Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

14 अप्रैल को यवनिका ओपन एयर थियेटर में बैसाखी उत्सव-2023 के तहत सांस्कृतिक संध्या का किया जाएगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 10 अप्रैल- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा 14 अप्रैल को  बैसाखी उत्सव-2023 का आयोजन किया जा रहा। इस उपलक्ष्य में यवनिका ओपन एयर थियेटर सेक्टर -5 पंचकूला में  सायं 5.30 बजे से 7.30 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया  कि इस अवसर पर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर हरियाणवी संस्कृति की झलक प्रस्तुत करते हरियाणवी लोक गीत, रागनी, हरियाणवी लोकनृत्य, मिट्टी जलियांवाले बाग की (लघु नाटिका) के अलावा एक दिवसीय चित्रकला तथा मूर्तिकला तथा कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए प्रवेश निशुल्क होगा।

https://propertyliquid.com/