Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा

चंडीगढ़:

51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा

51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

बेसहारा एवं बेघरबार गरीब लोगों में गर्म कपड़े व कंबल वितरित किए।

पंचकूला,29 दिसम्बर बढ़ती सर्दी के मध्यनजर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में सर्दी से बचाव हेतु  श्रीमती मनीता मलिक अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला, श्रीमती सविता अग्रवाल सचिव , जिला रैड क्रॉस शाखा पंचकूला , रमेश चैधरी जिला प्रशिक्षण अधिकारी व अन्य  कर्मचारियों के द्वारा  जरूरतमन्दों को रात के समय मनसा देवी के सिंह द्ववार  से लेकर माता मनसा देवी मन्दिर, माजरी चैक, लेबर चैक सैक्टर- 16 पर बेसहारा एवं बेघरबार गरीब लोगों में गर्म कपड़े व कंबल वितरित किए। अतिरिक्त उपायुक्त ने बेसहारा एवं बेघरबार गरीब लोगों को सैक्टर 15  स्थित रेड क्रोस द्वारा संचालित रात्रि रैन बसेरा तथा नगरनिगम द्वारा विभिन्न संचालित  रैन बसेरो में रात्रि व्यतीत करने के लिए कहा।  उन्होने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य जरूरत मन्दो एवं गरीब लोगो के लिए ठंड में आसरा प्रदान करना है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

बीएलओ द्वारा घर- घर जाकर मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का 83 प्रतिशत पूर्ण कर लिया है।

पंचकूला,29 दिसम्बर- उप जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन कुमार आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र 01 के बीएलओ द्वारा घर- घर जाकर मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का 83 प्रतिशत पूर्ण कर लिया है। उन्होने बताया कि श्री श्याम लाल, जेबीटी राजकीय माध्यमिक स्कूल, भौरीया, श्री सुनील कुमार जेबीटी राजकीय माध्यमिक स्कूल, मोहल्लेंवाली, श्री सम्पूर्ण  सिंह जेबीटी राजकीय माध्यमिक स्कूल, प्रेमपुरा, श्री शमशेर सिंह राजकीय माध्यमिक स्कूल, जबरोट, श्री विरेन्द्र कुमार, सस्कृंत अध्यापक, जेबीटी गुरूकुल स्कूल, बिटना, श्रीमति सुमन,आगनवाड़ी वर्कर, रज्जीपुर, श्रीमति अंजु बाला, आशा वर्कर पीएचसी कालका, डिम्पल आशा वर्कर, पीएचसी पिंजौर, सुरजीत कौर आशा वर्कर, पीएचसी पिंजौर, ममता आशा वर्कर पीएचसी पिंजौर, नीलम आशा वर्कर पीएचसी पिंजौर आदि कर्मचारियों ने अभी तक अपना मतदाता सत्यापन का कार्य पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा मौलिक अधिकारी व संबंधित सुपरवाईजरो को इन कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासात्मक कार्यवाही करने के निर्देश जारी कर दिए गए है।उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई भी कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया

 पंचकूला,29 दिसम्बर- उप जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन कुमार आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी 2020 को क्वालीफाईंग तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों का प्रारम्भिक प्रकाशन 30 दिसम्बार 2019 के स्थान पर 10 फरवरी 2020 से आरंभ होगा। उन्होंने बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूचियो का मिलान कर रहे है। मतदाओ के सत्यापन का कार्य 30 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। मतदाता सूचियों का प्रकाशन 10 जनवरी 2020 से प्रारंभ हो जाएगा। इस बारे में दावे  व आपत्तियां 12 मार्च 2020 तक की जा सकती है। इसके पचाहत 15,16,29 फरवरी व 1 मार्च 2020 को पढ़ने वाले शनिवार व रविवार को दावे व आपत्तियों के संबंध मे विषेश अभियान के अंतगत बीएलओ अपने- अपने मतदान केन्द्रों पर दावे व आपत्तियों पर कार्यवाही करेगें। 24 मार्च तक दावे व आपत्तियों के संबंध में अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा। 30 मार्च 2020 तक फाईंल मतदाता सूची का प्रकाशन हो जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!