*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

15-days Programme on Teacher Education commences at PU

Chandigarh, December 24, 2019

15-days Programme on Teacher Education commences at PU

A 15-days in-service training programme on ‘Teacher Education’ is being organized by Department  of Community Education and Disability Studies(CEDS), PU, Chandigarh in collaboration with Human Resource Development Centre, Panjab University for faculty of Higher Education Institutes which was inaugurated today by Sh. Satya Pal Jain, Additional Solicitor General of India. The programme will focus on the myriad
aspects of faculty development at all levels and phases. 


        Sh. Satya Pal Jain exhorted the teachers to be updated, be sensitive and be relevant.  Equating their position to professionals like doctors, lawyers he underlined that no professional can afford to remain ignorant of the latest developments in the field. He also highlighted that teachers’ interventions should be humane and unbiased towards his/her students.  He interacted with the faculty individually and asked them
to send their research based recommendations and suggestions to the authorities without any fear.


        Prof. S.K. Tomar, Director, Human Resource Development Council (HRDC), P.U., welcomed the participants and briefed about the Refresher Course. He informed that the participants from seven states of the country are participating in the course.


        Dr. Dazy Zarabi, Course Coordinator and Chairperson of the  Department  of CEDS, Chandigarh discussed in detail the course contents of the programme and also asked them to share the academic inputs that need to be incorporated in the programme. 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत जिला संसाधन समूह की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया

सिरसा, 24 दिसंबर।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत जिला संसाधन समूह की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया


          महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत जिला संसाधन समूह की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने की।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत जिला संसाधन समूह की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया


              जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य गांव स्तर पर आंगनवाड़ी वर्कर व आंगनवाड़ी हैल्पर द्वारा लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, माताओं, बच्चों के पोषण की आवश्यकताओं को पूरा करना है। इसके अतिरिक्त मातृ मृृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए संतुलित आहार आवश्यक होता है और महिलाओं व बच्चों के विकास में तो अल्प पोषण हमेशा से ही चुनौती है। उन्होंने बताया कि हमारी रसोई घर में सभी प्रकार के पोषक पदार्थ मौजूद हैं। प्रशिक्षण कार्यशाला में आंगनवाड़ी वर्कर व आंगनवाड़ी हैल्पर को मॉडयूल 14, 15, 16 की जानकारी दी गई।


              डा. बलेश द्वारा बीमारी के दौरान शिशु के उचित पोष्टिïक आहार का ध्यान रखने, स्तनपान के महत्व आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीमार शिशु को कंगारू मदर केयर की बेहद जरूरत होती है। यह नवजात शिशुओं की मृत्यु दर घटाने के लिए चलाया गया एक अभियान है। इस अभियान में घर पर शिशुओं की देखभाल के प्रति महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।


              इस ट्रेनिंग में सभी खंडों की महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी व सुपरवाईजर, स्वास्थ्य विभाग से डा. बलेश, श्रीमती शांति देवी, आंगनवाड़ी ट्रेनिंग सेंटर की प्रशिक्षिका शांति देवी, जिला कॉर्डिनेटर पोषण अभियान व जिला प्रोजक्ट असिसटेंट व खंड कॉर्डिनेटर व खंडों के सहायक भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 26 दिसंबर को

सिरसा, 24 दिसंबर।


                 उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन 26 दिसंबर को प्रात: 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल करेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभागों के अधिकारी निश्चित स्थान व तय समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सांसद सुनीता दुग्गल होगी जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

सिरसा, 24 दिसंबर।


             पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कल 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में सांसद सुनीता दुग्गल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी।


                 उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि सुशासन दिवस पर कल 25 दिसंबर को प्रात: 10.30 बजे स्थानीय पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सांसद सुनीता दुग्गल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल वेबकास्टिंग के माध्यम से सभी जिलों के कार्यक्रमों से जुड़कर आमजन से जुड़ी योजनाओं व सेवाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करेेंगे। उन्होंने बताया कि सुशासन दिवस कार्यक्रम का एनआईसी के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर पर डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट वेबकास्ट डॉट जीओवी डॉट इन स्लैश हरियाणा के लिंक के माध्यम से यह कार्यक्रम देख सकता है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!