हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री गुरू नानक देव जी के 552वें प्रकाश पुरब पर नाडा साहिब गुरूद्वारा में टेका माथा
-गुरू नानक जी ने समाज में लोगों को परस्पर भाईचारा व सदभावना से रहने का दिया संदेश-गुप्ता
– गुरू पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को दी, दो सौगातें
पंचकूला, 19 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री गुरू नानक देव जी के 552वें प्रकाश पुरब पर नाडा साहिब स्थित गुरूद्वारा में माथा टेक बाबा जी का आर्शीवाद लिया। उन्होंने हरियाणा प्रदेश वासियों व पंचकूला के लोगों को प्रकाश पुरब की लख-लख बधाईयां दी। इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल व बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि गुरू नानक देव जी की जयंती देश ही नहीं दुनिया भर में बड़ी धूम-धाम से मनाई जाती है। गुरू नानक देव जी ने 500 साल पहले सिख धर्म की स्थापना की थी। उन्होंने समाज में लोगों को परस्पर भाईचारा व सदभावना से रहने का भी संदेश दिया। गुरू पर्व के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने देश व प्रदेशवासियों की उन्नति व तरक्की की कामना की।
उन्होंने कहा कि आज बहुत बड़ा ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को दो सौगातें दी हैं। पहली करतारपुर कोरिडोर को खोला जिससे हजारों की संख्या में लोगों ने करतारपुर साहिब जाकर गुरू नानक देव जी की जन्म भूमि में माथा टेक आर्शीवाद लिया। यह कोरिडोर कोविड-19 के कारण काफी समय से बंद था। लोगों की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए इसे खोलने की अनुमति दी गई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश वासियों से श्रमा याचना कर तीनों कृषि कानून खत्म किए और आंदोलन कर रहे देश के किसानों की घर वापसी करवाई। उन्होंने कहा कि माफी मांगने से व्यक्ति का कद छोटा नहीं होता बल्कि बढ जाता है। गुरू पर्व के मौके पर देश से आंदोलन रूपी तनाव को खत्म करके प्रधानमंत्री ने सभी को मेहनत और सदभावना से काम करने का संदेश दिया। श्री गुप्ता ने कहा कि सभी भारतवासी एकता और अखण्डता से कार्य करके ही देश को आगे ले जा सकते हैं।
इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता, मीडिया कोओर्डिनेटर रमनीक सिंह मान, बीजेपी पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, गुरूद्वारा नाडा साहिब के प्रधान सरदार मलकीत सिंह, बीजेपी जिला सचिव सुरेन्द्र मनचंदा, गुरूद्वारा नाडा साहिब के हैड ग्रंडी जगजीत सिंह, शिव चरण और अमृतपाल, शिरोमणी अकाली दल पंचकूला के प्रधान मलविंदर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पचंकूला के सेक्टर 7 स्थित गुरूद्वारा में जाकर शीश नवाया व गुरूघर से आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश व जिला वासियों को गुरू पर्व की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि हमें गुरू नानक देव जी के बताए हुए आदर्शों पर चलना चाहिए, एकता में शक्ति होती है इसलिए समाज में परस्पर भाईचारे व एकता से रहना चाहिए।
इस अवसर पर गुरूद्वारा सेक्टर 7 के प्रधान सरदार कंवरपाल सिंह, उप प्रधान प्रो. गुरविंदर सिंह, संयुक्त सचिव पीएस सांगा, सतविंदर पाल, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता, बीजेपी जिला सचिव सुरेन्द्र मनचंदा, पार्षद नरेन्द्र लुभाना, हरेन्द्र मलिक, सुरेश वर्मा, जय कौशिक, रितु सिंगला, माता मनसा देवी के मंडल अध्यक्ष प्रमोद वत्स, युवराज कौशिक, बीजेपी नेत्री परमजीत कौर सहित अन्य गणमानय व्यक्ति उपस्थित थे।