*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

हरियाणा विधानसभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय नेवा कार्यशाला का हुआ समापन

-कार्यशाला के दूसरे दिन आज हरियाणा सरकार के लगभग सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

-कार्यशाला के दौरान कुछ अधिकारियों ने अपने सुझाव भी दिये

For Detailed News

पंचकूला, 22 जुलाई- हरियाणा विधानसभा द्वारा नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) को लेकर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। इस कार्यशाला में सरकार के लगभग सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। सभी अधिकारियों ने नेवा को सीखने के प्रति जिज्ञासा व उत्साह दिखाई दिया।


कार्यशाला में विधान सभा सचिव राजेंद्र सिंह नांदल समेत सभी अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विधान सभा के मीडिया एवं संचार अधिकारी दिनेश कुमार ने किया।


इस कार्यशाला के दूसरे दिन कला एवं संस्कृति विभाग के निदेशक एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने हरेड़ा के महानिदेशक हनीफ कुरेशी, ट्रेजरी एवं अकउंट विभाग के निदेशक पंकज, स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक अंशज सिंह, राजस्व विभाग के निदेशक अमना तसलीम, सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संदीप बिश्नोई, अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक एनआर श्योराण सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने नेवा को सीखने में दिलचस्पी दिखाई। इस दौरान कुछ अधिकारियों ने अपने सुझाव भी दिये।


संसदीय कार्य मंत्रालय की नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) परियोजना के प्रोजैक्ट मैनेजर समीर वार्षेण व परियोजना के काॅरडीनेटर अर्पित त्यागी ने बड़े सरल ढंग से सभी अधिकारियों को परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उनके द्वारा पूछे गये सवालों का भी विस्तार से उतर दिया।


विधानसभा के डिजीटिलाइजेशन की प्रक्रिया लोकतंत्र के सुदृढ़िकरण में मील का पत्थर साबित होगी। इस परियोजना से जनता का जनप्रतिनिधियों से संपर्क सुगम और सहज होगा। विधानसभा के डिजिटिलाईज होने से जनप्रतिनिधियों की विधायी काम में भूमिका प्रभावी बन सकेगी। लोग अपने काम की जानकारी सिंगल क्लिक से प्राप्त कर सकेंगे।


हरियाणा राज्य ने 25 फरवरी 2021 को एमओयू साइन किया था और 2 फरवरी 2022 को नेवा सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। आज से पूर्व 9 और 10 फरवरी को इस नेवा सेवा केंद्र में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका हैं। हरियाणा विधान सभा को डिजीटलाइजेशन करने की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत आज नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) के ऑरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।


प्रशिक्षण के पहले दिन विधायकों के लिए तथा दूसरे दिन आज हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। हरियाणा विधानसभा द्वारा बहुत ही अल्पावधि में डिजीटलाइजेशन की परियोजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। यह सब विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत, प्रदेश सरकार के सकारात्मक रवैये और हर संभव सहयोग के चलते संभव हो सका है। इस परियोजना में एनआईसी और निक्सी के अधिकारियों का भी विशेष सहयोग मिल रहा ह

ttps://propertyliquid.com/