हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने वैश्य समाज रायपुररानी को 21 लाख रूपए की राशि देने की की घोषणा
-रायपुररानी के गोकुल भवन में वैश्य अग्रवाल पंजीकृत सभा, रायपुररानी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
-विदेशों में खेलो में भाग लेकर नाम रोशन करने वाली नानकी को श्री गुप्ता ने किया सम्मानित
पंचकूला, 9 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन जी के 5145वीं जयंती के अवसर पर रायपुररानी के गोकुल भवन में वैश्य अग्रवाल पंजीकृत सभा, रायपुररानी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर अपने स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रूपए की राशि वैश्य अग्रवाल पंजीकृत सभा, रायपुररानी को और 2 लाख 51 हजार रूपए की राशि महाराजा अग्रसेन स्कूल को देने की घोषणा की।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके उपरांत उन्होंने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। समारोह की अध्यक्षता पंचकूला जिला परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती रितु सिंगला ने की। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन स्कूल के बच्चों ने महाराजा अग्रसेन पर स्वागत गीत गाकर जयंती को रोचक बनाया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला निवासी नानकी को हाल में ही भारत की हाॅकी टीम की वाइस कैप्टन के रूप में इटली में हुई प्रतियेगिता में भाग लेकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने पंचकूला के उद्योगपति सीबी गोयल तथा भाजपा नेता बीबी सिंघल और अन्य अग्रजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महाराजा अग्रसेन जी की जयंती देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूम-धाम से मनाई जा रही है। हमारे लिए यह बड़े गर्व की बात है। उन्होंने महाराजा अग्रसेन जयंती और अश्विन नवरात्रों की भी सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि 5 हजार वर्ष पूर्व महाराजा अग्रसेन जी ने अग्रोहा की स्थापना की थी। अग्रोहा को बसाने के लिए उन्होंने अग्रोहा में काम करने वाले और अपनी रिहायश बनाने वाले किसी भी जाति व समाज के लोगों के लिए सभी अग्रजन बंधुओं को एक ईंट व एक रूपया देने का महाराजा अग्रसेन जी ने संकल्प करवाया था। उनकी यह दूरदर्शी सोच आज भी नजर आ रही है और आज भी हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हर गरीब को मकान व उनके उत्थान के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका उन्हें सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी ने कहा था कि हम केन्द्र से 100 रूपए भेजते हैं और गरीब व जरूरतमंद के पास एक रूपया ही पहुंच पाता है। वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस प्रथा को खत्म करते हुए अब अनेकों कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से भेजे जाने वाली राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में 100 में से 100 रूपए भेजने की व्यवस्था की है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की सोच है कि पंक्ति में खड़े गरीब व जरूरतमंद अंतिम व्यक्ति को भी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले और वह समाज में सम्मानजनक जीवन व्यवतीत करे। ऐसी ही सोच 5 हजार साल पहले महाराजा अग्रसेन जी की थी।
उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में अग्र समाज ने अपनी बुलंदियों का झंडा गाड़ा है। चाहे वैज्ञानिक हो, इंजिनियर हो, आईएएस हो, राजनीति हो सभी क्षेत्रों में अग्रवाल समाज के बच्चों की टाॅपरों मे गिनती हो रही है। देश में अग्रवाल समाज के लोग पुलिस विभाग में उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं और भी अनेकों राजनैतिक पदों पर अग्रवाल समाज से लोग काबिज हैं। अभी पंचकूला के दो अग्रवाल समाज के बच्चे आईएएस में अच्छा रेंक लेकर आए हैं और जो आने वाले समय में उच्च पदों पर आसीन होंगे। उन्होंने कहा कि अग्रजन समाज के लोगों को महाराजा अग्रसेन से ही दान देने व मदद देने की शिक्षा मिली है और आज 90 प्रतिशत धार्मिक स्थलों के विकास में अग्रजन समाज के लोगो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि हिसार अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम भी महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रखा गया है। इसमें भी अग्रजन समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
इस अवसर पर वैश्य अग्रवाल सभा रायपुररानी के चेयरमैन अरूण सिंगला, प्रधान नंदलाल सिंगला, उप प्रधान सचिन गुप्ता, मुख्य संरक्षक श्याम लाल अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, राकेश सिंगला, जयपाल गुप्ता, सभा के संरक्षक अनिल गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, प्रदीप सिंधल, अरूण सिंगला, अनिल सिंगला, सलाहार कपिल अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, सचिव डाॅ0 कमल अग्रवाल, जनित अग्रवाल, संजीव कुमार सिंघल, अंकुर मित्तल, कोषाध्यक्ष विजय गर्ग, कानूनी सलाहकार एडवोकेट सुधीर सिंघल और चंदर सिंघल, सत्यनारायण गुप्ता सहित अग्रवाल समाज के अन्य लोग भी उपस्थित थे।