राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

12 वें पिंजौर विरासत महोत्सव

12 वें पिंजौर विरासत महोत्सव

पिंजौर, 22 दिसम्बर- हरियाणा पर्यटन निगम के अध्यक्ष रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि  सरकार  99 करोड़ की केन्द्रीय सहायता से कुरूक्षेत्र के 48 कोसीय क्षेत्र के कृष्णा सर्किट का विकास करने में लगी है जिससें यह क्षेत्र पर्यटन में अंतर्राष्ट्रीय  मानचित्र पर अपनी नई पहचान स्थापित करेगा। श्री गोलन आज यहां 12 वें पिंजौर विरासत महोत्सव के समापन अवसर पर बोल रहे थे।   

उन्होंने कहा कि इस योजना के द्वारा 48 कोस के तीर्थों का सौन्दर्यकरण हो रहा है। पर्यटन क्षेत्र के इस विकास से जहां रोजगार के नए अवसरो का सृजन होगा वहीं इससे हमें अपनी संस्कृति की गौरव गाथा को स्थापित करने का भी अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि आज की नई पीढी के लिए इस महान संस्कृति को जानने की बहुत अधिक जरूरत है। संस्कृति से ही संस्कार उत्पन्न होते है और इस तरह के मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत की पहचान को युवाओं को पुनः करवाते है। संस्कृति के बिना समाज शुष्क और कठोर हो जाता है।  इस तरह के मेेलों के बगैर समाज निर्दयी और क्रूर हो जाएगा। पिंजौर मेले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 12 वर्ष पूर्व आंरभ हुए इस मेले में क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित की है। इससे स्थानीय कलाकारों तथा स्कूलीं बच्चों अपनी प्रतिभा प्रदिर्शत करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। उन्हें जानकर बढी प्रसन्नता रही की इस मेेले में सारा दिन लोगोें की गहमा- गहमी रही  और फवारो के दोनों ओर के पथों पर लोक कलाकरों ने पर्यटकों का जम कर मनोरजंन किया। उन्होंने कहा कि राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के मेलों का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि उन क्षेत्रों की कला व संस्कृति को भी उभारा जा सके। उन्होंने ने कहा कि इस तरह के मेलों के आयोजन से पर्यटन क्षेत्र के अलावा गरीब शिल्पकारों को भी अपनी शिल्प कला को प्रस्तुत करने व उन्हें बिक्री करने का अवसर प्राप्त होता है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिती में सुधार आता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज के हर वर्ग को लाभ होता है। इसलिए यह आयोजन होते रहने चाहिए। 

महोत्सव में बाॅलीवुड की प्लेबैक गायिका मधुश्री ने अपने सुरो के द्वारा श्रोताओं का मन मोह लिया । कार्यक्रम में सारा दिन हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के लोक कलाकारों ने अपने गीतो और नृत्य से समां बांधे रखा। 

इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन, महानिदेशक राजीव रंजन, प्रबंध निदेशक विकास यादव, पंचकूला की अतिरिक्त मनिता मलिक भी उपस्थित थी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!