*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

12 मार्च से आयोजित होगा दो दिवसीय 34वां स्प्रिंग फेस्ट फ्लावर फेस्टिवल-2022

For Detailed News

पंचकूला, 27 फरवरी- हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा 12 और 13 मार्च, 2022 को पचंकूला के सेक्टर 5 स्थित टाउन पार्क में दो दिवसीय 34वां स्प्रिंग फेस्ट फ्लावर फेस्टिवल-2022 आयोजित करने का निर्णय लिया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि फ्लावर फेस्टिवल की मुख्य गतिविधियों में- गमले में लगे पौधों की प्रतियोगिता, कटे हुए फूलों की व्यवस्था, रंगोली प्रतियोगिता और हेल्थ बेबी शो शामिल हैं।  

https://propertyliquid.com/


    उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्प्रिंग फेस्ट फ्लावर फेस्टिवल के दौरान स्कूली बच्चों का हास्य रस सम्मेलन, मेहंदी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, युगल नृत्य, मोनो एक्टिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, पॉट पेंटिंग, फेस पेंटिंग और लोक नृत्य का आयोजन किया जाएगा।