Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद मेजर संदीप सागर की पुण्यतिथि पर देश के महान सपूत को दी श्रद्धांजलि।

For Detailed News-

पंचकूला, 25 जून- आज शहीद मेजर संदीप सागर की 22वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मेजर संदीप सागर चैक सेक्टर-8/17 पर पंहुचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व नमन किया।


शहीद मेजर संदीप सागर को श्रद्धांजलि देने के लिये उनकेे परिवारजनों व रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-8 की तरफ से मेजर संदीप सागर चैक सेक्टर-8/17, पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।


इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता के साथ-साथ शहीद मेजर संदीप सागर की माता श्रीमती रक्षा सागर, बहन व चमनलाल डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-11 की प्रिंसीपल श्रीमती अंजलि मडिया व परिवार के अन्य सदस्यों व रिश्तेदारों ने शहीद मेजर संदीप सागर को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


शहीद मेजर संदीप सागर को श्रद्धांजलि देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि शहीद संदीप सागर पंचकूला के ही नहीं बल्कि देश के महान सपूत है, जिन्होंने आज ही के दिन 1999 में आॅपरेशन विजय के दौरान जम्मू-कश्मीर राजौरी, के नौशेरा सब सेक्टर में दुश्मनों के साथ लौहा लेते हुये अपने प्राण न्यौछावर किये थे। श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे वीर लोग, जो देश के लिये मर मिटते है, वो मरते नहीं बल्कि अमर हो जाते है।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने कहा कि शहीद मेजर संदीप सागर पंचकूला का एक होनहार बच्चा था और उसकी शुरू से ही दिली इच्छा थी कि वह सेना में जाकर देश की सेवा करें। चार वर्षों तक देश की सरहदों पर गर्मी, सर्दी, बरसात की परवाह किये बिना देश की एकता व अखंडता के लिये अपनी सेवायें दी और देश के लिये शहादत दी।  आज वे उन सभी वीर सैनिकों को भी सलाम करते है, जो माईनस 40 डिग्री तापमान में सरहदों पर डटे रहकर हमारी रक्षा कर रहे है ताकि हम चैन की नींद सो सकंे।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, माता मनसा देवी मंडलाध्यक्ष युवराज कौशिक, माता मनसा देवी मंदिर के महामंत्री प्रमोद वत्स, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, पूर्व पार्षद सीबी गोयल, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-8 के प्रधान श्री आर पी मल्होत्रा, शहीद मेजर संदीप सिंह के परिवार से डीएवी काॅलेज चंडीगढ़ के पूर्व प्रिंसीपल श्री सुभाष मड़िया, होम साईस काॅलेज चंडीगढ़ की पूर्व प्रिंसीपल श्रीमती कविता मडिया, उदय मडिया, माधव अरोड़ा, गौरव, सौरभ, सोनू, अलका सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मेजर संदीप सागर को पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि दी।