*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

11 दिसंबर को न्यायिक परिसर पंचकूला में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया जाएगा आयोजन\

For Detailed News-

पंचकूला, 24 नवंबर- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री दीपक गुप्ता की देखरेख में 11 दिसंबर शनीवार  को न्यायिक परिसर पंचकूला में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


श्री दानिष गुप्ता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत प्री राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 1 दिसंबर, 3 दिसंबर 6 दिसंबर तथा 9 दिसंबर को पंचकूला की सभी अदालतों में किया जाएगा। इस लोक अदालत में विभिन्न अदालतों में लंबित मुकदमों अपराधिक, एन आई एक्ट, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन, श्रम से संबंधित विवाद मामले, राजस्व मामले अन्य मामलों सहित प्री लिटिगेशन मामले तथा अन्य सिविल मामलों का निपटान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि संविधान के अनुसार गरीबों व समाज के कमजोर वर्गों के लिए निशुल्क कानूनी सहायता की व्यवस्था की गई है। राज्य का उत्तर दायित्व है कि सबके लिए समान अवसर सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हैल्पलाईन नं0. 0172-2585566 पर किसी भी तरह की कानूनी या सामाजिक समस्या के बारें में भी बात की जा सकती है।