2 जनवरी को योनेक्स सनराईज प्रथम, अश्विनी गुप्ता ममोरियल सब जुनियर (अंडर-15 व अंडर-17) बैडमिंटन रैकिंग टूर्नामेंट का हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल करेंगे उद्घाटन
-देशभर से 1500 लड़के व लड़कियां प्रतियोगिता में लेंगे भाग
-इस प्रतियोगिता से भारतीय टीम के लिये खिलाड़ियों का भी होगा चयन
पंचकूला, 28 दिसंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 2 जनवरी 2022 को सेक्टर-3 के ताऊ देवीलाल स्पोर्टस काॅम्पलेक्स मल्टी पर्पज हाॅल में योनेक्स सनराईज प्रथम अश्विनी गुप्ता ममोरियल सब जुनियर (अंडर-15 व अंडर-17) बैडमिंटन रैकिंग टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे।
यह जानकारी हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के चेयरमैन श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रेस क्लब सेक्टर-27 चंडीगढ में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये दी। उन्होंने बताया कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी रजि. पंचकूला द्वारा योनेक्स सनराईज प्रथम अश्विनी गुप्ता ममोरियल सब जुनियर बैडमिंटन रैकिंग टूर्नामेंट का 2 जनवरी से 9 जनवरी 2022 तक ताऊ देवीलाल स्पोर्टस काॅम्पलेक्स सेक्टर-3 के मल्टी पर्पज हाॅल और स्पोर्टस काॅम्पलैक्स सेक्टर-38 चंडीगढ़ में आयोजन किया जायेगा।
श्री गुप्ता ने बताया कि 15 वर्ष पहले अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट की शुरूआत की गई थी। इसके माध्यम से पंचकूला जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में खिलाड़ियों और युवाओं को प्रमोट करने व गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये अनेक प्रकार की गतिविधियां जैसे रक्तदान शिविर व खो-खो, कब्बडी, क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबाल, वाॅलीवाॅल आदि खेल प्रतियोगितायें आयोजित करवाई जाती है, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस रैकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से विजेता खिलाड़ियों में से भारतीय टीम के लिये बैडमिंटन खिलाड़ियों का चयन होगा।
उन्होंने बताया कि यह रैंकिंग प्रतियोगिता बैडमिंटन फैडरेशन आॅफ इंडिया के मार्गदर्शन में स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा पहली बार करवाई जा रही है। इस टूर्नामेंट के लिये देशभर से लगभग 2450 एंट्री प्राप्त हो चुकी हैं। 2 जनवरी से 9 जनवरी 2022 तक चलने वाली इस टूर्नामेंट में देशभर से अंडर-15 व अंडर-17 के लगभग 1500 लड़के लड़कियां भाग लेंगे। प्रतियोगिता के दौरान लगभग 2400 बैडमिंटन के मैचो का आयोजन होगा। ये सभी मैच पंचकूला सेक्टर-3 और चंडीगढ़ सेक्टर-38 के बैडमिंटन कोर्ट में खेले जायेंगे। उन्होंने बताया कि देशभर से आये हुये सभी खिलाड़ियों और आॅफिसियल के लिये फ्री खाने व रहने की व्यवस्था की जायेगी। प्रतियोगिता में सभी मैचो को सुचारू रूप से करवाने के लिये 55 कर्मचारियों की टीम नियुक्त की गई है।
इस टूर्नामेंट को सुचारू रूप से चलाने के लिये केरला के मशहूर कोच व खिलाड़ी मैलबिन को चीफ रैफरी के रूप में और एस मुरलीधरन को टूर्नामेंट के आॅब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि खेल एंव युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह 6 जनवरी 2022 को मुख्य ड्रॉ के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे और रैकिंग प्रतियोगिता में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेंद्र सिंह, आईएएस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्रात्रेय 9 जनवरी को विजेता खिलाड़ियों को इनाम देकर सम्मानित करेंगे और हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
इस अवसर पर स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी रजि. पंचकूला के प्रधान डीपी सोनी, संयुक्त सचिव डीपी सिंघल व एनडी शर्मा, वित्त सचिव वीरेंद्र मेहता, मैच आॅर्गेनाईजर सचिव जितेंद्र महाजन, तकनीकी सलाहकार सुरेंद्र महाजन, कर्नल राज परमार व डीके राणा, वित्त सलाहाकार प्रमोद बिंदल सहित स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।