INDIGENOUS SUSTAINABILITY: ENACTUS PANJAB UNIVERSITY UNVEILS ECO-FRIENDLY SOLUTIONS AT CHASCON 2024

15 अगस्त को पंचकूला में आयोजित होने वाले 75वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में पानीपत के विधायक श्री प्रमोद विज करेंगे ध्वजारोहण

-परेड ग्राउंड सेक्टर 5 में स्वतंत्रता दिवस समरोह को लेकर हुई फाईनल रिर्हसल

– पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह तथा अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनिता मलिक ने ध्वजारोहण कर भव्य मार्चपास्ट की ली सलामी

For Detailed

पंचकूला, 13 अगस्त- 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले 75वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर पानीपत के शहरी विधायक श्री प्रमोद विज मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे।


जिला स्तरीय कार्यक्रम से पूर्व आज सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में फुल ड्रेस फाईनल रिर्हसल का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह तथा अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनिता मलिक ने ध्वजारोहण कर भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली।


फुल ड्रेस फाईनल रिर्हसल के दौरान परेड कमांडर ऐसीपी विजय नेहरा की अगुवाई में जिला पुलिस, जिला महिला पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी, आईटीबीपी, एन.सी.सी सीनियर विंग, एन.सी.सी जुनियर विंग, एन.सी.सी जुनियर डवीजन के साथ-साथ सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 के विद्यार्थियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15 और सेक्टर 6 के विद्यार्थियों द्वारा पीटी शो आयोजित किया गया, जबकि संस्कृति स्कूल सेक्टर 20 तथा जैनेन्द्र गुरूकुल स्कूल सेक्टर 1 पंचकूला के छात्रों द्वारा डंबल शो का प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 के छात्रों द्वारा समूह गान, जैनेन्द्र पब्लि स्कूल सेक्टर 1 के विद्यार्थियों द्वारा वंदे मातरम-भारत का गौरव गान, हंसराज पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा एक्शन सोंग-जय जवान-जय किसान, सार्थक विद्यालय सेक्टर 12ए के विद्यार्थियों द्वारा पंजाबी गिद्दा तथा भवन विद्यालय सेक्टर 15 के विद्यार्थियों द्वारा तिरंगे की विकास गाथा प्रस्तुत की गई । मंच का संचालन प्रदीप राठौर ने किया।
इस अवसर पर एसडीएम ऋचा राठी, एसीपी ममता सौदा तथा विजय नेहरा, नगराधीश गौरव चैहान, डिप्टी डीईओ अंजू ग्रोवर तथा जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। 

ttps://propertyliquid.com/