IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

15 मार्च तक सीएससी सैंटर पर बनेंगे नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड, जिला के एक लाख 20 हजार लाभार्थियों के बन चुके गोल्डन कार्ड

सिरसा, 04 मार्च।

For Detailed News-

-सरपंच व पार्षद पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनवाने में करें सहयोग : उपायुक्त प्रदीप कुमार
-आयुष्मान भारत योजना सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना, अधिकारी हर पात्र परिवार को लाभ पहुंचाना करें सुनिश्चित : डीसी
-आयुष्मान पखवाड़े के तहत उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक, पखवाड़ा अवधि में सभी पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनवाने बारे दिए दिशा-निर्देश


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले इसके लिए आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिला में 15 मार्च तक सभी सीएससी सैंटरों पर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति या परिवार योजना के लाभ से वंचित न रहे और सूची में शामिल सभी परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं।

उपायुक्त बुधवार सायं को कैंप कार्यालय में आयुष्मान पखवाड़े को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त ने सबसे पहले अधिकारियों से योजना क्रियान्वयन की प्रगति की रिपोर्ट ली और पखवाड़े के दौरान सूची में शामिल सभी पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनवाने की दिशा में गंभीरता से कार्य करने को कहा। बैठक में सीएमओ डा. कृष्ण कुमार, नोडल अधिकारी (आयुष्मान भारत ) डा. प्रमोद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


उपायुक्त ने कहा कि आयुष्मान योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए स्वास्थ्य दृष्टि से बहुत ही लाभकारी योजना है। योजना के तहत पात्र परिवार का सदस्य किसी भी गंभीर बीमारी के लिए पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है। उन्होंने कहा कि अभी तक जिला के एक लाख 20 हजार 5 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। जिला में 82 हजार 652 परिवारों के 4 लाख 2 हजार 301 लाभार्थी हैं, जिनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं। उन्होंने कहा कि सूची में शामिल हर पात्र परिवारों के लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए जिला में 15 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़े के तहत सभी सीएससी सैंटरों पर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पखवाड़ा अवधि में सभी पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनाए जाएं, ताकि कोई भी लाभार्थी योजना से वंचित न रहे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि आयुष्मान पखवाड़े में कार्ड बनवाने के कार्य में शहर में पार्षदों व गांव में पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए। इसके अलावा स्वयं सहायता समूह व सामाजिक संस्थाओं से मदद लेते हुए कार्य को शतप्रतिशत पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि सूची में शामिल परिवारों के लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जागरूक करें और इस कार्य में सहयोग करें, ताकि 15 मार्च तक सभी पात्र परिवारों के कार्ड बनवाए जा सकें और निर्धारित लक्ष्य पूरा हो सके।


15 मार्च सीएससी सैंटर पर मुफ्त बनेंगे आयुष्मान कार्ड :


उपायुक्त ने बताया कि 15 मार्च तक जिले की प्रत्येक सीएससी सैंटर पर मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनाये जाएगें, जिसके लिए लाभार्थियों को कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सिंतबर 2018 को राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया था। योजना को गति देने के उद्ेश्य से जिला में आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके तहत सामाजिक एवं आर्थिक आधार पर पिछड़ी जातियों के 2011 जनगणना के आधार पर सूची में शामिल पात्र परिवारों के नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।


नोडल अधिकारी (आयुष्मान भारत ) डॉ. प्रमोद ने बताया कि पहले योजना के लाभार्थियों से कॉमन सर्विस सैंटर पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 30 रुपए चार्ज किया जाता था जबकि पैनल पर मौजूद सभी अस्पतालों पर आयुष्मान कार्ड नि : शुल्क बनाए जाते थे। अस्पतालों से दूरी होने व कोरोना वैश्विक महामारी के कारण लाभार्थियों को योजना का आयुष्मान कार्ड बनवाने में काफी दिक्कतों का सामाना करना पड़ रहा था। जिसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने जनहित को ध्यान में रखते हुए 15 दिनों का यह विशेष पखवाड़ा मनाए जाने के आदेश दिए है। जिससे अधिक से अधिक लाभार्थियों के कार्ड बनवाए जा सके। अब तक जिला में एक लाख 20 हजार 05 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड जारी किए जा चुके है और अब पखवाड़ा अवधि में शेष बचे पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने योजना के लाभार्थियों से पखवाड़े के दौरान पूर्ण सहयोग कर अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सैंटर पर जाकर मुफ्त आयुष्मान कार्ड बनवाने का आहवान किया।