Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

19 अगस्त को किया जाएगा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

-हरियाणा रिजनल चैप्टर द्वारा किया जाएगा कार्यशाला का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 17 अगस्त- शहरी ताप द्वीप (अर्बन हीट आईलैंड) के प्रभाव को कम करने के उपायों पर विचार करने के लिये इन्टीच्यूट आॅफ टाउन प्लानर्स, इंडिया (आई.टी.पी.आई.), हरियाणा रिजनल चैप्टर द्वारा सेक्टर-2 में 19 अगस्त को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।


हरियाणा रिजनल चैप्टर (आई.टी.पी.आई.) ने बताया कि कार्यशाला में श्री अरूण गुप्ता, आई.ए.एस., अतिरिक्त मुख्य सचिव, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और श्री टी.एल. सत्यप्रकाश, महानिदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा गैस्ट आॅफ आॅनर के रूप रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य राज्य के शहरी योजनाकारों को संवेदनशील बनाना है कि शहरी नियोजन, नियम और नीतियां, बढ़ते शहरीकरण की चुनौतियों को कम करने में कैसे मदद कर सकती है।


जलवायु परिवर्तन को कम करने के लिये शहरी नियोजन में पैरा मीटर, मैक्रो और माईक्रो स्तर, सर्वोत्तम प्रथाओं और तकनीकी नवाचारों के उदाहरणों के साथ समर्थित नीतिगत ढांचा, सार्वजनिक नीति हस्तक्षेप या सामुदायिक पहल, जो शहरी ताप द्वीप के प्रभावों को कम करने, जलवायु परिवर्तन को कम करने, कार्बन उत्सर्जन को कम करना और गर्मी के प्रति लचीलापन बढ़ाना, नवीनतम प्रौद्योगिकियों, स्थाई शहरीकरण को बढ़ावा देना और विभिन्न प्रभावों को कम करना तथा इमारतों की टाईपलोजी इत्यादि के बारे में एक स्पष्ट परिप्रेक्ष्य विकसित करना इस कार्यशाला का प्राथमिक उद्देश्य हैं। हरियाणा में शहरी ताप द्वीप शमन उपायों का व्यवहारिक कार्यन्वयन नियोजन पहल है। कार्यशाला का लक्ष्य मौजूदा नियमों में वांछित सुधारों की पहचान करना है। पर्यावरण की दृष्टि से अधिक संवेदनशील और समावेशी शहरी योजनाएं तैयार करने के लिए एक रूपरेखा का प्रस्ताव तैयार करना है।

https://propertyliquid.com