*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

*15 अगस्त तक प्रतिदिन गांवों मे चलाया जाएगा  सफाई अभियान- सीईओ श्री गगनदीप सिंह

For Detailed

पंचकूला जुलाई 31: नेहरू युवा केन्द्र एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद श्री गगनदीप सिंह के नेतृत्व में आज मोरनी और पिंजोर में श्रमदान अभियान चलाया गया । इस मौके पर  मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद  ने बताया की 15 अगस्त तक प्रतिदिन गांव में पंचायत घर,  मंदिर, स्वास्थ्य केंद्र, राजीव गांधी सेवा सदन, स्कूल के आसपास और आंगन बाड़ियों में  सफाई अभियान चलाया जाएगा ।
   उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को सफाई अभियान से जोड़ने के लिए नुक्कड़ नाटक के द्वारा गांव में  लोगों को जागरूक किया जाएगा।  हर घर साफ सुथरा होगा तो गांव की तस्वीर बदलेगी । उन्होंने प्रत्येक ग्रामवासी से प्रतिदिन कुछ समय श्रमदान का आह्वान किया । उन्होंने कहा की संबंधित अधिकारियों को  गाँव मे तरल कचरा प्रबंधन के लिए व्यक्तिगत/सामुदायिक सोखता गढ़े बनवाने , मनरेगा के कामों मे तेजी लाने  और साथ ही गाँव मे चल रहे समस्त विकास कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए है।

https://propertyliquid.com