City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने हरियाणा राज्य भंडारण टीम के विजेता खिलाड़ियों को ट्राॅफी देकर किया सम्मानित

वर्क हार्ड एंड ट्रस्ट गाॅड, मेहनत करो और परमात्मा में विश्वास रखें, इसके साथ ही लगातार अभ्यास करने की खिलाड़ियों को दी प्रेरणा- गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 1 नवंबर- दूसरी हरियाणा राज्य भंडारण निगम अंतर विभागीय प्रीमियर लीग, अतुल महेश्वरी ट्राॅफी 2021 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर-3 में आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा राज्य भंडारण टीम के विजेता खिलाड़ियों को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। हरियाणा राज्य भंडारण निगम की टीम ने सिंचाई विभाग की टीम को रौचक मुकाबले में शिकस्त दी।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर व सम्मानित अतिथि श्री कुलभूषण गोयल ने सिंचाई विभाग की रनरअप टीम को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उनके साथ हरियाणा राज्य भंडारण निगम पंचकूला के सचिव श्री विनीत चावला भी मौजूद थे।


श्री गुप्ता ने इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के हरियाणा भंडारण निगम और सभी प्रायोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेलों से हमें कई चीजे सिखने को मिलती है। खिलाड़ियों को अनुशासन और टीम भावना से खेल खेलना चाहिये तभी वो टीम बडे-बड़े टूर्नामेंटों में जीत हासिल कर सकती है। उन्होंने कहा कि जीत हार सिक्के के दो पहलू है। असली खिलाड़ी वहीं है जो हार को भी दिल से स्वीकार करता है और उस हार से भी सबक लेकर अगली बार कड़ी मेहनत कर जीत हासिल करता है। वर्क हार्ड एंड ट्रस्ट गाॅड मेहनत करो और परमात्मा में विश्वास रखें, इसके साथ ही लगातार अभ्यास भी किसी सफल खिलाड़ी के लिये जरूरी होता है। क्रिकेट का गेम भारत में नहीं दुनिया में प्रसिद्ध खेल है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने हरियाणा राज्य भंडारण निगम की टीम को इस टूर्नामेंट में भव्य जीत के लिये बधाई दी। उन्होंने सिंचाई विभाग की टीम को भी हौंसला देते हुये कहा कि टूर्नामेंट में सेकेंड विजेता होना भी कम उपलब्धि नहीं है। 17 टीमों और 35 मैंचों में प्रथम, द्वितीय आना खिलाड़ियों की मेहनत और अभ्यास का परिणाम है। उन्होंने हरियाणा राज्य भंडारण निगम पंचकूला को मेहनत और लग्न से क्रिकेट ग्राउंड को अच्छा बनाने के लिये भी बधाई दी।


 उन्होंने बताया कि उन्होंने पंचकूला में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड बनाने के लिये दो दिन पहले खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह से बात की। खेल मंत्री ने उन्हें पंचकूला में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड बनवाने का आश्वासन दिया हैं। इस ग्राउंड के बनने से अंतर्राष्ट्रीय टीमें मैच के लिये आयेगी और पंचकूला जिला के साथ साथ हरियाणा का भी गौरव बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी 32 करोड़ रुपये की लागत से एक मल्टीपर्पज हाल बनवाया है, जिसमें कई इंडोर खेल खेले जा रहे है और हजारो खिलाड़ी इसका लाभ लें रहे है।


श्री गुप्ता ने बताया कि उन्हें भी बचपन से क्रिकेट और बेडमिंटन का काफी चाव रहा है और वे आज भी बेडमिंटन खेलते है। इस अवसर पर उन्होंने क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट भी खेला। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ के 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम बनने के बाद सबसे पहला क्रिकेट मैच उनकी टीम द्वारा खेला गया। उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और प्रायोजक सिगनोरा वोर ग्रुप के एमडी विजय बंसल को भी इनाम देकर सम्मानित किया। श्री गुप्ता ने इस मौके पर खेलेन वाले बेस्ट विकेट कीपर अजय खोखर, बेस्ट फिल्डर दीपक और मैन आॅफ दी मैच आने वाले हरियाणा राज्य भंडारण निगम काॅरपोरेशन के खिलाड़ी अजय भारद्वाज जिन्होंने मैच में दस में छह विकेट हासिल किये, को भी इनाम देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर उनके साथ मेयर कुलभूषण गोयल और अमर उजाला के संपादक संजय पांडे ने भी खिलाड़ियों को इनाम देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर बीजेपी के जिला प्रधान अजय शर्मा, पूर्व बीजेपी जिला प्रधान दीपक शर्मा, बीजेपी के प्रदेश युवा मोर्चा महामंत्री योगेंद्र शर्मा, जिला संगठन महामंत्री वीरेंद्र राणा, नगर निगम के पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, रितु सिंगला, राजेश कुमार, प्रवीन गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।