Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

सेक्टर-5 पंचकूला एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी, उनके साथ है स्थानीय विधायक ज्ञानचंद गुप्ता।

पंचकूला, 24 जुलाई-

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार थे कि प्रजातंत्र में जनता की आवाज को सत्तारूढ़ दल के सामने मजबूती से उठाने के लिये एक जागरूक और सशक्त विपक्ष जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण विपक्ष की गलत नितियों के कारण जनता द्वारा ठुकराये जाने पर देश और हरियाणा में विपक्ष की उपस्थिति ना के बराबर है। 

श्री बेदी आज सेक्टर-5 पंचकूला में एक निजी हाॅटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश को पारदर्शी और जनहितैषी सरकार दी है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही भाजपा ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था और इन पांच वर्षों में समाज के सभी वर्गों के विकास और कल्याण के कार्यक्रमों को धरातल पर लागू करके इस नारे को सही साबित किया है। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज को सरकार तक पंहुचाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है और मीडिया अपनी इस जिम्मेवारी का बखूबी निभा रहा हैं। उन्होंने आयोजकों को सामाजिक गतिविधियों के संचालन के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 2.51 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। 

विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर जनता तक विभिन्न घटनाओं की सूचना तत्काल पंहुचाते है। इसके अलावा प्रजातंत्र के चैथे स्तंभ मीडिया द्वारा सरकार की योजनाओ ंको जनता तक पंहुचाने और जन समस्याओं को सरकार तक पंहुचाने में महत्वपूर्ण कड़ी की भूमिका अदा की जा रही है। उन्होनंे कहा कि निष्पक्ष और तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता ही समाज को सही दिशा दे सकती है। 

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाकार अमित आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने समाज के अन्य वर्गो के साथ साथ पत्रकारों के हित में भी ऐतिहासिक निर्णय लिये है और उनकी लंबे समय से लंबित समस्याओं को पूरा करने के सभी संभव प्रयास किये है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 22 जिलों में पत्रकारों की सुविधा के लिये मीडिया सेंटर स्थापित किये गये है और शीघ्र ही हरियाणा भवन नई दिल्ली में भी सभी सुविधाओं से युक्त मीडिया सेंटर स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पत्रकारों के लिये पेंशन योजना लागू की गई है और प्रदेश के 250 से अधिक पत्रकार इसका लाभ हासिल कर रहे है। सरकार द्वारा पत्रकार कल्याण कोष स्थापित किया गया है और इस कोष के माध्यम से विभिन्न परिस्थितियों में प्रदेश के 700 से अधिक पत्रकारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है। पत्रकारों के लिये बीमा योजना लागू की गई है और मेडिकल क्लेम योजना को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।

इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता कूलभूषण गोयल, तेजपाल गुप्ता, मनीष राणा, सीडी गुप्ता, डाॅ. प्रदीप अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

उपायुक्त ने की मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा

सिरसा, 24 जुलाई।


                  उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि वे मुख्यमंत्री घोषणाओं को गंभीरता से लेते हुए उन पर कार्य शुरु करें। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं तथा विकास कार्यों को आपसी तालमेल से पूरा करें। 


                  वे आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सभी विभागाध्यक्षों की मुख्यमंत्री घोषणाओं बारे आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम शालिनी चेतल, सीटीएम कुलभूषण बंसल सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद थे।


उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर सरकार गंभीर है, इसलिए संबंधित अधिकारी भी बेहतर समन्वय बनाते हुए इन घोषणाओं पर कार्य समय रहते करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि घोषणाओं से संबंधित यदि कोई घोषणा फिजिबल नहीं है, तो उस बारे तुरंत संबंधित विभाग स्थिति स्पष्ट करें। उन्होंने इस दौरान कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, पंचायती राज विभाग, खेल विभाग, सिंचाई विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, पशुपालन विभाग, शिक्षा सहित अन्य विभागों से संबंधित मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर किए जा रहे कार्यों बारे विस्तार से जानकारी ली। सभी विभागों को निर्देश दिये कि सीएम अनाउसमैंट के चल रहे तथा लंबित विकास कार्यों को जल्द से जल्द निश्चित समयावधि में पूर्ण करें तथा जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनका उपयोगिता प्रमाण पत्र उपायुक्त कार्यालय में दें। 


                उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि यदि किसी घोषणा को लेकर उच्च अधिकारियों से किसी तरह के पत्राचार की आवश्यकता है तो उस कार्य को भी वह करें ताकि समय रहते संबंधित विभाग की घोषणा को अमलीजामा पहनाया जा सके। इसके अलावा यदि फिर भी समस्या का समाधान नहीं होता तो डीसी ऑफिस के माध्यम से डीओ लेटर भेजें।

Watch This Video Till End….

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

Commissioner starts tree plantation drive in Sector 15

Chandigarh, July 24:- 

Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner of Chandigarh today started tree plantation drive near park, Sector 15, Chandigarh in the presence of office bearers of Resident Welfare Association and local residents of area and other officers of MCC.

During the drives around 30 flowering shrubs & 3 trees were planted inside and outside the local park of the area. The engineers of Horticulture wing of MCC provided proper safeguard to the newly planted saplings besides creating proper watering arrangement to the plants.

Watch This Video Till End….

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

जिला सचिवालय कान्फ्रैंस हाल में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुये उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला, 24 जुलाई-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सडक सुरक्षा से सम्बन्धित सड़कों की खामियों को दूर करने और सुधार के कार्यो को विशेष प्राथमिकता पर पूरा करे। उन्होंने यह निर्देश भी दिये कि बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के चालान में भी तेजी लाये ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले मानवीय नुकसान को कम किया जा सके।

श्री आहूजा आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में जिला सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलसी से संबंधित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के साथ साथ राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित लौहगढ़, कीरतपुर, चरनी, नयागांव, माजरी चैक, अमरटेक्स व अन्य दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर यातायात की व्यवस्थ्ति करने व दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये आवश्यक तकनीकि सुधार लाये। उन्होंने सचिव आरटीए कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिये  िकवे सभी स्कूलों के वाहनों की चैकिंग करें और यदि खामियां मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाही करें। उन्होंने शहर में भी अनाधिकृत पार्क किये गये वाहनों को जब्त करने व चालान करने के निर्देश भी दिये। 

इसके अलावा आज की इस बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम द्वारा सड़कों के सुधार के लिये किये गये कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने चालकों के लिये विशेष नेत्र जांच कैंप लगाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में सड़क सुरक्षा समिति द्वारा जो निर्णय लिये गये है, उनको अधिकारी न केवल अमल में लाये बल्कि आगामी बैठक में उसकी लिखित रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, एसडीएम ममता शर्मा, एसडीएम कालका वीरेंद्र चैधरी, लोक निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग अथोरिटी, वन विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

जिला नगर योजनाकार द्वारा रायपुररानी के विकास प्लान का प्रारूप अधिसूचित कर दिया गया है।

पंचकूला, 24 जुलाई-

जिला नगर योजनाकार द्वारा रायपुररानी के विकास प्लान का प्रारूप अधिसूचित कर दिया गया है। इस प्रारूप पर यदि किसी नागरिक को कोई आपत्ति है या सुझाव देना चाहते है तो 16 अगस्त तक जिला सचिवालय सेक्टर-1 के कमरा नंबर 330 में यह आपत्ति व सुझाव दर्ज करवाये जा सकते है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ये दावे और आपत्तियां जिला नगर योजनाकार कार्यालय के ई-मेल पत्ते डीटीपीवनडाॅटटीसीपीडाॅटपंचकूला/जीमेल पर दर्ज करवाये जा सकते है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के उपरांत प्राप्त होने वाले दावें व आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा। 

Watch This Video Till End….

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

PU VC meets Minister of HRD

Chandigarh July 24, 2019 

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh met Sh. Ramesh Pokhriyal Nishank, Hon’ble Minister of Human Resource Development, Ministry of Human Resource Development at New Delhi.


        PU VC apprised him about the various developments of PU while requesting for giving additional Salary grant and Rashtriya Uchchatar Shiksha Abhiyan(RUSA) grant for the Panjab University.


        VC informed him about the ongoing Centenary Year of University’s Campus Teaching which was started way back in 1919 at Lahore and invited the Minister to PU on 1st October 2019 for a function being celebrated at PU in this regard. 

Watch This Video Till End….

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

B.Ed. Chandigarh Level Entrance Test

Chandigarh July 24, 2019 

 Panjab University, Chandigarh conducted the B.Ed. Chandigarh Level Entrance Test on 24.07.2019 (Wednesday). Total 03 centres were created.  851 candidates  (92.30%) out of 922 appeared in this test.  Observers were sent to all the centres for routine checking and smooth conduct of the test. The test was conducted satisfactorily and no untoward incident was reported from any of the examination centres. 

Watch This Video Till End….

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

Answer-Key of PU- M.Phil. & Ph.D. Entrance Test-2019

Chandigarh July 24, 2019 

  This is for the information of the candidates in particular and public in general that the Answer-key alongwith Question Booklet of PU- M.Phil. & Ph.D. Entrance Test-2019 conducted by Panjab University on 6th July 2019 is available on the Website i.e. http://exams.puchd.ac.in/show-noticeboard.php

Watch This Video Till End….      

The candidates can file their objections regarding discrepancy and accuracy of the answers by email at arcet@pu.ac.in, by July 25, 2019 up to  6:00 p.m.

Watch This Video Till End….

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में वन स्टेप सेंटर चलाए जा रहे हैं

सिरसा, 24 जुलाई।


                   महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में वन स्टेप सेंटर चलाए जा रहे हैं जिनके तहत पीडि़त महिलाओं को अस्थाई रुप से 5 दिन का आश्रय दिया जाता है।


                   यह जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने बताया कि वन स्टेप सेंटर के माध्यम से पीडि़त महिलाओं के लिए भलाई एंव उत्थान का कार्य किया जाता है। जिसके अंतर्गत पीडि़त महिला को 5 दिन का अस्थाई रूप से आश्रय दिया जाता है। उन्होंने बताया कि वन स्टेप सेंटर के अन्र्तगत कानूनी पुलिस सहायता, मैडिकल सहयता इत्यादि दी जाती है। 

Watch This Video Till End….


                 उन्होंने बताया कि इस समय वन स्टेप सेंटर का सरकारी भवन की कार्यवाही व निर्माण कार्य पूरा होने मे समय लगेगा। अत: विभाग द्वारा किराये पर एक भवन जिसमें 5 कमरों सहित शौचालय व रसोई घर का प्रंबध हो, की आवश्यकता है। उक्त भवन किराए पर देने के लिए इच्छुक व्यक्ति लघु सचिवालय स्थित वाणिज्य भवन में स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

खिलाडिय़ों को छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन 10 तक

सिरसा, 24 जुलाई।

                   खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा द्वारा खेल उपलब्धियों के आधार पर अनुसूचित जाति व अदर देन एससी के छात्र-छात्रा खिलाडिय़ों को छात्रवृति प्रदान की जानी है। छात्रवृति हेतु पात्र आवेदक 10 अगस्त तक अपने आवेदन कर सकते हैं। 


                   यह जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार बेनीवाल ने बताया कि खेल विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 (01 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019) की खेल उपलब्धियों के आधार पर छात्रवृति आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदन विभाग की वेबसाइट हरियाणा स्पोर्ट डॉट जीओवी डॉट इन पर भी डाउनलोड किये जा सकते हैं। साथ ही इस वेबसाइट पर उपरोक्त छात्रवृति हेतु पात्रता व अन्य शर्ते भी प्रदर्शित की गई हैं। उन्होने बताया कि निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। 

Watch This Video Till End….


                   उन्होंने बताया कि खिलाड़ी अपने आवेदन पत्र के साथ हरियाणा निवास का प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (केवल एससी छात्र/छात्रा खिलाडिय़ों के लिए तथा उनकी आय 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए), जन्म तिथि का प्रमाण पत्र एवं खेल उपलब्धियों के प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां एवं बैंक खाता की प्रति जिसमें खिलाड़ी की यूनिक आईडी लिखी हो, अवश्य साथ लगाए। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी नशीली दवाईयों के सेवन का दोषी नहीं होना चाहिए तथा असामाजिक व्यवहार वाले खिलाड़ी पात्र नहीं होंगे। इसके लिए खिलाड़ी को हलफनामा देना होगा। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी वित्तीय वर्ष में अनुत्तीर्ण नहीं होना चाहिए और आवेदन पत्र पूर्ण रुप से भरा हुआ होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आवेदक अधिक जानकारी के लिए स्थानीय बरनाला रोड़ पर शहीद भगत सिंह स्टेडियम मेें स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। 

Watch This Video Till End….