12 मई के मतदान को शांति पूर्वक सम्पन्न करवाने के लिये प्रशासन व पुलिस के पुख्ता प्रबंध
पंचकूला 11 मई

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. बलकार सिंह ने कहा कि जिला में सामान्य मतदाताओं के साथ साथ दिव्यांग मतदाता के लिये मतदान केंद्रों पर विशेष प्रबंध किये गये है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिये मतदान केंद्रो पर 81 व्हील चेयर उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा मोरनी क्षेत्र के दुर्गम इलाको में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिये रैडक्रास के 6 आरोग्य वाहन परिवहन सुविधा उपलब्ध करवायंेगे।
उपायुक्त ने यह जानकारी आज जिला सचिवालय के काॅन्फ्रैंस रूम में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 12 मई को जिला पंचकूला के 01 कालका व 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के 376271 मतदाता मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान का समय प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा। ऐसे मतदाता, जिनके पास फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र नहीं है, वे चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत 11 प्रकार के अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकार मतदान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 171030 है, जिसमें 90700 पुरूष व 80318 महिला तथा 12 किन्नर (थर्ड जैंडर) मतदाता है। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 205173 है, जिनमें 108926 पुरूष व 96240 महिला व 7 किन्नर (थर्ड जैंडर) मतदाता है। उन्होंने बताया कि जिला में 711 सर्विस वोटर है, जिनमें 660 सैनिक शामिल है। उन्होंने बताया कि मतदान के लिये जिला में 254 भवनों में 410 मतदान केंद्र स्थापित किये गये है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में 213 तथा पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 197 मतदान केंद्र स्थापित किये गये है। मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय इत्यादि सुविधाए उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि जिला में 36 भवनो पर 86 मतदान केंद्र अतिसवेंदनशील तथा 19 भवनों में 31 सवेंदनशील मतदान केंद्रो की पहचान करके वहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि मतदान करवाने के लिये 1808 पीठासीन अधिकारी, अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी, पोलिंग अधिकारी तैनात किये गये है। मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिये 278 माइक्रो आब्जोर्वर ड्यूटी पर तैनात किये गये है। इसके अलावा 9 स्कवायड टीमें और 6 फ्लाईंग टीमें भी तैनात है। उन्होंने बताया कि जिला में तैनात की गई एस.एस.टी टीमों द्वारा लगभग 14 लाख कीमत की शराब व अन्य समान जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार की अवधि के दौरान टोल फ्री नम्बर 1950 पर 341 शिकायते प्राप्त हुई थी जिनका निर्धारित समय अवधि में निपटान किया गया है। इसी प्रकार सी-विजिल पर भी 71 शिकायते प्राप्त हो चुकी है।
नियंत्रण कक्ष किये गये है स्थापित
मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रो पर बारीकी से नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में मतदान सम्बंधी किसी समस्या के बारे में विधानसभा स्तर के अथवा जिला स्तर के नियंत्रण कक्ष पर जानकारी दी जा सकती है। यह नियंत्रण कक्ष प्रातः 6 बजे से मतदान प्रक्रिया पूरी होने पर काम करेगे। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के नियंत्रण क़क्ष का नम्बर 0172-2582295, पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के नियंत्रण कक्ष का नम्बर 0172-2582283, 2582297 है। इसी प्रकार जिला स्तरीय नियंत्रण के नम्बर 0172-2561262, 2566262 है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!