लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पंचकूला में होगा "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन

राष्टीªय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मंजीत सिंह राय जिला अधिकारियों को बैठक में संबोधित करते हुए।

पंचकूला, 16 दिसंबर- अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतू प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिये राष्टीªय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मंजीत सिंह राय ने जिला अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक ली। बैठक में उनके साथ जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में उन्होंने एकीकृत बाल विकास सेवाओं के तहत महिला एवं बाल विकास अधिकारी से जिला में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के आंगनवाॅडी में रजिस्ट्रेशन और बच्चों को दिये जाने वाले संतुलित आहार, टीकाकरण व स्वास्थ्य की नियमित जांच तथा स्कूल पूर्व की शिक्षा और अन्य परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के दौरान उनकी ख्ूान और यूरिन की जांच अवश्य करवाये और उसका पूरा रिकाॅर्ड रखें। उन्होंने कहा कि अधिकांश बीमारियों का पता इन्हीें दो टैस्टों के द्वारा चलता है। श्री सिंह ने कहा कि इन आंगनवाॅड़ियों के जरिये हमारा उद्देश्य केवल खानापूर्ति करना नहीं है बल्कि वास्तविक धरातल रूप में बच्चों को सही से लालन पालन करना है। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को अल्पसंख्यक समुदायों तक पंहुचाने पर विशेष जोर दिया है। 

उन्होंने कहा कि यहां अल्पसंख्यकों के लिये इसलिये बल दिया जा रहा है कि समाज में अल्पसंख्यक अपने आप को अलग थलग न मानकर समाज का संपूर्ण हिस्सा माने। बुनियादी सुविधाओं और शिक्षा को लेकर उनके भीतर किसी प्रकार की हीनता का बोध न हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट संदेश है कि सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ अल्पसंख्यक समुदायों में अवश्य जाना चाहिए। इसके लिये प्रशासन को संजिदा व संवेदनशील होकर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय के क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अल्पसंख्यक समुदायों के शैक्षणिक संस्थानों में नियमित पाठयक्रम की शिक्षा देने के लिये इन समुदायों के धार्मिक नेताओं के साथ बैठक करें और बच्चों के भविष्य के लिये नियमित शिक्षा की व्यवस्था भी करें। उन्होंने मदरसों में शिक्षा के आधुनिकीकरण करने की वकालत करते हुए कहा कि यह समय की जरूरत है। अन्यथा इन मदरसों के बच्चे अन्य स्कूलों के बच्चों की तुलना में पिछड़ जायेंगे। 

उन्होंने निर्देश दिये कि जिला प्रशासन अल्प संख्यक समुदायों के होनहार बच्चों की पहचान कर उनके लिये छात्रवृति की व्यवस्था करें। अल्पसंख्यक समुदायों में स्वयं सहायता समूह की स्थापना व आईटीआई तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना व अन्य विभागों की सहायता से इन समूहों की वोकेशनल ट्रेनिंग पर केंद्रीत करते हुए उन्होंने कहा कि इन स्वयं सहायता समूहों को रोजगारपरक तकनीकों व व्यवसायों की जानकारी दी जानी चाहिए। साथ ही लीड बैंक मैनेजर से मौखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि टे्रनिंग के साथ इन्हें लोन दिया जाये और साथ-साथ मार्केंटिंग के लिये भी टे्रंड किया जाये ताकि स्वाभिमान के साथ रोजगार दिया जा सके। उन्होंने कहा कि स्कील डवलैप करना ही हमारा सबसे बड़ा काम है। इसमें आॅरगेनिंक उत्पादों की कृषि व उनके सह उत्पादों के निर्माण से संबंधित वस्तुएं शामिल हो। हमें अल्पसंख्यक समुदायों में नई चेतना का संचार करते हुए, उन्हें रोजगार देना है। उनके अंदर विश्वास पैदा करना है। अल्पसंख्यक समुदायों के लिये आवासीय योजनाओं में उनका भाग सुनिश्चित करना है। समाज के सभी सदस्यों में आपसी प्रेम और समन्वय तथा किसी भी अनहोनी घटना के समय आपसी विश्वास की बहाली के लिये सोशल मीडिया के सकारात्मक प्रयोग पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रायः देखने में आता है कि समाज विरोधी तत्व बिना किसी मुद्दे के भी समाज में जहर फैलाने के लिये सोशल मीडिया का प्रयोग करते है। इसके लिये उन्होंने जिला उपायुक्त एवं पुलिस उपायुक्त को एक पीस कमेटी बनाने के निर्देश दिये। इस कमेटी में अल्पसंख्यक समुदाय के सोशल मीडिया के जानकार प्रतिनिधि को शामिल करने की सलाह दी। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों की सहायता हेतू जिला कमेटी शीघ्र ही गठित कर दी जायेगी और उनके कल्याण के लिये बनाई गई योजनाओं का लाभ इस उन्हें पंहुचाया जायेगा। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पंचकूला में होगा "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन

रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

पंचकूला, 16 दिसंबर- जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला तथा राजकीय अ©द्य®गिक संस्थान पंचकूला  द्वारा 17 दिसंबर को प्रातः 9ः30 बजे आईटीआईए सैक्टर-14 पंचकूला के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।  यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा ने बताया कि मेले में जिला पंचकूला व नजदीकी क्षेत्रों की कंपनियां प्रार्थियों को नौकरियां प्रदान करने हेतु आंमत्रित की गई है।

आई.सी.आई.सी.आई बैंक, एम्बिट जाॅब, जोमेटो, ग्ल®बल सिक्योरिटीए ठैक् इंटरप्राइजए बर्क आॅट®ए पंच आॅट®ए स्टाइलमए एय¨न सिस्टम जैसी कंपनियां रोजगार मेले में शामिल होंगी जो कि न्युनतम दस हजार रूपये अथवा अधिक के शुरूआती वेतन पर नियमित रोजगार प्रदान करेंगी। सभी व्यवसायों के इच्छुक दसवीं, बारहवीं, स्नातक व आई.टी.आई पास युवक-युवतियां इस रोजगार मेले में अवश्य पहंुचे। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक प्रार्थियों का रोजगार विभाग हरियाणा की वैबसाईट ूूूwww.hrex.gov.in पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। प्रार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रए रोजगार विभाग का पंजीकरण कार्ड, दो फोटो तथा बायोडाटा लेकर रोजगार मेले आएं।

रोजगार मेले में स्व-रोजगार जागृति कैंप भी लगाया जाएगा जिसमें बैंकांे के अधिकारीगण भी मौजूद होंगे। स्व-रोजगार आरंभ करने के इच्छुक उम्मीदवार ऋण व प्रशिक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त करके मौके पर ही ऋण स्वीकृत करवा सकते है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पंचकूला में होगा "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन

100 ग्राम गांजा सहिंत युवक काबू

सिरसा,16 दिसम्बर………. जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला की डिंग थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान डिंग मण्ड़ी क्षेत्र से एक युवक को 100 ग्राम गांजा के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवक की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र सुल्तान सिंह वासी डिंग मण्डी के रुप में हुई है । इस संबधं में जानकारी देते हुए डिंग मण्ड़ी थाना प्रभारी इंस्पैक्टर रमेश चन्द्र ने बताया की पुलिस ने पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होने बताया की डिंग थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक किशोरी लाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान डिंग मण्ड़ी क्षेत्र में मौजुद थी । इस दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश कि तो शक के बिनाह पर उक्त युवक को रोक कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा । रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यावाई की जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पंचकूला में होगा "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन

170 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ युवक काबू

सिरसा, 16 दिसम्बर…………जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव मतड़ क्षेत्र से एक युवक को 170 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान रोही राम पुत्र हंसा सिंह वासी मतड़  के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली थाना प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह ने बताया की पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर इस संबंध में दो लोगो के खिलाफ थाना रोड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है ।उन्होने बताया की सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक जागर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव मातड़ क्षेत्र में मौजूद थी इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबु कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 170 नशीली प्रतिबधित गोलियां बरामद हुई । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर  उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पंचकूला में होगा "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन

8 ग्राम हेरोइन सहिंत मोटर साईकिल सवार युवक काबू

सिरसा, 16 दिसम्बर ……… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान मण्ड़ी डबवाली क्षेत्र से  मोटर साईकिल सवार दो युवको को 8 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवको की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र सतपाल वासी सुन्दर नगर मण्ड़ी डबवाली व सुरेन्द्र उर्फ गांधी पुत्र जगदीश राय वासी वार्ड़ न.18 रविदास नगर मण्ड़ी डबवाली के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया की पकड़े गए दोनो युवको के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है  । उन्होने बताया की शहर डबवाली थाना की गोल बाजार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक औमप्रकाश के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान मण्ड़ी डबवाली क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटर साईकिल सवार युवको ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटर साईकिल सवार युवको को काबू  कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 8 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।  पकड़े गए युवको को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जावेगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही कि जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पंचकूला में होगा "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन

आईटीआई में 19 को लगेगा प्रशिक्षु मेला

सिरसा, 16 दिसंबर।


             राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 19 दिसंबर को प्रशिक्षु मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में गुरूग्राम से हीरो मोटोक्रोप्स लिमिटिड पार्टिस्पेट करेगी। मेले में आईटीआई पास आऊट विद्यार्थी भाग लेंगे।


             यह जानकारी देते हुए आईटीआई के एपीओ प्रदीप के भुक्कर ने बताया कि आईटीआई के 2017, 2018 व 2019 के पास आऊट प्रशिक्षुओं के लिए प्रशिक्षु मेले का आयोजन 19 दिसंबर को आईटीआई के परिसर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मेले में गुरूग्राम की हीरो मोटोक्रोप्स लिमिटिड कंपनी भी शिरकत करेगी। उन्होंने बताया कि इस मेले में आईटीआई से विभिन्न ट्रेडों जिनमें फिटर, इलैक्ट्रिसीयन, वैल्डर, मशीनिस्ट आदि के पास आऊट प्रशिक्षु भाग लेंगे। उन्होंने उपरोक्त अवधि के सभी पास आऊट प्रशिक्षुओं से इस अवसर का लाभ उठाने के लिए मेले में भाग लेने का आह्वान किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पंचकूला में होगा "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन

उपमंडल डबवाली में रोजगार मेला 19 को

डबवाली, 16 दिसंबर।


         उपमंडल रोजगार कार्यालय की ओर से आगामी 19 दिसंबर को प्रात: 9 बजे चौटाला रोड़ स्थित गुरु जम्भेश्वर धर्मशाला में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में विभिन्न कंपनियों के नियोजक भाग लेंगे।


             यह जानकारी देते हुए सहायक रोजगार अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में डीसीएम सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंसी सर्विस इंडिया लिमिटेड, पुखराज हेल्थ केयर जालंधर, जमैटो, आरके मैन पावर सप्लाई मंडी डबवाली, उज्जवल बायोटेक प्राईवेट लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम, एसपीएस होस्पीटल सिरसा, पुनिया होस्पिटल सिरसा, श्री गणपति बायोटेक हिसार, महालक्ष्मी एग्रीकेयर प्राईवेट लिमिटेड हिसार, गर्ग मोटर्स सिरसा व दी टाईम्स प्रिंट मिडिया सिरसा आदि के नियोजक भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रार्थियों की योग्यता दसवीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तथा आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।


उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के दिन प्रार्थी अपने साथ अपने मूल प्रमाण पत्र व रोजगार कार्यालय द्वारा दिया गया पंजीकरण पत्र साथ लेकर आए। उन्होंने बताया कि मेले में भाग लेने के लिए प्रार्थी का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है, इसलिए जिन प्रार्थियों का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है वे अपना नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत करवा कर ही मेले में भाग ले सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!