हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने राघव गिफ्ट गैलरी, सेक्टर 11 पहुंच कर आग लगने से हुए नुकसान का लिया जायजा
– नुकसान की भरपाई के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए देने की की घोषणा
– हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के तहत व्यापारी करवाएं पंजीकरण -विधानसभा अध्यक्ष
पंचकूला, 5 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज राघव गिफ्ट गैलरी, एससीओ-19 सेक्टर 11 पहुंच कर आग लगने से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया और आग लगने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए देने की घोषणा की।
जैसे ही सुबह लगभग 11 बजे राघव गिफ्ट गैलरी में आग लगने की सूचना श्री गुप्ता को मिली, वे तुरंत वहां पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों व अन्य व्यपारियों से आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह एक दुखद घटना है, जिसमें शोरूम में रखा लगभग सारा समान जल कर नष्ट हो गया। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों के कल्याण हेतु व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है जिसके तहत व्यापारियों को आग, चोरी, बाढ़ और भूकंप के कारण हुए स्टॉक, फर्नीचर और अन्य सामान के नुकसान की भरपाई के लिए 25 लाख रुपये तक का बीमा लाभ उनके टर्नओवर के आधार पर प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की अनूठी पहल है और जिन व्यापारियों ने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं कराया है, वे जल्द से जल्द अपना पंजीकरण कराएं ताकि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में उन्हें बीमा लाभ मिल सके।
ओद्यौगिक क्षेत्र फेज़ 2 में वैस्टवुड फर्नीचर फैक्ट्री में आग लगने की घटना के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को इस दुखद घटना से अवगत करवाया था जिसके बाद श्री मनोहर लाल ने मृत लोगों के परिवार जनों को 2-2 लाख रूपए तथा एक घायल हुए व्यक्ति के लिए 50 हजार रूपए देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त को एक् सप्ताह के भीतर पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए कह दिया गया है।