उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

हरियाणा वीर एवं शहीदी तथा पराक्रम दिवस कालका के राजकीय महाविद्यालय में पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया।

पंचकूला  23 जनवरी- हरियाणा वीर एवं शहीदी तथा पराक्रम दिवस कालका के राजकीय महाविद्यालय में पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. सुषील कुमार व अध्यक्षता कालेज प्राचार्य प्रोमिला मलिक ने की।  

For Detailed News-


प्राचार्य प्रोमिला मलिक ने कहा कि इन महान देशभक्तों के जीवन से आज का युवा प्रेरणा ले रहा है। नेताजी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणीय भूमिका निभाते हुए युवाओं से कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। इसके अलावा जयहिंद का नारा दिया। उनका कठोर जीवन व त्याग वर्तमान भी युवाओं को प्रेरित कर रहा है। नेताजी की 125वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम मंें नेताजी सुभाष चन्द्र बोस व महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्वासुमन अर्पित किया गया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर प्रभारी प्रो0 नीना षर्मा, सदस्या प्रो0 बिन्दु, प्रो0 षीतल ग्रोवर, प्रो0 नमिता, अलका, सोनाली सहित कई प्राध्यापक मौजूद रहे।