*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

डीसी ने प्रकाश पर्व के लिए चलाया जनसंपर्क अभियान, लोगों से किया भागीदारी का आह्वïान

सिरसा, 31 जुलाई।


गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर 4 अगस्त को अनाज मंडी में आयोजित होने वाले सिरसा में राज्य स्तरीय समारोह में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जनसंपर्क अभियान चलाया।  इसदौरान उपायुक्त ने गुरूद्वारों, सिख संगत के अलावा आम नागरिकों से भी गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व में भाग लेने का आह्वान किया हैं। 

Watch This Video Till End….


उपायुक्त ने बुधवार को गुरूद्वारा तिलोकेवाला पहुंचकर सिरसा में 4 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्य मनाने तथा उसमें भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस दौरान उपायुक्त ने नागरिकों को गुरू नानक देव जी प्रकाश पर्व के पोस्टर और स्टीकर भी दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए ताकि गुरू जी के संदेश को हर घर तक पहुंचाया जा सके। उपायुक्त ने ऐलनाबाद और डबवाली के गुरू घरों में संगत से विचार विमर्श किया और तैयारियों की समीक्षा की।


उपायुक्त ने बताया कि गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में  जिला के हर गांव से संगत शिरकत करेगी। उन्होंने कहा कि न केवल सिख संगत भाग लेगी अपितु जिला के आम नागरिक भी इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रदेश भर से आने वाली संगत का जहां भव्य स्वागत किया जाएगा, वहीं उनके जलपान और लंगर की व्यवस्था भी होगी, समारोह को भव्य व यादगार बनाने के लिए  अनेक सामाजिक-धार्मिक संगठनों के साथ साथ नागरिकों से भी संपर्क किया गया है।

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

ओम प्रकाश धनखड ने कहा कि भारतीय त्यौहार एक दुसरे को मन से जोड़ने के प्रतीक है। हरियाली तीज का तो भगवान शिव व पार्वती के मिलन के रूप में जाना जाता है।

पंचकूला 31 जुलाई-

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड ने कहा कि भारतीय त्यौहार एक दुसरे को मन से जोड़ने के प्रतीक है। हरियाली तीज का तो भगवान शिव व पार्वती के मिलन के रूप में जाना जाता है।

श्री धनखड़ आज जिमखाना क्लब सैक्टर 4 में आयोजित तीज मोहत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

Watch This Video Till End….

उन्होंने कहा कि पवित्र सावन माह भगवान शिव व माँ पार्वती के मिलन के लिये जाना जाता है और पूरे महीने लोग हरिद्वार से कावड़ लेकर शिवलायों में जल अर्पित कर अपनी यात्रा सम्मपन करते है और शिव शंकर भोले को अपना चरण स्र्पश करते है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव ही ऐसे अवतार जिन्होंने अपनी बरात में हर किसी को आमंत्रित किया था। तीज का त्यौहार भी उसी उपलक्ष्य में ही बनाया जाता है जहां एक हो ओर कवारी कन्याएं अपने मन प्रसंद जीवन साथी प्राप्त होने कि भगवान शिव से कामना करते है और वहीं दुसरी ओर विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की पार्थना करती है। मन ओर चावों से भारतीय त्यौहारों का मनाने का संदेश सदेव रहा है यह अनोखी परम्परा विश्व के किसी भी देश में देखने को नहीं मिलती।

उन्होंने कहा कि पवित्र सावन माह भगवान शिव व माँ पार्वती के मिलन के लिये जाना जाता है और पूरे महीने लोग हरिद्वार से कावड़ लेकर शिवलायों में जल अर्पित कर अपनी यात्रा सम्मपन करते है और शिव शंकर भोले को अपना चरण स्र्पश करते है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव ही ऐसे अवतार जिन्होंने अपनी बरात में हर किसी को आमंत्रित किया था। तीज का त्यौहार भी उसी उपलक्ष्य में ही बनाया जाता है जहां एक हो ओर कवारी कन्याएं अपने मन प्रसंद जीवन साथी प्राप्त होने कि भगवान शिव से कामना करते है और वहीं दुसरी ओर विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की पार्थना करती है। मन ओर चावों से भारतीय त्यौहारों का मनाने का संदेश सदेव रहा है यह अनोखी परम्परा विश्व के किसी भी देश में देखने को नहीं मिलती।

इस अवसर पर पंचकूला की पूर्व उपायुक्त एवं मीट अप महिला कल्ब की सदस्य श्रीमती गोरी पराशर जोशी, पंचकूला के पूर्व मेयर उमेन्द्र कौर आहुवालिया के अलावा पंचकूला जनलिस्ट कल्ब व मीट अप महिला कल्ब के बडी संख्या में सदस्य उपस्थित थें। श्री धनखड ने अपने स्वैछिक कोटे से कल्ब को 5 लाख रूपये का अनुदान देने की घोषणा भी की।

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

तय समय सीमा में पूरी करें समारोह की तैयारियां : सरो

सिरसा 31 जुलाई।

डीपीआर समीरपाल सरो ने राज्य स्तरीय प्रकाशोत्सव समारोह स्थल का निरीक्षण कर लिया तैयारियोंं का जायजा, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश 


सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो ने बुधवार को गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों का जायजा लिया और मौके पर अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। 


श्री सरो ने कहा कि समारोह की तैयारियों में किसी भी तरह की कोताही न बरतें और सभी कार्य तय समय सीमा में होने चाहिए। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर सभी द्वारों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। इसके अलावा समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनाज मंडी की सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त किया जाए व सीवरों की जल्द सफाई करवाई जाए ताकि बरसाती पानी जमा न हो।

Watch This Video Till End….

महानिदेशक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के लिए समारोह स्थल पर अलग से ग्रीन हाऊस बनाया जाए और अन्य वीवीआईपी के लिए विश्राम स्थल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इलैक्ट्रोनिक व प्रिंट मीडिया के लिए मंच के साथ मीडिया सेंटर बनाया जाए और एलईडी के अलावा कम्प्यूटर व लैपटॉप की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि समारोह में आने के लिए मीडिया के लिए अलग से गेट बनाया जाए। 


हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चौपड़ा ने कहा कि 4 अगस्त को गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर देश-प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जाएं। दूसरे जिलों से सिरसा आगमन की मुख्य सड़कों पर समारोह स्थल पर जाने के सांकेतिक बोर्ड लगाए जाएं। समारोह में श्रद्धालुओं के लिए लंगर व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सक्षम योजना के सफल होने पर हरियाणा सरकार द्वारा सक्षम हरियाणा को सफल बनाने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

पंचकूला, 31 जुलाई

सक्षम योजना के सफल होने पर हरियाणा सरकार द्वारा सक्षम हरियाणा को सफल बनाने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। पूर्व में भी प्रदेश केB अधिकारियों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला में सम्मनित किया था। उसी कड़ी में पंचकूला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 के वोकेशनल टीचर मनदीप को सरोज, चीफ मिनिस्टर गुड गवर्नेंस एसोसिएट (सीएमजीजीए), श्री एच0एस 0सैनी,ज़िला शिक्षा अधिकारी , श्री अजित सिंह चुघ, खण्ड शिक्षा अधिकारी,पिंजौर, सक्षम हरियाणा के पंचकूला ज़िले के नोडल अधिकारी अस्सिन्दर ने सम्मानित किया।

Watch This Video Till End….


गौरतलब है कि सक्षम हरियाणा के पंचकूला ज़िले के एनवायर्नमेंटल साइंस, साइंस व सामाजिक विषयों के मॉड्यूल बनाने में सर्वोत्तम योगदान के लिए वोकेशनल टीचर मनदीप को सम्मानित किया गया । उन्होंने अध्यापकों द्वारा पढ़ाई जाने वाली कमपीटेंसी को तैयार करने में अन्य विद्यालयों के सिस्टम इन्फॉर्मेशन मैनेजर को सहयोग दिया ।

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

IGNOU extends Admission up to 14th August, 2019

The Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date of submission of online fresh admission of all Masters, Bachelor, Diplomas & Certificates programmes up to 14th August, 2019 for the July-2019 session. Details of the IGNOU academic programmes for the July, 2019 session can be accessed from the link http://onlineadmission.ignou.ac.in/admission/. The prospective learners can apply for Masters/Bachelor/Diploma/Certificate programmes of the University on the official website, informed The Regional Director of IGNOU Regional centre Chandigarh Dr. A.K.Dimri. Last date of submission of ‘online’ admission form for July session was earlier fixed for July 31. 

Watch This Video Till End….

For all those candidates, who have been planning to get admission in any of the IGNOU courses can apply for the same online. Firstly the candidate has to register themselves (if not registered) on the official website i.e onlineadmission.ignou.ac.in. Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the application form for the admission in the July session at Indira Gandhi National Open University for 2019. Also, before filling up the IGNOU admission form, candidates must go through the general instructions, eligibility criteria, fee details, duration, etc . on the official website. Applicants can also download the complete details of the programmes from the IGNOU website or may contact at Regional Centre office at SCO-208, Sector-14, Panchkula.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….