राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने विभिन्न टेलीकाॅम कंपनिज द्वारा लगाये गये मोबाईल टाॅवर्स व उनके द्वारा बिछाई गई अंडरग्राउंड केबल का विस्तृत ब्यौरा शीघ्र प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

For Detailed News-

पंचकूला, 6 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नगर निगम को निर्देश दिये कि वह पंचकूला में विभिन्न टेलीकाॅम कंपनियों द्वारा लगाये गये मोबाईल टाॅवर्स व उनके द्वारा बिछाई गई अंडरग्राउंड केबल का विस्तृत ब्यौरा उन्हें शीघ्र प्रस्तुत करें। इसके अलावा उन्होंने सेक्टर-7, 9, 11 व 17 की रेहड़ी मार्केटस में वर्षों से किराये का भुगतान कर रहे छोटे विक्रेताओं की सुविधा के लिये स्थाई व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिये।


श्री गुप्ता आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के लिये विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर पंचकूला उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह व नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में पंचकूला में विभिन्न टेलीकाॅम कंपनियों के 292 मोबाईल टाॅवर्स लगे हुये हैं। उन्होंने निगम अधिकारियों को इन मोबाईल टाॅवर्स से प्राप्त होने वाले राजस्व का पूरा ब्यौरा तैयार कर प्रस्तुत करनेे के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया जाये कि मोबाईल कंपनिज द्वारा कितना भुगतान लंबित है। इसी प्रकार उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी यह भी बताये कि क्या विभिन्न मोबाईल कंपनियों द्वारा अंडरग्राउंड पाईप लाईन बिछाने के लिये अग्रिम स्वीकृति ली गई थी या नहीं। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि मोबाईल कंपनियों द्वारा लाईन बिछाने के लिये बनाये गये गढ्ढों को बंद नहीं किया जाता, जिससे लोगों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ता हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके अगामी बैठक में प्रस्तुत करें।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सेक्टर-7, 9, 11 व 17 में ऐसे अनेको छोटे विक्रेता है जो 25-30 वर्षों से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को किराये का भुगतान करते आ रहे है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ऐसे छोटे विक्रेताओं की सुविधा के लिये स्थाई व्यवस्था करें ताकि वे बेहतर ढंग से अपनी आजीविका कमा सके। उन्होंने कहा कि यह स्थाई व्यवस्था नगर निगम द्वारा विभिन्न सेंक्टरों में वेंडिंग जोन की सुविधा से अलग होगी। शहर में आवारा पशुओं की समस्या को दूर करने के लिये उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को एक नंदीशाला स्थापित करने का प्रस्ताव बना कर भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जख्मी व बीमार गायों के इलाज के लिये डाॅग केयर एंड रिहेबिलिटेशन सेंटर सुखदर्शनपुर में एक ब्लाॅक में गायों का अस्पताल शीघ्र शुरू किया जाये।

https://propertyliquid.com


सेक्टर-12ए में नाले के साथ साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की भूमि पर अवैध कब्जे का संज्ञान लेते हुये श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ऐसी भूमि को चिन्हित कर अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाही तुरंत शुरू करें।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह, सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार, डीडीपीओ शंकरलाल गोयल व अनेक विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।