Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर नाडा साहिब गुरूद्वारा में टेका माथा

  • गुरू गोबिंद सिंह जी ने समाज में लोगों को परस्पर भाईचारा व सदभावना से रहने का दिया संदेश-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 9 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सिखों के दसवें गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर नाडा साहिब स्थित गुरूद्वारा में माथा टेक आर्शीवाद लिया। उन्होंने प्रदेशवासियों व पंचकूलावासियों को प्रकाश पुरब की बधाईयां दी।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि गुरू गोबिंद सिंह जी की जयंती देश ही नहीं दुनिया भर में बड़ी धूम-धाम से मनाई जाती है। गुरू गोबिंद सिंह जी ने समाज में लोगों को परस्पर भाईचारा व सदभावना से रहने का भी संदेश दिया। प्रकाश पर्व के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने देश व प्रदेशवासियों की उन्नति व तरक्की की कामना की।


इस अवसर पर गुरूद्वारा नाडा साहिब के प्रधान सरदार मलकीत सिंह, गुरूद्वारा नाडा साहिब के हैड ग्रंथी जगजीत सिंह, शिव चरण और अमृतपाल, शिरोमणी अकाली दल पंचकूला के प्रधान मलविंदर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।


इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पचंकूला के सेक्टर 7 स्थित गुरूद्वारा में जाकर शीश नवाया व गुरूघर से आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश व जिलावासियों को प्रकाश पर्व की बधाई दी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि हमें गुरू गोबिंद सिंह जी के बताए हुए आदर्शों पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि एकता में शक्ति होती है इसलिए समाज में परस्पर भाईचारे व एकता का संदेश देना चाहिए।


इस अवसर पर गुरूद्वारा सेक्टर 7 के प्रधान सरदार कंवरपाल सिंह, उप प्रधान प्रो. गुरविंदर सिंह, संयुक्त सचिव पीएस सांगा, सचिव सतविंदर पाल, खजांची शिवदेव सिंह सोढी सहित अन्य गणमानय व्यक्ति उपस्थित थे।