हरियाणा सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिये चलाई जा रही है अनेक योजनायें
-श्री अनूप धानक ने विश्व मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत
-हरियाणा वाल्मिकी महासभा पंचकूला को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये देने की करी घोषणा
-लेबर चैक सेक्टर-17 पर श्रमिकों की सुविधा के लिये वाॅटर कूलर और शौचालय की शीघ्र की जायेंगी व्यवस्था-श्री अनूप धानक
पंचकूला, 1 मई- हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री अनूप धानक ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में श्रमिकों के कल्याण के लिये अनेक योजनायें चलाई जा रही है। यह सुनिश्चित किया गया है कि श्रम कानून का सही ढंग से पालन हो और श्रमिकों को उनका अधिकार मिले।
श्री अनूप धानक आज सेक्टर-12ए स्थित भगवान वाल्मिकी भवन में हरियाणा वाल्मिकी महासभा पंचकूला की ओर से आयोजित विश्व मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने वाल्मिकी महासभा पंचकूला को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही लेबर चैक सेक्टर-17 पर श्रमिकों की सुविधा के लिये वाॅटर कूलर और शौचालय की व्यवस्था की जायेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से सुनिश्चित किया गया है कि भवन निर्माण से जुड़े व अन्य श्रमिकों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के पंजीकरण में आई समस्याओं को दूर करने के लिये शीघ्र ही विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे।
उपस्थित लोगों को श्रम दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये श्री अनूप धानक ने कहा कि श्रमिक और मजदूर सामजिक ताने-बाने को बुनने वाले जुलाहे और सामाजिक आधारभूत ढांचे की नींव हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के ओजस्वी नेतृत्व में अन्तोदय के मूल मंत्र पर कार्य किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सभी आधारभूत सुविधाएँ पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस कार्य में काफी सफलता प्राप्त हुई है।
उन्होंने कहा कि चाहे ठेकेदार के पास काम करने वाला श्रमिक हो, सरकारी या किसी संगठन में कार्यरत हो। राज्य सरकार द्वारा सभी श्रमिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। एक श्रमिक अपनी कड़ी मेहनत से छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कार्य को करता है।
इस अवसर पर सहायक श्रमायुक्त अनिल कुमार शर्मा, श्रम विभाग के उपनिदेशक अजमेर सिंह, लेबर इन्सपेक्टर कृष्ण कुमार सैनी, किरण वर्मा, तेजबीर सिंह, हरियाणा वाल्मिकी सभा पंचकूला के प्रधान राजेंद्र लोहट, उपप्रधान प्रेम मलिक और जसबीर बिडलान, महासचिव हरि प्रकाश, कार्यालय सचिव मंगतराम, खजांची कृष्ण कुमार, एडवाईजरी कमेटी के सदस्य सुरेश बेनीवाल, नरेंद्र चावरिया, जिले सिंह, जोगिंद्र, रणजीत सिंह, अशोक कुमार, जगबीर, सुन्दरलाल परोचा, जेजेपी एससी सैल के प्रदेशाध्यक्ष अशोक सेरवाल, जेजेपी के प्रदेश महासचिव दिलबाग नैन, जिला प्रधान शहरी ओपी सिहाग, जिला प्रधान ग्रामीण भाग सिंह दमदमा, पार्षद राजेश निषाद, सुशील गर्ग, सोनू बिडला, राकेश वाल्मिकी के अलावा केसी भारद्वाज, ईश्वर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।