हैफेड द्वारा अंगीकृत नर्सरी के लिये ट्रायल सेक्टर-3 के बैडमिंटन हाॅल में 1 सितंबर को लिये जायेंगे-जिला खेल अधिकारी
-खिलाड़ियों का चयन प्रोफारमेंस के आधार पर किया जायेगा
-खिलाड़ियों के पास हरियाणा राज्य का डोमिसाईल होना आवश्यक
पंचकूला, 23 अगस्त- ताउ देवी लाल खेल परिसर सेक्टर-3 के बैडमिंटन हाॅल में हैफेड द्वारा संचालित अंगीकृत नर्सरी में प्रशिक्षण के लिये खिलाड़ियों के 10 रिक्त पदों के ट्रायल 1 सितंबर को प्रातः 10 बजे से लिये जायेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुये खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुधा भसीम ने बताया कि यह ट्रायल ताउ देवी लाल खेल परिसर के बैडमिंटन हाॅल में लिये जायेंगे और खिलाड़ियों का चयन प्रोफारमेंस के आधार पर किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के पास हरियाणा राज्य का डोमिसाईल होना आवश्यक है। खिलाड़ी अपने साथ दो पासपोर्ट साईज नवीनतम फोटो, डोमिसाईल, आधार कार्ड तथा जन्म प्रामण पत्र साथ लेकर आयेंगे। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी 8 से 13 आयुवर्ग के होने आवश्यक है। उन्होंने बताया कि ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी उक्त तिथि तथा समयानुसार दिये गये स्थान पर पंहुचकर श्रीमती सुनीता सिंह पंवार, बैडमिंटन प्रशिक्षिका मोबाइ्रल नंबर 9540589669 से संपर्क कर सकते है।