Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

तीस साल की सेवा के बाद सेवानिवृत हुए एलबीपी जगदीश चंद्र

सिरसा, 31 दिसंबर।

तीस साल की सेवा के बाद सेवानिवृत हुए एलबीपी जगदीश चंद्र
तीस साल की सेवा के बाद सेवानिवृत हुए एलबीपी जगदीश चंद्र


                  जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के एलबीपी (लीडर भजन पार्टी) जगदीश चंद्र आज 30 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अमित पवार व अन्य स्टाफ सदस्यों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।


              उल्लेखनीय है कि जगदीश चंद्र की नियुक्ति सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में 23 जनवरी 1989 को हुई थी। आज उनकी सेवानिवृत्ति पर कार्यालय में एक विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हुए।


                  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अमित पवार ने जगदीश चंद्र को सेवानिवृति पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि वे आज सरकारी सेवा से तो जरूर सेवानिवृत हो गए हैं लेकिन वे समाज सेवा से जुड़े रहें और सक्रिय जीवन शैली अपनाएं। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने धर्मपाल नागर के साथ बिताए समय की यादों व अनुभवों को सांझा किया। लीडर भजन पार्टी जुगती राम, लाला राम व रविंद्र चुनकर ने उनकी सेवाओं पर आधारित गीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।


इस अवसर पर एआईपीआरओ संजय बिढलान, लेखाकार मक्खन सिंह, आईसीए रमेश कुमारी, कृष्ण कुमार, लिपिक रोजी कटारिया, चालक राज कुमार, एमबीपी रामपाल, कुलदीप सिंह, अमरजीत, सुरेश कुमार, चालक राज कुमार, ऑफिस ब्वाय अनिल कुमार, तकनीकी सहायक पंकज, प्रशिक्षु विजय, जगदीश चंद्र की धर्मपत्नी, पुत्र, पुत्री, पुत्रवधु, दामाद, व पोते-दोहते भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

उपायुक्त आज यहा लघु सचिवालय के समिति कक्ष में ‘ मीट द प्रैस ‘ कार्यक्रम में छायाकारों व पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

उपायुक्त आज यहा लघु सचिवालय के समिति कक्ष में ‘ मीट द प्रैस ‘ कार्यक्रम में छायाकारों व पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

उपायुक्त आज यहा लघु सचिवालय के समिति कक्ष में ‘ मीट द प्रैस ‘ कार्यक्रम में छायाकारों व पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

 पंचकूला,31 दिसम्बर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि मीडिया के माध्यम से ही सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाया जा सकता है। उपायुक्त आज यहा लघु सचिवालय के समिति कक्ष में ‘ मीट द प्रैस ‘ कार्यक्रम में छायाकारों व पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मीडिया और प्रशासन के टीम भावना से कार्य करने से जनता की समस्याओ का हल जल्दी होता है। लोकतंत्र के चैथे स्तंभ की निगरानी से पारदर्शिता को बढ़ावा मिलता है। लोगो को समाचार पत्रों के माध्यम से अपनी समस्याएं बताने का अवसर प्राप्त होता है और साथ ही समाचार पत्र प्रशासन के लिए दर्पण का भी कार्य करते है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से इस जिले की 6.50 लाख जनता की समस्याओं, जरूरतों और संवेदनाओं का पता चलता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को पंचकूला जिले की प्रगति और क्षेत्र की समस्याओ के समाधान के लिए प्रशासन मीडिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना है।उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्र के विकास को गति देने दिशा से 46 नोडल अधिकारियों की नियुक्ती की है। ये अधिकारी गांवो की समस्याओं का अध्यन कर उनकी रिर्पोट उपायुक्त व संबधीत अधिकारी को सोंपेगे व उस पर होने वाले कार्य के ऊपर नियंत्रण निगरानी बनाए रखेगे। निश्चित अवधि कार्य खत्म करने की  जिम्मेवारी इन्हीं नोडल अधिकारियों की रहेगी। हमारे मीडिया के साथी विकास की इन योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रशासन को अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में नगर निगम के माध्यम से अवारा कुत्तों समेत अन्य जानवरों पर नियंत्रण करने, सोलिड वेस्ट मेंनेजमैंट, पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण की अन्य अनुशंसाओं को लागू करने, रोजगार के नए अवसरों को उपल्बध करवाने के कार्यक्रम प्राथमिकता पर रहेगें। उन्होने कहा कि रोेजगार के लिए हर तिमाही पर जाॅब फेयर आयोजित किए जाएगे जिसमें राज्य से बाहर की कम्पनियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस माह आयोजित किए गए जाॅब फेयर में 25 युवाओं को नियुक्ती पत्र मिले इसके दायरे को और अधिक विस्तृत किया जाएगा। मोरनी-पिंजौर क्षेत्र के गांवों में रोजगार के लिए स्वयं सहायता समूहों ने ग्रामीण आजीविका क्षेत्र में रोेजगार के नए आयाम उत्पन्न किए है। जिले में 1003 स्वय सहायता समूह कार्य कर रहे है। इन्हें और अधिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तथा इनका दायरा भी बढ़ाया जाएगा। हमारा उद्देश्य ग्रामीण बेरोजगारी को समाप्त करना तथा उन्हें उनके ही गांव में रोजगार प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि पब्लिक सर्विसेज को सूचना प्रोद्योगिकी के माध्यम से काॅमन सर्विस सेंटर के माध्यम से बेहतर बनाया गया है नव वर्ष में इन काॅमन सर्विस सेंटर की संख्या ओर अधिक बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पिंजौर व कालका के एतिहासिक स्थलों का सौंदर्यकरण किया जाएगा। बावड़ियों का पूनरोद्धार किया जाएगा। गांवो मे मछली पालन के द्वारा जोहड़ों को नया रूप प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कालका में काली माता मंदिर क्षेत्र में पार्किग की समस्याओं के लिए ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से जमीन के लिए निविदाऐं आमत्रित की जा रही है। चण्डीगढ़ बद्दी रेलवे लाइन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि 28 कि.मी. के स्ट्रैच का पथ रेलवे द्वारा परिवर्तित किए जाने से इसमें समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध मांईनिग को रोकने के लिए लगातार छापेमारी तथा  इसमें शामिल वाहनों पर शोरूम कीमत की 50 प्रतिशत पेंनेल्टी लगाने से अवैध मांइनिग की रोकथाम में काफी सुधार आया है।  कार्यक्रम में अवैध हुक्का बारांे को बंद करने के सवाल पर चर्चा करते हुए पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने कहा कि हुक्का बारों को पूरी तरह से बंद किया जाएगा। इसके लिए लगातार छापेमारी भी की जा रही हैं। इस मामले में 3 एफआईआर भी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि हुक्का बारों पर पुरी तरह से नियंत्रण करने के लिए एसडीएम, एसीपी, फुड आॅफिसर, ड्रग कंन्ट्रोलर की समिति द्वारा छापेमारी की जा रही है और आगे भी कई जाती रहेगी।इस अवसर पर जिले के छायाकार, पत्रकार, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, नगराधीश नवीन आहूजा, एसडीएम सुशील कुमार, डीआरओ रामफल कटारिया, डीडीपीओ दंमन सिंह उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

MCC to issue first 10 copies of Birth & Death Certificate free: F&CC

MCC to issue first 10 copies of Birth & Death Certificate free: F&CC

Chandigarh, December 31:- A meeting of Finance & Contract Committee, Municipal Corporation Chandigarh was held here today under the chairmanship of Sh. Rajesh Kumar and attended by Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Sh. Bharat Kumar, Sh. Mahesh Inder Singh, Sh. Ravi Kant Sharma, Sh. Shakti Parkash Devshali, Smt. Sheela Devi (Councillors), Sh. Sanjay Kumar Jha, IAS, Special Commissioner, Sh. Satish Kumar Jain and Sh. Anil Kumar Garg, Additional Commissioners, Sh. Shailender Singh, Chief Engineer and other senior officers of MCC were present during the meeting.

The members of committee discussed various important agenda items in detail and accorded approval for the following:

·        The Committee accorded approval to issue first 10 copies of Birth & Death certificates free of cost.

·        The committee also approved rough cost estimate for renovation and acoustical work by providing false ceiling wall paneling in Community Centre, Sector 44 at an estimated cost of Rs. 49.73 lacs.

·        Rough cost estimate for providing and fixing PCC tiles in internal blocks at Mauli Complex ward No. 24, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 34.75 lacs.

·        Recarpeting of Phirni road and providing and laying of berms (60mm thick paver block) at Raipur Khurd, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 29.95 lacs.

·        Rough cost estimate for re-strengthening of existing toe wall under MS flat railing in various parks of Ram Darbar Phase-II, Chandigarh under capital head-landscaping at an estimated cost of Rs. 44.52 lacs.

·        Renewal of annual maintenance contract for both HPTTLs vehicles in Fire & Emergency wing of MCC at an estimated cost of Rs. 13 lacs.

·        Rough cost estimate for special repair of Sadhna Kendra (Raen Basera) at Manimajra at an estimated cost of Rs. 29.86 lacs.

·        Rough cost estimate for dismantling of flexible pavement (bituminous course) and providing fixing paver in EWS houses colony in sector 30-B, Chandigarh at an estimated cost of Rs.42.03 lacs.

·        Rough cost estimate for special repair/maintenance of MC pool houses in PGI campus sector 12, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 34.55 lacs.

·        Procurement of Gur for Sanitation workers at an estimated cost of Rs. 18.15 lacs.

·        Rough cost estimate for tubewell in lieu of low discharge tubewell pocket no. 6 at Mauli Jagran, Chandigarh with precussion-cum-reverse rotary drilling rig method/any other method of latest technology at an estimated cost of Rs. 31.90 lacs.

·        Rough cost estimate for providing and fixing PCC tiles along with main roads Janta & Kumhar Colony, Sector 25, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 30.76 lacs.

·        Rough cost estimate for providing and fixing new type children play equipments in various green belts and parks of sector 41 & 42, Chandigarh under capital head landscaping at an estimated cost of Rs. 32.36 lacs.

·        Rough cost estimate for special repair/maintenance of back service lanes in sector 7 to 11, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 28.13 lacs.

·        Consultancy for improving the performance of 2 STPs including Raipur Kalan and Raipur Khurd, Chandigarh.

·        Casting unit for running C&D waste processing plant at an estimated cost for six months of Rs. 58.72 lacs.

·        Rough cost estimate for providing and planting ornamental plants in various green belts of sector 41 and 42, Chandigarh under capital head at an estimated cost of Rs. 16.05 lacs.

·        Ex-post facto approval for providing sanitation services for one month in sector 17 at an estimated cost of Rs. 30 lacs.

·        Rough cost estimate for the work of strengthening/rehabilitation of sewerage network Dera Sahib Gurudwara, Manimajra, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 33.78 lacs.

·        Providing twin bins in commercial areas and small bins for cars to be delivered during parking of vehicle by the citizens at city parking lots.

·        Repair works of houses at sector 32 water works.

·        Providing an ICT based vehicle tracking and monitoring solution on 102 vehicles in sanitation wing, MCC.

·        Installation of GPS system in approximately 350 vehicles of MCC.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

नशा मुक्त समाज बनाने के लिए महिलाएं भी आए आगे: महिला थाना प्रभारी सुनीता रानी

गांव लुदेसर में महिला थाना प्रभारी ने ग्रामीण महिलाओं को किया संबोधित

सिरसा। नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए महिलाएं भी आगे आए, ताकि नशा जैसी सामाजिक बुराई को समाज से पूरी तरह से मिटाया जा सके। यह अपील महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुनीता रानी ने गांव लुदेसर में ग्रामीण महिलाओं से की। सब इंस्पेक्टर सुनीता रानी ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई होने के साथ-साथ एक अभिशाप भी है। जिस परिवार में नशा प्रवेश कर जाता है, उस समूची पीढ़ी को खोखला कर देता है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस ने वरिष्ठï पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया हुआ है, जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना होगा। महिला थाना प्रभारी ने कहा कि जो परिवार नशे की चपेट में आ जाता है, उस परिवार में महिलाओं को सबसे ज्यादा कष्ट झेलने पड़ते है। इसलिए नशे को समाप्त करने के लिए महिलाओं की भागीदारी अति आवश्यक है। इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी ने उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को महिला सुरक्षा व महिला अधिकारों के बारे में जागरूक किया। पुलिस सहायता के लिए कोई भी महिला  व छात्रा महिला हैल्पलाइन 1091 पर संपर्क कर सकती है और पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

सेवानिवृत्त छह पुलिस कर्मियों के सम्मान में हुई विदाई पार्टी

सेवानिवृत्त छह पुलिस कर्मियों के सम्मान में हुई विदाई पार्टी

सिरसा। जिला पुलिस से सेवानिवृत्त हुए छह पुलिस कर्मियों के सम्मान में आज पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक केंद्र में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर डीएसपी आर्यन चौधरी, डीएसपी राजेश चेची, इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह, ओएसआई रोशनलाल, सब इंस्पेक्टर मांगेराम, स्टैनो सुभाषचंद्र, एमटीओ अजमेर सिंह, टीएएसआई देवीलाल सहित अनेक पुलिस कर्मी मौजूद थे। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों में इंस्पेक्टर हरबंसलाल, सब इंस्पेक्टर जयवीर, राजकुमार, धर्मवीर, एएसआई दलबीर, कृष्ण के नाम शामिल हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने कहा कि पुलिस की नौकरी के दौरान अक्सर पुलिस कर्मियों को घर से दूर रहना पड़ता है और विभिन्न परिस्थितियों में नौकरी करने का अवसर मिलता है। लेकिन अब सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दे पाएंगे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों ने अपने जीवन के बहुमूल्य वर्ष पुलिस विभाग की सेवा में लगाकर सराहनीय कार्य किया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

13 महीने में मादक पदार्थ तस्करी में 1063 लोग गिरफ्तार, 617 मामले दर्ज

13 महीने में मादक पदार्थ तस्करी में 1063 लोग गिरफ्तार, 617 मामले दर्ज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह।

करोड़ों रुपयों के मादक पदार्थ बरामद, एसएसपी ने आमजन व पुलिस टीमों को दिया श्रेय

सिरसा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने 23 नवंबर 2018 को कार्यभार संभाला था और लगभग 13 महीने की अवधि के दौरान जिला पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान के दौरान हजारों लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से करोड़ो रुपये के मादक पदार्थ बरामद किये गये है। पुलिस अधीक्षक ने सफलता का श्रेय आमजन के सहयोग तथा नशा के खिलाफ अभियान में जुटी पुलिस टीमों को देते हुए कहा है कि आमजन के सहयोग से ही किसी भी अभियान में शत प्रतिशत सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होने कहा है कि जिला पुलिस अपने स्तर पर विशेष अभियान चलाकर मादक पदार्थ तस्करो पर शिंकजा कस रही है, परंतु नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला की जनता का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। अब तक की करीब 13 महीनें की अवधि के दौरान जिला पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान हजारों तस्करों को काबू कर भारी मात्रा में करोड़ो रुपये के नशीले पदार्थो की बरामदगी की है। बीते 13 माह की अवधि के दौरान जिला पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अब तक 617 अभियोग दर्ज कर 1063 लोगो को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने पकड़े गये लोगो के कब्जा से 8 किलो 757 ग्राम 393 मिली ग्राम हेरोईन, 27 किलो 313 ग्राम अफीम, 2277 किलो 332 ग्राम चूरा पोस्त व डोडा पोस्त, 34 किलो 706 गांजा, 415292 प्रतिबंधित नशीली गोलियां व 108032 नशीले कैप्सूल बरामद किये गये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आम जन के सहयोग से पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान को कामयाबी मिली है । उन्होने कहा कि अगर जिला की जनता से इसी तरह इस अभियान में सहयोग मिलता रहा तो अवश्य ही इस अभियान के और बढिया परिणाम सामने आएंगे। उन्होने बताया कि मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ शिंकजा कसने के लिए जिला के समाजिक सगंठनों, पंचायत प्रतिनिधियो एंव युवा कल्बो ने इस अभियान से जुडकर नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज बनाने में सराहनीय भूमिका निभा रहे है । पुलिस अधिक्षक ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ विशेष अभियान लगातार भविष्य में भी जारी रहेगा । उन्होने बताया कि जिला पुलिस द्वारा जहाँ नशे के सौदागरो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है वही आम जन को नशे जैसी समाजिक बुराई के खिलाफ विभिन्न सेमिनारों व गोष्ठियों के माध्यम से जागरूक भी किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने जिला की आम जनता, समाजिक संगठनो, युवा कल्बो व पंचायत प्रतिनिधियो से भी आह्वान किया है कि वे जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान से जुडकर कर और अधिक भागीदारी सुनिशचित करें, ताकि पूरी तरह से एक नशामुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके। उन्होने आमजन से यह भी अपील की है कि अगर उनके आस पास किसी भी प्रकार के नशें की बिक्री होती है तो बैखौफ होकर उसकी सूचना पुलिस के एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 8814011620, 8814011624, 8814011675 पर दें और नशा से ग्रस्त लोगों को नशा छोडऩे के लिए प्रेरित भी करें।

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

उपायुक्त अशोक गर्ग ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

सिरसा, 31 दिसंबर।

उपायुक्त अशोक गर्ग ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं


              उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जिलावासियों को नववर्ष-2020 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह वर्ष सभी जिलावासियों के जीवन में नई उमंग व उल्लास लेकर आए। नए साल के आगमन के साथ ही जिले का हर निवासी अपने आस-पास के परिवेश को बेहतर बनाने का संकल्प लें और आपसी भाईचारा स्थापित करें। नववर्ष पर सरकार द्वारा जो भी योजनाएं जनहित के लिए चलाई जा रही है, इन योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे ऐसा प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा नागरिक नए साल में सिरसा जिला को नशामुक्त बनाने के लिए सहयोग करें। युवा शक्ति अपनी ऊर्जा को समाज हित में लगाते हुए नशे से दूर रहें और बुजुर्गों व महिलाओं का सम्मान करें। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि नववर्ष का स्वागत करते हुए हम सब केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों का लाभ जन-जन तक पहुंचाए और स्वच्छ व स्वस्थ राष्टï्र के निर्माण में सहयोग करेंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना ही प्राथमिकता: डीएसपी राजेश चेची

पुलिस लाइन में नि:शुल्क शिविर में करीब 60 पुलिस कर्मियों की हुई जांच व किया उपचार

सिरसा। डीएसपी राजेश चेची ने कहा कि पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना विभाग की पहली प्राथमिकता है। अगर पुलिस कर्मी पूर्ण रूप से स्वस्थ रहेंगे तो बगैर किसी तनाव के बेहतर ढंग से अपनी ड्यूटी का निर्वाहन कर पाएंगे। डीएसपी राजेश चेची आज सुबह पुलिस लाइन के सामुदायिक केेंद्र में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व उपचार शिविर में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। शिविर में विश्वास हेल्थ केयर सिरसा के डॉ. आर विश्वास ने करीब 60 पुलिस कर्मियों की शूगर, ब्लड प्रेशर, जोड़ों का दर्द, सरवाइल, घुटनों का दर्द, तनाव व निंद्रा, पेट के रोग, दमा अलर्जी इत्यादि रोगों की जांच करने के साथ साथ उपचार भी किया। डॉ. विश्वास ने पुलिस कर्मियों को परामर्श देते हुए कहा कि स्वास्थय अनमोल है। वर्तमान में हमारा खान-पान बदल रहा है। इसलिए खान-पान पर विशेष ध्यान दें। उन्होंंने विभिन्न रोगों के उपचार के नियम भी बताए। इस अवसर पर  डॉ. विश्वास की टीम से मानसी, बगीचा सिंह सहित अनेक पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

Day 6 of NSS Camp at PU

Chandigarh, December 30, 2019

Day 6 of NSS Camp at PU

On the sixth day, the day started with a  session on menstrual health management by Miss Roopinder, Miss Megha and Mr. Kavneet singh of Centre for social Work (UIEASS), Panjab University, Chandigarh. They are certified trainers from Water Supply and Sanitation Collaborative Council (WSSCC). They shared about menstruation as a taboo in
different  parts of the country through videos. They discussed about the changes in adolescent age in boys and girls. They tried to break the stereotypes amongst the volunteers about menstruation and its effects. Emphasis was also on male education about menstrual health. They shared various products used during periods. They discussed facts
about menstruation.

Day 6 of NSS Camp at PU

 Post lunch, Col. Aparjit nakai, alumnus of IIM Banglore shared about impact of data on a country. He inspired volunteers through data management. He discussed about problems in India like over population, lack of drinking water and unemployment through data. He compared India to its neighbours like China and Sri Lanka to draw a comparison.


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताआंे की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य जनवरी माह में विभिन्न स्थानांे का दौरा करेंगे।

पंचकूला,30 दिसम्बर-  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताआंे की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य जनवरी माह में विभिन्न स्थानांे का दौरा करेंगे। 

यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि मंच के सदस्य, 03 जनवरी को यमुनानगर, 06 को पंचकूला, 09 को कुरुक्षेत्र, 10 को करनाल, 13 को अंबाला, 15 को रोहतक, 17 को कैथल, 20 को सोनीपत,  22 को पानीपत, 27 को सी.जी.आर.एफ. दफतर कुरुक्षेत्र और 31 जनवरी को झज्जर के अधीक्षण अभियंाताओं के कार्यालय में शिकायतों की सुनवाई करेंगे और नई शिकायतें भी दर्ज करेंगे। इससे उपभोक्ताओं को अपने केस की सुनवाई की सुविधा निकटतम स्थान पर उपलब्ध होगी। 

मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज़, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!