*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगो को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगो को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया

पंचकुला, 24 नवम्बर-     यवनिका पार्क मे लोगों को सेहत के प्रति सचेत व जागरूक करने के उद्देश्य से राहगिरी कार्यक्रम रविवार को सुबह 7 बजे सैक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क मे प्रशासन और पुलिस द्वारा  आयोजित किया गया। राहगिरी कार्यक्रम मे हर आयु के महिला, पुरूष और बच्चों ने भाग लिया। खेल गतिविधीयों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भी स्कूली बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा जनता को तनाव मुक्त माहौल मे आनंद लेने की प्रेरणा दी। 

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगो को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया

राहगिरी कार्यक्रम में योग परिषद के चेयरमैन डाॅ0 जयदीप आर्य ने भाग ले रहे सभी भागीदारों को योग करवाया व नये-नये आसनो के बारे मे बताया। डाॅ0 हरिशचन्द्र रजिस्टार, प्रेम कुमार आहूजा पतंाजली योग समिति के प्रभारी ने भी कार्यक्रम का आंनद लिया। मंच संचालक जय भगवान कंबोज ने अपनी कला से आये हुए दशको का अभिवादन कर सबका मनमोह लिया।

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगो को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया

पंचकूला की जनता के लिये रविवार की सुबह का सूर्य योगाभ्यास व मधुर ध्वनि के बीच एरोबिक्स करते हुए उदय हुआ तथा उसके बाद जुम्बा, मार्शल आर्ट, पेन्टिंग तथा बच्चों की मौज-मस्ती के लिये डांस, ग्रुप सोंग, कोमेडी, स्कैटिंग व साईक्लिंग का आयोजन भी किया गया। राहगिरी कार्यक्रम मे ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट और स्वास्थ संबंधी जांच शिविर भी लगाए जायेगे। राजकीय महिला वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सैक्टर-15, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सैक्टर-7, सीएलडीएवी स्कूल, मोतीराम पब्लिक स्कूल, स्काईबड स्कूल, आशियाना स्कूल के बच्चों ने अपने- अपने कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। 

एसडीएम सुशील कुमार ने राहगिरी मे आये हूए बच्चों व युवाओं से  जो लोग सोते रह जाते है, उनको भी जगाकर राहगिरी मे अपने साथ लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन की कोशिश रहेगी अगला कार्यक्रम इससे भी बड़ा और अच्छा हो। एसीपी सतीश कुमार ने राहगिरी में  भाग ले रहे सभी बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की और इसका आंनद लिया। उन्होंने लोगो से सुबह योगा और सैर करने की अपील की,जिससे सबका स्वास्थ्य निरोग और तदूंरूस्त रहे।

Watch This Video Till End….

If You Interested in Property Please Free join us…

www.propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Bhavik Jindal won the bronze medal at Stepping Stones Open Inter School Taekwondo Championship 2019.

News 7 World Exclusive:

Chandigarh:23rd November, 2019

Bhavik Jindal won the bronze medal at Stepping Stones Open Inter School Taekwondo Championship 2019.

Bhavik Jindal of St. Soldier’s School, Panchkula won Bronze Medal in 6th Stepping Stones Open Inter School Taekwondo 🥋 Championship 2019 held at Stepping Stones School, Sector-38, Chandigarh on 23rd November, 2019.

He has won 24 Medals in various competitions till now.

Bhavik Jindal won the bronze medal at Stepping Stones Open Inter School Taekwondo Championship 2019.

He is 6 years old and studying in class I.

Bhavik is learning Taekwondo from Mr Satinder Singh of Onyx Taekwondo Academy, Panchkula.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

If You Interested in Property Please Free join us…

www.propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

कल 25 नवंबर को प्रात: 10 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला सोनीपत में कंडम सामान की नीलामी की जाएगी।

सिरसा, 24 नवंबर।


   कल 25 नवंबर को प्रात: 10 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला सोनीपत में कंडम सामान की नीलामी की जाएगी।

कल 25 नवंबर को प्रात: 10 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला सोनीपत में कंडम सामान की नीलामी की जाएगी।


           

 यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कंडम सामान में यूपीएस, प्रिंटर व अन्य सामग्री शामिल है। उन्होंने बताया कि नीलामी के नियम व शर्तें मौके पर ही बताई जाएगी। 

Watch This Video Till End….

If You Interested in Property Please Free join us

http://www.propertyliquid.com