राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने किया वीटा बूथ का उद्घाटन

पंचकूला, 31 मार्च-             हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज स्वास्तिक विहार सेक्टर-5 मनसा देवी काॅम्पलेक्स में वीटा बूथ का उद्घाटन किया। इस वीटा बूथ के खुलने से सेक्टरवासियों को गुणवत्तापरक दूध व दूध से बने खाद्य पदार्थ किफायती दामों पर उपलब्ध होंगे।

For Detailed News-


स्वास्तिक विहार सेक्टर-5 मनसा देवी काॅम्पलेक्स में स्थित यह वीटा बूथ सप्ताह में सातों दिन खुला रहेगा। ग्राहक सुबह 6 से रात 11 बजे तक अपनी आवश्यकता के अनुसार वीटा उत्पाद खरीद सकेंगे। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने वीटा बूथ का अवलोकन किया और वहां पर उपलब्ध वीटा के खाद्य पदार्थों के बारे में जानकारी प्राप्त की।


उद्घाटन के उपरांत श्री गुप्ता ने कहा कि वीटा हरियाणा का एक अग्रणीय ब्रांड है और वीटा का दूध व दूध से बने अन्य खाद्य पदार्थ जैसे खीर, दही, मक्खन, घी, मीठी व नमकीन लस्सी, पनीर, पिन्नी आदि की मार्केंट में भारी मांग रहती है।


उन्होंने कहा कि वीटा के उत्पादों के प्रति बढ़ती मांग को देखते हुए राज्य में विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में नये वीटा बूथ खोले जा रहे है ताकि लोगों को सस्ते व गुणवत्तापरक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाये जा सके। इसी कड़ी में आज उन्होंने यहां नये वीटा बूथ का उद्घाटन किया है।


श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि वीटा बूथ पर दूध व दूध से बने खाद्य पदार्थों के अलावा फल, सब्जियां व हेफेड उत्पाद की बिक्री भी की जायेगी ताकि लोगों को प्रतिदिन उपयोग में आने वाली खाद्य वस्तुयें एक ही जगह पर उपलब्ध हो सके।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद व एसपी गुप्ता, पार्षद सुरेश वर्मा, जय कोशिक व नरेंद्र लुबाना, सुरेंद्र मनचंदा, राजेंद्र नोनियाल व अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।