Paras Health Panchkula Achieves Success in Robotic Hysterectomy and Cholecystectomy for Complex High-Risk Patient

हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी

-उपायुक्त ने तिरंगा लगे लगभग 300 आॅटो रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त- 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज सेक्टर 5 स्थित हेफेड कर्यालय के  पीछे स्थित मैदान से तिरंगा लगे लगभग 300 आॅटो रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लहराया जाना है। उन्होंने सभी आॅटो रिक्शा चालको का इस अभियान से जुड़ने के लिए धन्यवाद किया । उन्होंने  अपील की कि वे अपने ऑटो के साथ साथ अपने घरों पर भी तिरंगा लगाये और और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें । उन्होंने कहा कि ज़िला में सभी सरकारी राशन की  दुकानो पर तिरंगे की व्यवस्था की गयी है  और कोई भी व्यक्ति 20 रुपए में तिरंगा प्राप्त कर सकता है । उन्होंने कहा की हर घर झंडा लहराने के साथ साथ हमारा उद्देश्य राष्ट्र ध्वज का सम्मान व उसकी रक्षा करना भी है।


नगर निगम के हर घर तिरंगा के नोडल अधिकारी विकास कौशिक ने बताया कि ऑटो रैली शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरी और लोगों को हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने  के लिए प्रेरित किया ।
इस अवसर पर आॅटो यूनियन पंचकूला के प्रधान राजकुमार चावला तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

ttps://propertyliquid.com/