Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

2012 बैच की आईएएस अधिकारी डाॅ. प्रिंयका सोनी ने पंचकूला के नये उपायुक्त का किया पदभार ग्रहण

पदभार ग्रहण करने उपरांत डाॅ. प्रिंयका सोनी ने किया जिला सचिवालय में सभी कार्यालयों का निरीक्षण

अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने के दिये निर्देश

सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को मिले, इस पर रहेगा मुख्य फोक्स

जल्द ही सभी जिला अधिकारियों की बैठक बुलाकर करेंगी, विभिन्न विकास कार्यों व परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 12 अप्रैल- 2012 बैच की आईएएस अधिकारी डाॅ. प्रिंयका सोनी ने आज पंचकूला के नये उपायुक्त का पदभार ग्रहण किया। इससे पहले वे अंबाला में बतौर जिला उपायुक्त सेवायें दें रही थी। राज्य सरकार द्वारा उन्हें उपायुक्त पंचकूला के साथ साथ श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड पंचकूला का मुख्य प्रशासक नियुक्त किया है।


पदभार ग्रहण करने उपरांत डाॅ. प्रिंयका सोनी ने जिला सचिवालय में सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया और वहां कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत कर उनके कार्र्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे अनुशासन का पालन करें और समय पर कार्यालय आये। किसी भी प्रकार की लेट लतिफी बर्दाशत नहीं की जायेगी और समय पर कार्यालय न आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाही अमल में लाई जायेगी।


डाॅ. प्रिंयका सोनी ने जिला सचिवालय में स्थित उपायुक्त के रैवन्यू कोर्ट का निरीक्षण किया और लंबित मामलों की जानकारी ली। उन्होंने अंत्योदय सरल केंद्र का भी दौरा किया और वहां उपस्थित लोगों से राज्य सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि अंत्योदय केंद्र में आने वाले लोगों को तय समय सीमा में सेवाओं का लाभ मिले। इससे जहां एक ओर उनके समय की बचत होगी वहीं व्यवस्थित तरीके से लोगों को सेवाओं का लाभ मिल सकेगा, जिससे आमजन का सरकार में विश्वास और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोगों को विभिन्न सेवाओं का लाभ आॅनलाईन माध्यम से प्रदान किया जा रहा है ताकि लोगों को कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़े और वे घर बैठे विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सके।


उपायुक्त ने निर्देश दिये कि लघु सचिवालय परिसर को साफ सुथरा रखा जाये और इसके सौंदर्यकरण के लिये अधिक से अधिक पौधे लगाये जाये। उन्होनंे यह भी निर्देश दिये कि कार्यालयों के बाहर रखे रिकाॅर्ड को व्यवस्थित कर स्टोर रूम में रखा जाये ताकि काॅरिडोर में स्वच्छता बनी रहे। उन्होंने लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस हेल्प लाईन नंबर की कार्य प्रणाली जानी  और हैल्प लाईन नंबर पर आने वाले काॅल की जानकारी भी ली।


डाॅ. प्रिंयका सोनी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उन्हें उपायुक्त पंचकूला की जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसकी वे पूरी लग्न, निष्ठा व इमानदारी से निर्वहन करेंगी। वे सुनिश्चित करेंगी कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को मिले ताकि सरकार के अंत्योदय के सपने का साकार किया जा सके। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही सभी जिला अधिकारियों की बैठक बुलाकर जिला में चल रहे राज्य सरकार की विभिन्न विकास कार्यों, योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगी और उन्हें उचित दिशा निर्देश देंगी। उन्होंने कहा कि जितने भी विकास कार्य प्रगति पर है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाया जायेगा ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके।
इस अवसर पर नगराधीश गौरव चौहान भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/