*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Fire & Emergency Committee meeting held

Fire & Emergency Committee meeting held

Chandigarh, December 11:- A meeting of fire and emergency services committee held here today under the chairmanship of Sh. Ravi Kant Sharma and attended by other members of committee namely Sh. Arun Sood, Smt. Raj Bala Malik, Sh. Mahesh Inder Singh Sidhu, Maj. Gen. M.S. Kandal, Haji Mohd. Khurshid Ali, Sh. Devinder Singh Babla, Sh. Shakti Parkash Devshali & Smt. Gurbax Rawat (Special invitees) councilors, Sh. Anil Kumar Garg, Additional Commissioner-cum-Chief Fire Officer and other concerned officers of Fire Department.

During the meeting, the committee decided that mock drills of fire & emergency services will be organized throughout city specially in schools, colleges, markets and housing societies. The members also asked the concerned officers to involve area councilors during mock drills.

The committee also discussed and decided that fire model bill and Delhi Fire Act will be put up in next meeting after preparing detailed study report for adoption in Chandigarh.

The committee also accorded approval for the disposal of condemned and unserviceable articles/items in respect of Fire & Emergency Services through e-auction. The committee fixed its next meeting on 19th December, 2019.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

आयुष्मान भारत हरियाणा द्वारा कल 12 दिसंबर को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पंचकूला में यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज डे के अवसर पर यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज डे का आयोजन किया जा रहा है

पंचकूला, 11 दिसंबर- आयुष्मान भारत हरियाणा द्वारा कल 12 दिसंबर को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पंचकूला में यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज डे के अवसर पर यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज डे का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता हैल्थ विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा करेंगे। 

यह जानकारी देते हुए आयुष्मान भारत हरियाणा के चीफ एक्ज्यूकेटिव आॅफिसर डाॅ. साकेत कुमार ने बताया कि इस बार का थीम लीव नो-वन  बिहाईंड रखा गया है अर्थात इस अभियान में कोई छूट न जाये। 

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सैक्टर-14 पंचकूला के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

पंचकूला, 11 दिसंबर- जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला तथा राजकीय अ©द्य®गिक संस्थान पंचकूला  द्वारा 17 दिसंबर को प्रातः 9ः30 बजे राजकीय अ©द्य®गिक संस्थान सैक्टर-14 पंचकूला के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।  

यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा ने बताया कि मेले में जिला पंचकूला व नजदीकी क्षेत्रों की कंपनियां प्रार्थियों को नौकरियां प्रदान करने हेतु आंमत्रित की गई है। आई.सी.आई.सी.आई बैंक, एम्बिट जाॅब, जोमेटो, ग्ल®बल सिक्योरिटीए ठैक् इंटरप्राइजए बर्क आॅट®ए पंच आॅट®ए स्टाइलमए एय¨न सिस्टम जैसी कंपनियां रोजगार मेले में शामिल होंगी जो कि न्युनतम दस हजार रूपये अथवा अधिक के शुरूआती वेतन पर नियमित रोजगार प्रदान करेंगी। सभी व्यवसायों के इच्छुक दसवीं, बारहवीं, स्नातक व आई.टी.आई पास युवक-युवतियां इस रोजगार मेले में अवश्य पहंुचे। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक प्रार्थियों का रोजगार विभाग हरियाणा की वैबसाईट www.hrex.gov.in पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। प्रार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रए रोजगार विभाग का पंजीकरण कार्ड, दो फोटो तथा बायोडाटा लेकर रोजगार मेले आएं।

रोजगार मेले में स्व-रोजगार जागृति कैंप भी लगाया जाएगा जिसमें बैंकांे के अधिकारीगण भी मौजूद होंगे। स्व-रोजगार आरंभ करने के इच्छुक उम्मीदवार ऋण व प्रशिक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त करके मौके पर ही ऋण स्वीकृत करवा सकते है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त अशोक कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला बाल संरक्षण ईकाई की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बाल संरक्षण विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सिरसा, 11 दिसंबर।

उपायुक्त अशोक कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला बाल संरक्षण ईकाई की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बाल संरक्षण विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बैठक में बाल संरक्षण ईकाई द्वारा बच्चों के संरक्षण व अन्य किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को बच्चों को शोषण से बचाने के लिए आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के अनुसार यदि किसी भी बच्चे के साथ शोषण की घटना होती है तो उसकी जानकारी पुरी तरह गुप्त रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि जो बच्चे गौद दिए जाते हैं, उनका पूरा रिकार्ड रखें तथा पूरी कानूनी प्रक्रिया के अनुसार ही बच्चों को गोद दिया जाए। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए जब भी कोई बच्चा मिसिंग होता तो फास्टट्रेक माध्यम से कार्रवाई करें, क्योंकि बच्चें के साथ कोई भी दूर्घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि जे.जे. अधिनियम के अंतर्गत किशोर की सोशल बेकग्राउंड रिपोर्ट फार्म नम्बर 1 के अनुसार अवश्य दर्ज करें। उन्होंने कहा कि पीडि़त बच्चे का मेडिकल एग्जामिनेशन जल्द से जल्द करवाएं ताकि बच्चे व उसके परिवार को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

उपायुक्त अशोक कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला बाल संरक्षण ईकाई की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बाल संरक्षण विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि स्कूलों में बच्चों का शोषण होता है तो उसकी जांच के लिए कमेटी गठित करें और पुलिस विभाग में भी एफआईआर दर्ज करवाए ताकि बच्चे की पढाई व उसके जीवन पर दुष्प्रभाव न पड़े। उन्होंने कहा कि स्पोंसरशिप स्कीम के तहत बच्चों को 2 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी की 75 प्रतिशत हाजिरी जरुरी है। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों की हाजिरी समय पर डीसीपीओ कार्यालय में जमा करवाएं ताकि योजना का लाभ समय पर दिया जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से कहा कि बाल देखभाल गृह में रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच समय-समय पर अवश्य करवाते रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अगर कोई गुमशुदा बच्चा मिलता है तो उसकी रिपोर्ट नजदीकी पुलिस स्टेशन, 1098 अथवा संबंधित बाल संरक्षण अधिकारी को सूचित करें ताकि बच्चे को जल्द से जल्द उसके अभिभावकों से मिलवाया जा सके।

उपायुक्त अशोक कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला बाल संरक्षण ईकाई की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बाल संरक्षण विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने उपायुुक्त एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत किया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, दत्तक व स्पॉसरशिप योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में लीगल प्रोबेशन ऑफिसर डा. मोनिका चौधरी ने पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी ताकि बच्चों के साथ हो रही शोषण की घटनाओं पर रोक लगाई जा रखे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

बीपीएल परिवार कारोबार के लिए बैंक से ले सकते ऋण : डीसी अशोक गर्ग

सिरसा, 11 दिसंबर।

विभाग द्वारा स्वरोजगार के लिए 242 लोगों को दिलवाया 1 करोड़ 62 लाख 70 हजार रुपये का ऋण


              उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से स्वयं का रोजगार चलाने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है, जिसमें विभाग द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है ताकि ये स्वयं का रोजगार चला कर अपना व अपने परिवार का बेहतर ढंग से पालन पोषण कर सके।


              उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा भैंस पालन, भेड़ पालन, सुअर पालन, दर्जी कार्य, मनियारी, करियाणा आदि व्यवसाय हेतु विभाग द्वारा ऋण प्रदान किया जाता है। विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष में 242 अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को स्वरोजगार शुरु करने के लिए एक करोड़ 62 लाख 70 हजार का ऋण उपलब्ध करवाया जिसमें 19 लाख 50 हजार रुपये डायरेक्ट लोन, 13 लाख 44 हजार रुपये सब्सिडी, 4 लाख 18 हजार रुपये मार्जिन मनी तथा एक करोड़ 25 लाख 58 हजार रुपये बैंक ऋण के रुप में उपलब्ध करवाए गए है।


              उपायुक्त ने बताया कि 166 व्यक्तियों को भैंस पालन के लिए कुल 91 लाख 40 हजार रुपये का ऋण दिलवाया गया जिसमें निगम द्वारा 7 लाख 89 हजार रुपये की सब्सिडी व 83 लाख 51 हजार रुपये बैंक ऋण शामिल है। इसके अतिरिक्त भैड़ पालन स्कीम के लिए 11 व्यक्तियों को कुल 10 लाख रुपये प्रदान किए जिनमें एक लाख 10 हजार रुपये सब्सिडी तथा 8 लाख 90 हजार रुपये बैंक ऋण के रुप में प्रदान किए। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा लघु व्यवसाय योजना के अंतर्गत 55 व्यक्तियों को 41 लाख 80 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई जिसमें 4 लाख 45 हजार हजार रुपये सब्सिडी, 4 लाख 18 हजार रुपये मार्जिन मनी तथा 33 लाख 17 हजार रुपये बैंक ऋण के रुप में प्रदान किए। इसी प्रकार विभाग द्वारा एनएसएफडीसी योजना के तहत 10 व्यक्तियों को 19 लाख 50 हजार का ऋण स्वरोजगार के लिए दिलवाया गया है।


              उन्होंने ने अनुसूचित जाति के बी.पी.एल. परिवारों से अपील की है कि वे हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा स्वरोजगार हेतु चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे निगम द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से धरातल स्तर तक के युवाओं को लाभांवित करें और यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति उक्त योजनाओं से वंचित न रहें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सांसद सुनीता दुग्गल ने करवाया छात्र-छात्राओं को संसद भवन का भ्रमण

सिरसा, 11 दिसंबर।

सांसद सुनीता दुग्गल ने करवाया छात्र-छात्राओं को संसद भवन का भ्रमण

संसद का भ्रमण कर बच्चे हुए उत्साहित, सांसद का किया धन्यवाद


              सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने कालांवाली के गांव चोरमार व ओढा के सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को  संसद भवन का शैक्षणिक भ्रमण करवाया। बच्चों ने न केवल संसद भवन का भ्रमण किया बल्कि संसद की कार्यवाही को भी प्रत्यक्ष रूप से देखा व जाना भी। इस भ्रमण का उद्ïेश्य बच्चों को भारतीय लोकतंत्र की कार्यप्रणाली से अवगत करवाना था।

सांसद सुनीता दुग्गल ने करवाया छात्र-छात्राओं को संसद भवन का भ्रमण


              सिरसा सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने सभी छात्र-छात्राओं को संसद भवन का भ्रमण करवाया। इस दौरान बच्चों को संसद की कार्यवाही भी दिखाई गई। बच्चों ने बड़े उत्साह से संसद की कार्यवाही को देखा और जाना कि किस प्रकार सरकार और विपक्ष के सांसद विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखते हैं और चर्चा करते हैं। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान छात्रों ने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के द्वारा प्रस्तुत कंपनी कर संशोधन बिल पर हुई चर्चा को भी ध्यानपूर्वक सुना।

सांसद सुनीता दुग्गल ने करवाया छात्र-छात्राओं को संसद भवन का भ्रमण


              सांसद दुग्गल ने भी बच्चों से कहा कि आप सब भी  सांसद बन कर यहां पहुंचे। संसदीय कार्यवाही के बारे में अपने विचार बच्चों के साथ साझा करते हुए उन्होंने जब कम्पनी कर संसोधन बिल पर सांसद में हुई चर्चा के बारे में पूछा तो बच्चों ने बड़ी ही उमंग और जोश के साथ जवाब दिए। स्कूल के प्रबंधक कमेटी ने सांसद को अपना कीमती वक्त देने के लिए धन्यवाद दिया तथा बताया कि विद्यालय के इस शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों को देश की लोकतांत्रिक प्रणाली के बारे में ज्ञानवर्धन हुआ है।


              संसद भवन के भ्रमण पर कालांवाली के गांव चोरमार से और गांव ओढा के सरकारी स्कूल के काफी सारे बच्चे आए। सांसद सुनीता दुग्गल द्वारा स्वयं पार्लियामेंट दिखाने से बच्चे काफी खुश नजर आए और सांसद से मिलकर उनमें काफी उत्साह था।  बच्चों ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें पहली बार पार्लियामेंट देखने अवसर मिला और इसके लिए उन्होंने सांसद सुनीता दुग्गल का धन्यवाद किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

PU condems the assault incident

Chandigarh:

PU condems the assault incident

 Panjab University, Chandigarh strongly condems the recent incident of assault on woman in the Campus. Prof. Karamjeet Singh, Registrar, PU said that the incident was very unfortunate and University is taking necessary measures to curb such kind of incidents in future. Taking a serious note related to the security of residents, specially women residents of the Campus, Prof. Ashwani Koul, Chief University Security is asked to take all necessary steps on priority and any loopholes, if any, shall be plugged immediately.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Sandeep & Reeema Narang ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) टीम की तरफ से आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएँ !

News 7 World Exclusive:

Chandigarh:

11-12-2019

Sandeep & Reeema Narang ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) टीम की तरफ से आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएँ !

Sandeep & Reeema Narang  ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) टीम की तरफ से आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएँ !

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!