हरियाणा सरकार ने हर वर्ष की तरह इस साल भी राज्य के अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभाशाली खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिये नकद पुरस्कार देने का निर्णय लिया है।
पंचकूला, 15 जून- हरियाणा सरकार ने हर वर्ष की तरह इस साल भी राज्य के अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभाशाली खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिये नकद पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। हरियाणा राज्य के सभी जिलों द्वारा इस संदर्भ में आवेदन आमंत्रित किये गये हैं । ये आवेदन खिलाड़ियों को 25 जुलाई 2021 तक कार्य दिवस वाले दिन जमा करवाने होंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला खेल अधिकारी राजेंद्र पाल गुप्ता ने बताया कि हर जिले का खिलाड़ी संबंधित जिले में ही आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि पंचकूला में आवेदन के लिये वो खिलाड़ी ही पात्र होंगे, जिनके पास रिहायशी प्रमाण पत्र जिला पंचकूला का हो। ये खिलाड़ी अपने आवेदन का नमूना विभाग की वेबसाईट www.haryana.sports.gov.in से डाउनलोड कर सकते है। अंतिम तिथि के बाद किसी भी खिलाड़ी के आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।