‘हार्वेस्टिंग हार्मोनी’ प्रदूषण-मुक्त खेतों के लिए विधिक जागरूकता विषय पर किया गया कार्यशाला का आयोजन।
पंचकूला अक्तूबर 27: मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट-सह-सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,पंचकूला के आदेशानुसार खण्ड रायपुर रानी के गांव डण्डलावर में ‘हार्वेस्टिंग हार्मोनी’ प्रदूषण-मुक्त खेतों के लिए विधिक जागरूकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला से उपस्थित प्रतिनिधि श्रीमती स्नेह लता द्वारा किसानो को प्रदुषण मुक्त खेती के लिए विधिक जानकारी प्रदान करते हुए पराली जलाने से होने वाले दुष्प्रभावो एंव सतत कृषि प्रणालियो के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उन्होने किसानो को पर्यावरण प्रदुषण कम करने के विभिन्न उपायो के बारे में प्रोत्साहित किया।
श्रीमति स्नेह लता द्वारा बताया गया कि नियमो की उल्लंधना करके पराली जलाने वाले किसानो के लिए जुर्माने के साथ-साथ सजा का प्रावधान है। कार्यक्रम के दौरान खण्ड कृषि अधिकारी डाॅ0 अमनदीप सिंह द्वारा किसानो को फसल अवशेष प्रबधन हेतु विभाग द्वारा उपकरणो पर दी जा रही अनुदान राशि के बारे में जानकारी सांझा की। उन्होने किसानो से अनुरोध किया कि वे फसल अवशेषो का ईन-सीटू व एक्स-सीटू विधि द्वारा प्रबधन करके विभाग द्वारा दी जा रही 1200 रूपये प्रति एकड सहायता राशि का लाभ प्राप्त करे। कार्यक्रम में गांव डण्डलावर के 30 से अधिक किसानो ने बढ-चढ कर भाग लिया।





