हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला विधानसभा के खंड बरवाला में लगभग 20 करोड रुपये की लागत से एक पुल और चार अलग अलग सड़कों का नारियल फोडकर किया शुभारंभ
-श्री गुप्ता ने निर्माण कार्यो में गुणवत्तापूर्वक सामग्री इस्तेमाल करने के दिए निर्देश
-ये सभी कार्य लगभग एक वर्ष में कर लिए जाएंगे पूरे-ज्ञानचंद गुप्ता
-छोटी मोटी सड़कों के मरम्मत के लिए भी 19 करोड रुपये की स्वीकृति
पंचकूला, 19 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला विधानसभा में खंड बरवाला में लगभग 20 करोड रुपये की लागत से एक पुल और मंडी बोर्ड, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर व सिंचाई विभाग द्वारा बनाई जाने वाली चार अलग अलग सड़कों का नारियल फोड कर शुभारंभ किया। श्री गुप्ता ने बताया ये सभी कार्य लगभग एक वर्ष में पूरे कर लिए जाएंगे।
इस अवसर पर सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग अग्रवाल, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के एसडीओ अनिल कुमार, जेई तरूण कुमार, मंडी बोर्ड के एसडीओ हेमंत शर्मा उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने गांव टोका में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि 20 करोड रुपये की लागत से बनने वाली कुछ हैवी लाॅड सड़के सीमेंट से और कंकरीट से व कुछ तारकाॅल से बनाई जाएगी। श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पंचकूला जिले में 6 हजार करोड से अधिक के विकास कार्य करवाए हैं। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी निर्माण कार्यो में गुणवत्तापूर्वक सामग्री इस्तेमाल की जानी चाहिए ताकि ये सड़के लंबे समय तक कार्य कर सके। उन्होंने बताया कि पंचकूला से यमुनानगर एनएच 73 बनने के बाद जिले की तकदीर व तस्वीर बदली है। उन्होंने बताया कि छोटी मोटी सड़को की मरम्मत के लिए 19 करोड रुपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है इन सड़को के रिकारपेटिंग का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। उन्होनंे बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के गांवों व शहरों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में लगभग साढे 9 सालों में 50 नये ट्यूब्वैल लगवाए गए है और कंजौली वाॅटर वक्र्स शाॅप से पंचकूला तक 25 किलोमीटर लंबी पाईप लाईन बिछवाने का काम किया है, जिससे जिले मे ंपानी सप्लाई सुचारू रूप से की जा रही है ।
उन्होंने कहा कि पंचकूला जिले में पहले सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल 100 बैड का हुआ करता था, सुविधाएं भी नाम मात्र की थी परंतु हरियाणा सरकार ने इसे 500 बैड का बनाया और यहां आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाकर लोगों को अच्छा इलाज मुहिया करवाया। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सेक्टर-32 में 800 करोड से बनने वाले मैडिकल काॅलेज का शिलान्यास किया। अब जिले के लोगो ंको इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ जाने की जरूरत नहीं पडेगी, पंचकूला में उन्हें आधुनिक इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन्शा है कि कोई भी गरीब व्यक्ति बिना इलाज के ना रहे। इसके लिए उन्होंने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पांच लाख रुपये निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की हैं और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में चिरायु कार्ड बनाकर गरीब व्यक्ति को निजी व सरकारी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक की निशुल्क सुविधा प्रदान की हैं। हरियाणा सरकार ने पंचकूला में शिक्षा की दृष्टि से भी काफी बड़े बड़े काॅलेजों और संस्थानों का निर्माण करवाया हैं। पंचकूला सेक्टर-26 में पोल्टैक्निकल कम मल्टी स्कील कम इंजीनियरिंग काॅलेज की स्थापना की और नेशनल इंस्टीच्यूट आॅफ फेशन टैक्नोलाॅजी को लाकर पंचकूला ही नहीं राज्य के विद्यार्थियों को भी अपना भविष्य बनाने का सुनहरा मौका दिया है।
श्री गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आयुर्वेदा को अपनाते हुए पंचकूला एमडीसी में आयुष एम्स बनाने का अवसर प्रदान किया। उन्होनंे बताया कि योग से योगा, आज दुनियाभर के 190 देश योग के माध्यम से अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना रहे है। उन्होनंे बताया कि वो दिन दूर नहीं भारत विश्व गुरु बनकर दुनिया का नेतृत्व करेगा। हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बुढापा पेेंशन, विधवा पेंशन, दिव्याग पेंशन आज 3 हजार रुपये प्रतिमाह कर दी है, पिछली सरकारों में ये पेंशन मात्र 750 रुपये थी। उन्होनंे जिला के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही हैं। इस दिन सभी लोग दीवाली उत्सव की तहत अपने घरों में कम से कम 5 दीए जरूर जलाए।
इस अवसर पर शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवी नगर, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, कष्ट निवारण कमेटी के सदस्य व पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, टोका के पूर्व सरंपच पहल सिंह, जिला परिषद के पूर्व सदस्य देसराज पोसवाल, पार्षद सोनिया सूद, सतबीर चैधरी, रत्तेवाली के सरपंच विशाल शर्मा, सदस्य चरणजीत, देवेंद्र शर्मा, कनौली से मीनू राणा, राॅकी राम पूर्व सरपंच रत्तेवाला, बूंगा की सरपंच कविता चैधरी, दयाल सिंह टोका पूर्व चेयरमैन, रोशन, जयपाल आदि अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।