Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद कैप्टन रोहित कौशल को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया शेल्यूट

-शहीद के 26वें बलिदान दिवस की स्मृति में कब्बड्डी कप का भी किया शुभारंभ

For Detailed News-

पंचकूला, 11 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जलौली गांव में पहुंचकर शहीद कैप्टन रोहित कौशल के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीद को शेल्यूट किया। श्री गुप्ता ने शहीद कौशल के 26वें बलिदान दिवस की स्मृति पर गांव जलौली के लोगों द्वारा आयोजित कब्बड्डी कप का भी शुभारंभ किया।


इस अवसर पर अपने संबोधन में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहीद रोहित कौशल ने जम्मू कश्मीर मंे उग्रवादियों से लड़ते हुए भरी जवानी में अपने प्राणों की आहुति दी। शहीद कैप्टन रोहित कौशल नवंबर 1995 को जम्मू कश्मीर के डोडा जिला में उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे। वे कंपनी कंमाडर थे, जिन्होंने बड़ी वीरता से उग्रवादियों का सामना किया तथा सीने और गर्दन में गोलियां लगने के बाद भी दो उग्रवादियों को ढेर कर दिया था। भारत सरकार ने मरणोपरांत उनकी वीरता के लिए शौर्य अवार्ड (सेना मैडल) से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वे शहीद कैप्टन रोहित के माता-पिता को भी शेल्यूट करते है, जिन्होंने ऐसा वीर नौजवान पैदा किया। आज शहीद रोहित कौशल भले ही हमारे बीच में नहीं है, उनकी शहादत को हमेशा याद रखा जायेगा।

https://propertyliquid.com


 शहीद के स्मारक पर नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह, एसडीएम ऋचा राठी, कैप्टन शहीद रोहित कौशल के पिता एसएस कौशल, माता वीना कौशल, बहन अपर्णा कौशल, सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल नरेश कुमार, पार्षद हरेंद्र मलिक, बरवाला संगठन महामंत्री गौतम राणा, एमसी नरेंद्र लुबाना व अन्य राजनैतिक व गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किये।