Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

20 अक्तूबर, 2021 को महऋषि वाल्मिीकि जयंती के उपलक्ष्य में जिला में खण्ड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय-अतिरिक्त उपायुक्त

– इच्छुक संस्थायें व संगठन जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में 18 अक्तूबर दोपहर 12 बजे तक कर सकते है आवेदन-मोहम्मद इमरान रज़ा

For Detailed News-


पंचकूला, 14 अक्तूबर- अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा़ ने बताया कि 20 अक्तूबर, 2021 को महऋषि वाल्मिीकि जयंती के उपलक्ष्य में जिला में खण्ड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिये इच्छुक संस्थाओं/संगठनों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इच्छुक संस्थायें व संगठन जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में 18 अक्तूबर दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा सभी आवेदनों का निरीक्षण करने उपरांत संस्थाओं/संगठनों को कार्यक्रम आयोजित करने की स्वीकृति प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा चयनित संस्थाओं/संगठनों को कार्यक्रम आयोजित करने के लिये बजट भी उपलब्ध करवाया जायेगा, जिसका भुगतान जिला कल्याण अधिकारी के माध्यम से किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि केवल वहीं संस्थाये/सोसायटी आवेदन के लिये पात्र है, जो कि सोसायटिज पंजीकरण अधिनियम 1860 और इंडियन ट्रस्ट एक्ट के तहत पंजीकृत है और सोसायटी/संस्थाओं का पंजीकरण तीन साल से कम समय का नहीं होना चाहिये।