*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता कल 3 दिसंबर को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की करेंगे समीक्षा

For Detailed News-

पंचकूला, 2 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता कल 3 दिसंबर को प्रातः 11 बजे पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे।


बैठक में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।


श्री गुप्ता हर माह पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा करते हैं और इस संदर्भ में अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देते हैं। कल आयोजित होने वाली बैठक में अधिकारी अपने- अपने विभागों से संबंधित विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।


बैठक में जिन विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे उनमें लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), हरियाणा राज्य ओद्यौगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन, हाउसिंग बोर्ड पंचकूला, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम, सिंचाई विभाग, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और पंचायती राज विभाग शामिल हैं।

https://propertyliquid.com


उल्लेखनीय है कि पिछले माह हुई बैठक में श्री गुप्ता ने कार्यों की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ सभी विभागों को समयबद्ध तरीके से विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिये थे ताकि लोगों को समय पर सरकारी परियोजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि किसी भी विभाग से संबंधित काम उपरी स्तर पर लंबित है तो वे उन्हें अवगत करवाएं ताकि उच्च अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत कर उसका समाधान किया जा सके।