State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने संविधान दिवस के अवसर पर बाबा साहिब डाॅ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर मालार्पण कर किया नमन

– हमें अपने अधिकारों के साथ साथ देश व समाज के प्रति अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करना चाहिये-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 26 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज संविधान दिवस के अवसर पर अंबेडकर चैक सेक्टर-26 में बाबा साहिब डाॅ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर मालार्पण कर उन्हें नमन किया।


इस अवसर पर देशवासियों व प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को हमने संविधान को अपनाया था और इस संविधान के तहत देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था की स्थापना की गई थी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हमें बहुत सारे अधिकार इस संविधान के तहत मिले है। उन्होंने कहा कि हमें अधिकारों के साथ साथ देश व समाज के प्रति अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करना चाहिये।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, बीजेपी के जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, महामंत्री श्रीमती परमजीत कौर, पार्षद श्री हरेंद्र मलिक, श्री जय कोशिक, श्री नरेंद्र लुबाना, श्री राकेश वाल्मिीकी, श्री सुरेश वर्मा सहित जिला मीडिया प्रभारी श्री नवीन गर्ग उपस्थित थे।