितियां जल अपूर्ति और सीवरेज सेवाएं देने के संबध में कार्य करेगें। ये कमेटी विभाग के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगी ताकि इस योजना के तहत हर घर को पेयजल कनैक्शन एवं सीवरज की सुविधा मिल सके। 

उन्होंने कहा कि इन ग्रामीण समितियों के ऊपर एक जिला स्तरीय कमेटी होगी। इसके अध्यक्ष उपायुक्त होंगें। एडीसी, सांसद, सभी विधायक, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, एक्शन सिंचाई विभाग, डीडीपीओ, डीपीआरओ, एनजीओ, एक्शन जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग कमेटी के सदस्य होंगें।बैठक में नगराधीश नवीन कुमार आहूजा, एडीएम सुशील कुमार, डीडीपीओ दमन सिंह, तहसीलदार पंचकूला विरेन्द्र गिल और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

जिला पंचकूला के चारों खण्डों की ग्राम पंचायतों की मूलभूत सुविधाओं के समाधान के लिए 41 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया – उपायुक्त

जिला पंचकूला के चारों खण्डों की ग्राम पंचायतों की मूलभूत सुविधाओं के समाधान के लिए  41 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया - उपायुक्त

पंचकूला,20 दिसम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने  जिला पंचकूला के चारों खण्डों की ग्राम पंचायतों की मूलभूत सुविधाओं के समाधान के लिए  41 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। 

लघु सचिवालय के सभागार में जिला अधिकारियों की बैठक के दौरान  श्री आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन नोडल अधिकारियों को गांव आबंटित कर दिए गए है।  सभी नियुक्त नोडल अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में होेने वाली विकास व अन्य गतिविधियों पर निगरानी रखेगें । ये नोडल अधिकारी ग्राम पंचायतों के निरन्तर सम्पर्क में रह कर उनकी समस्याओं को जानेगें तथा बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य संबंधित विभागों की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से तालमेल कर जल्दी से जल्दी इनका समाधान करवाना सुनिचिश्त करेगें। यह अधिकारी इसकी रिर्पोट जिला मुख्यालय में नगराधीश पंचकूला  को प्रस्तुत करेगें। 

उपायुक्त ने कहा कि इन नोडल अधिकारियों की नियुक्त का मकसद संचार की शिथिलता को समाप्त कर विकास कार्यों में तेजी लाने का है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में देरी का सबसे प्रमुख कारण विभागों में संचार की कमी के कारण होता है। इस प्रक्रिया के द्वारा विभागों के बीच में किसी भी प्रकार के आपसी संचार की कमी के लिए कोई जगह नहीं रह जाएगी। उन्होंने कहा कि सूचनाओं के अदान प्रदान व विकास कार्यो में किसी भी अवरोध के लिए यह अधिकारी जिम्मेवार होगें। ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की ढील को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने कर्मठ अधिकारियों पर पूरा भरोसा है कि वे आपसी तालमेल से गांव में विकास की नई इबारत लिखेगें। यह 21वीं सदी  संचार की सदी है। इसमें सोशल मिडिया ने नई क्रान्ति ला दी है। अब सभी का आपस में जुड़े रहना बहुत आसान है। फेसबुक, टवीटर, वटसएैप्स आदि अनेकों सोशल माध्यम है। उन्होंने कहा कि तकनीक और मानवीय संवेदनाओं के द्वारा सभी प्रकार के संचार अवरोध को दूर किए जाने की जरूरत है। विकास से वंचित रहे ग्रामीण क्षेत्र की सवेंदनाओं को समझ कर उसे मूर्त रूप देना है।   उन्होंने बताया कि:- खण्ड बरवाला के गांव बरवाला, जीतपुर, बतौड़, पलासरा के लिए नोडल अधिकारी जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर को नियुक्त किया गया है। बटवाल,  भगवानपुर, भराउली, उपरली भोड़, निचली भोड़, रतेवाली   में एसडीओ, जन स्वास्थ्य विभाग विनोद कुमार को नियुक्त किया गया है। भरेली, संगराना, बेलवाली, बुंगा, धानधारदु, कामी के लिए नोडल अधिकारी कार्यकारी अभियंता बिजली विभाग संजीव सिवाच को नियुक्त किया गया है। काजिमपुर, मुरादनगर, श्यामपुर, जंयतीपुर, अमराला,खेडावाली परवाला, दुल्लोपुर, खेतपुराली, मानक टबरा, रूड़की, के लिए नोडल अधिकारी बीडीपीओ बरवाला को नियुक्त किया गया। रतेवाली, रिहोरी, शाहपुर, कानौली, श्यामतो, सुलतानपुर के लिए नोडल अधिकारी म्राकिटींग कमेटी बरवाला विनोद गोयल को नियुक्त किया गया है। सुन्दरपुर, कन्डीयावाला, कैम्बवाला, लस्करीवाला, टपरीयां, टिब्बी, गणेशपुर के लिए नोडल अधिकारी कार्यकारी अभियंता (पीआर) अशोक कुमार को नियुक्त किया गया। त्रिलोकपुर, बरवाला (नाडंला), आसरीवाली, नयागांव, खोखरा के लिए नोडल अधिकारी बीडीपीओ अभिमन्यु गोयत को नियुक्त किया गया। मारनवाला, लाहौरंडी, पपलोहा, चिकन के लिए नोडल अधिकारी एसडीई उत्तर हरियाणा बिजली निगम कालका पवन छिकारा को नियुक्त किया गया।  हरिपुर, चोपाहार, बुर्जकोटियां, मल्ला, टिब्बी, धमसु, बरघाटी, खरकोआ के लिए नोडल अधिकारी कार्यकारी अभियंता एमसी कालका विजय गोयल को नियुक्त किया गया। जल्लाह, नवानगर, गोरखनाथ, शाहपुर, सितोमाजरा के लिए नोडल अधिकारी डीएफओ मोरनी एट पिंजौर विशाल कौशी को नियुक्त किया गया। खोलअलबेला, चरणीआ, बनोई खुड़ा बैक्स, बकशीवाला, किरतपुर के लिए नोडल अधिकारी डीएसडब्लूओ पंचकूला विशाल सैनी को नियुक्त किया गया। जनौली, कजीआना, ढतोगरा, खोई, भागारानी, खडीआला के लिए नोडल अधिकारी जिला कल्याण अधिकारी विनोद चावला को नियुक्त किया गया ।  नगल भागा, परज्ञान, ओरिना, नगल रूताल, थाने कैसर के लिए नोडल अधिकारी जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह व अन्य 27 अधिकारियों को जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया । 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

Governor inaugurates Mining of Legacy Waste & Recovery of Land project at Dadumajra

Governor inaugurates Mining of Legacy Waste & Recovery of Land project at Dadumajra

Governor inaugurates Mining of Legacy Waste & Recovery of Land project at Dadumajra

Chandigarh, December 20:- Sh. V.P. Singh Badnore, Governor of Punjab and Administrator, UT, Chandigarh today inaugurated the project of “Mining of Legacy Waste and Recovery of Land” in presence of Smt. Kirron Kher, Member Parliament, Sh. Manoj Parida, IAS, Adviser to the Administrator, Sh. Rajesh Kumar, Mayor, Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, MCC-cum-CEO-CSCL at Dadu Majra Dumping Ground, here on Build Operate & Transfer Basis.

Governor inaugurates Mining of Legacy Waste & Recovery of Land project at Dadumajra

While addressing the gathering, the Administrator congratulated all the citizens of the city specially the residents of Dadumajra as the start of the project will give big relief to the residents from the foul smell and leachate oozing out from the garbage dump which is the major cause of the spreading off various diseases, flies and dust nuisance.

Governor inaugurates Mining of Legacy Waste & Recovery of Land project at Dadumajra

He said that the Solid waste management was one of the biggest challenges in the country and the idea of Swachh Bharat Mission could not be achieved until the Municipal Corporations go for the scientific way of disposal for Municipal Solid Waste.

Governor inaugurates Mining of Legacy Waste & Recovery of Land project at Dadumajra

He said that under this project about around 5 lac metric tons (MT) of waste which is lying there for more than 20 years will be bio-mined and processed through scientific procedures and the entire land about 25 acre will be reclaimed for future use of scientific waste treatment & disposal of waste.

The Administrator instructed the executing agency to complete the project in timely manner as per guidelines for disposal of legacy waste and SWM rules 2016 and also to minimize the problem of dust and to take suitable measures to control the breeding of flies, mosquitos and foul smell etc.

He said that the project has been started during the celebrations of 150th year of Mahatama Gandhi and 550th Birth Anniversary of Sri Guru Nanak Dev Ji and with the blessings of them we will get rid from the problem of large amount of waste over there.

Smt. Kirron Kher appreciated the efforts of Sh. Rajesh Kumar, Mayor for pursuing the dumping site problem for a long time and today the time come when he as a Mayor got this work started in this area. She also appreciated the efforts of area councilor Farmila for raising the demand of disposal of this MSW from dumping site.

Sh. Rajesh Kumar, Mayor said that today a dream come true. He said that he started agitations against the dumping site at Dadumajra from the young age and today is the biggest day and historical day for the local residents of Dadumajra and me as well. He said that it has happened only with the dedicated efforts of many personalities but we may not forget the names of Sh. Narender Chaudhary and Dayal ji for their long journey to get rid of this waste dump.

While informing about this project, Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, MCC-cum-CEO, CSCL said that all this work of bio-mining will be completed within scheduled time span of 540 days i.e. 18 months from the date of start by M/s SMS Limited, Nagpur at approximate cost of Rs. 33 crore.

He said that the approximate 800-900 MT/day lying legacy waste will be turned in to wind-rows by spraying bio-culture solution prior to shift to processing unit lines for its treatment and segregation to collect the end product, i.e. refuse derived fuel (RDF), construction & demolition (C&D) waste and fines (bio-soil) etc. where, the RDF will be disposed off to the cement plant, C&D waste to C&D waste plant of MCC at industrial area and fines will be used as inert material to fill up the low lying areas etc.

यह खबर भी पढ़ें: ” Life given to Mughal Period through Painting ” By ANUBHAV SOM

He said that under the waste segregation scheme, Chandigarh Smart City Ltd. is also setting up 3 material recovery facility-cum-garbage transfer stations at industrial area Ph-I , 3 BRD and Dadu majra to improve the efficiency of garbage collection and to reduce the transportation costs by converting Chandigarh in to a bin-free city. The complete system of collection and disposal including the garbage collection vehicles will be controlled by GPS and SCADA system. He said that a proposal has also been prepared to construct new sanitary landfill for proper disposal of residual waste after material recovery and composting in a scientific manner.  

Sh. Arun Kumar Gupta, IAS, Principal Secretary, Home, Sh. Ajoy Kumar Sinha, IAS, Finance Secretary, Sh. Sanjay Beniwal, IPS, DGP, Sh. Mandeep Singh Brar, IAS, Deputy Commissioner, Sh. Debendra Dalai, IFS, Chief Conservator of Forest, Sh. N.P. Sharma, Chief General Manager, CSCL, Sh. Hardeep Singh Senior Deputy Mayor, Sh. Shakti Parkash Devshali, Chairman, Sanitation Committee, MCC, Smt. Farmila, area councilor, other councilors & officers of Administration & MCC and local area residents were present during the programme.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

महिलाएं मन में ठान लें तो हर मुकाम कर सकती हैं हासिल : उपायुक्त

सिरसा, 20 दिसंबर।

महिला एवं बाल विकास विभाग ने किया नारी सम्मान की ओर विषय पर  –   जिला स्तरीय महिला मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन


           कोई भी कार्य महिलाओं के लिए मुश्किल नही है, यदि वे मन में ठान ले तो हर मुकाम हासिल कर सकती है। महिलाएं शिक्षित बनकर स्वयं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाएं, ताकि वे समाज में पुरूषों के समानांतर अपने को स्थापित कर सकें।


               यह बात उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शुक्रवार को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से नारी सम्मान की ओर विषय पर आयोजित जिला स्तरीय महिला मैराथन प्रतियोगिता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। प्रतियोगिता में महिलाओं व लड़कियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर मैराथन दौड़ की विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभा दिखाई। महिला एवं बाल विकास अधिकारी डॉ. दर्शना देवी ने उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग का स्वागत किया तथा उपस्थित महिलाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के तहत शपथ भी दिलवाई।


उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय की महिलाएं सौभाग्यशाली हैं, जिन्होंने इस दौर में जन्म लिया है। समय के साथ महिलाओं की स्थिति में सुधार हुआ है। जहां पहले महिलाओं को परंपराओं व संस्कारों के नाम पर शिक्षा से लेकर अन्य सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने से वंचित रखा जाता था। आज लड़कियां अपनी रूचिअनुसार पढ़ सकती हैं, वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हुई है। इसलिए महिलाओं को चाहिए कि वे इन अवसरों का फायदा उठाएं और अपने आपको सशक्त रूप से समाज में स्थापित करें।

तियोगिता में महिलाओं व लड़कियों ने लिया बढचढकर हिस्सा, दौड़ की विभिन्न स्पर्धाओं में दिखाया दम


               उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए सावित्री बाई फूले ने बहुत ही कठिनाईयों को सहन करना पड़ा था, लेकिन उसने हार नहीं मानी। उन्होंने न केवल स्वयं को शिक्षित किया बल्कि दूसरी महिलाओं को भी शिक्षा के लिए प्रेरित किया। महिलाओं में वो क्षमता है, जिसके बल बूते वो आगे बढ सकती हैं। आज सानिया मिर्जा, कल्पना चावला, साइना नेहवाल जैसे अनेकों उदाहरण महिलाओं के सामने हैं। उन्होंने मंच पर उपस्थित जिला की ही बेटी सविता पुनियां की ओर उपस्थित महिलाओं का ध्यान दिलाते हुए कहा कि सविता आपके ही जिला गांव जोधकां की बेटी है, जो देश की राष्ट्रीय हॉकी टीम का हिस्सा है। इसलिए लड़कियों व महिलाओं को चाहिए कि वे ऐसी प्रतिभाओं से प्रेरित होकर जीवन में आगे बढें और अपने आपको स्वावलंबी बनाएं।

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जिला की बेटी राष्ट्रीय टीम की हॉकी खिलाड़ी सविता पुनियां व 36  बार रक्तदान कर चुकी बीमला कस्वां को किया सम्मानित

यह खबर भी पढ़ें: ” Life given to Mughal Period through Painting ” By ANUBHAV SOM


               उपायुक्त ने कहा कि समय के साथ परंपराओं के नाम पर चल रही बहुत सी कुरीतियां व प्रथाएं खत्म हुई हैं, लेकिन अभी भी पर्दा प्रथा जैसी पुरानी परंपराओं का निर्वहन महिलाएं कर रही हैं, जोकि ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पर्दा प्रथा महिला को एक गुलामी जैसा प्रतीत करवाता है, इसलिए महिलाओं को पर्दा प्रथा से मुक्त हो जाना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि महिलाएं सशक्त बनें। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से सुदृढता महिलाओं के लिए समाज में सम्मान दिलाने का सशक्त माध्यम बन सकता है। इसलिए महिलाएं उच्च शिक्षा प्राप्त करें और अपने पैरों पर खड़ा होकर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनें। कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंची बीमला कस्वां ने उपस्थित महिलाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि वे अब तक 36 बार रक्तदान कर चुकी हैं। रक्तदान सबसे बड़ा दान है, इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। महिलाओं व लड़कियों के लिए 300 व 200 मीटर की तथा छोटी लड़कियों के लिए 50 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। इसी प्रकार 100 मीटर मटका दौड़ व रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गांव पाना के स्कूल में चलाया स्वच्छता अभियान, बच्चों को किया जागरूक

सिरसा, 20 दिसंबर।


स्वच्छता ही सेवा के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की फील्डआऊट रीच ब्यूरो हिसार ने जिला के गांव पाना में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मांगेआना के प्रधानाचार्य आनंद कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गांव पाना के स्कूल में चलाया स्वच्छता अभियान, बच्चों को किया जागरूक

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गांव पाना के स्कूल में चलाया स्वच्छता अभियान, बच्चों को किया जागरूक


प्रधानाचार्य आनंद कुमार ने कहा कि आज स्वच्छता हमारे लिए आवश्यक है क्योंकि यदि वातावरण स्वच्छ रहेगा तो हमारा स्वास्थ्य ठीक होगा तथा हम तंदरुस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान चलाया है, जो पैसा बीमारियों पर लगता है वो पैसे हम अन्य योजनाओं में लगाया जा सकता है।
स्वच्छ भारत मिशन के मुख्य संयोजक सुखविंद्र सिंह ने कहा कि आज जो बीमारियों फैल रही है उसका मुख्य कारण प्लास्टिक का प्रयोग है। उन्होंने कहा कि वे संकल्प लें कि प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे और कहीं पर भी गंदगी नहीं फैलने देंगे। इसके साथ-साथ दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से चलाए गए स्वच्छता अभियान का भी यही उद्ïेश्य है कि देश का हर व्यक्ति स्वच्छता के प्रति जागरूक हो और अभियान की सफलता में अपना सहयोग करे। उन्होंने ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण का होना बहुत ही जरूरी है। इसलिए स्वयं के साथ दूसरों को भी अपने व आस पड़ोस में साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित करें।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गांव पाना के स्कूल में चलाया स्वच्छता अभियान, बच्चों को किया जागरूक

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गांव पाना के स्कूल में चलाया स्वच्छता अभियान, बच्चों को किया जागरूक


राजकीय माध्यमिक विद्यालय पाना के प्रधानाचार्य पलविंद्र शास्त्री ने विद्यार्थियों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। रीजनल आउटरीच ब्यूरो चंडीगढ से रुस सिंह ने पानी बचाओ, प्लास्टिक बेन व स्वच्छता के विस्तार की जानकारी दी। वित्तीय सलाहकार सुरेंद्र कुमार मित्तल ने बचत योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर गीत एवं नाटक मंडली ने नाटक व गीतों के माध्यम से विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने हैरतंगेज करतब भी दिखाए एवं श्रमदान किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के बाद कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई हैं।

नई दिल्ली। 

नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के बाद कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई हैं।

नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के बाद कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई हैं।

नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ देशभर में उग्र हिंसक प्रदर्शनों के मामले सामने आ रहे हैं।

नागरिकता संशोधन कानून का पुरजोर विरोध हो रहा है। यूपी सरकार ने शनिवार दोपहर तक लखनऊ में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को बंद करने का आदेश दिया। वहीं, उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, बरेली, प्रयागराज और संभल जिलों में इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई हैं।

यह खबर भी पढ़ें: ” Life given to Mughal Period through Painting ” By ANUBHAV SOM

प्रदर्शनकारियों द्वारा कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन-आगजनी की घटना के मद्देनजर गाजियाबाद में इंटरनेट सेवाएं 24 घंटों के लिए बंद कर दी गई हैं। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा, “संवेदनशीलता को देखते हुए ऑपरेटरों से जनपद गाजियाबाद में गुरुवार रात 10 बजे से शुक्रवार रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रखने को कहा गया है। यह कदम हिंसक प्रदर्शनों और कल जुम्मे की नमाज को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।”

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!